Pages

Saturday, 18 February 2017

General Awareness For Upcoming SBI PO

Q1. ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में फीफा फुटबॉल पुरस्कार 2016 में किसे वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच के रूप में नामित किया गया?

(a) एरिज़ोना कार्डिनल्स

(b) बाल्टीमोर रेवेन्स

(c) अटलांटा फाल्कस्       


(d) क्लाउडियो रानिएरी

(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2. निम्नलिखित में से किसे सह-संस्थापक बिन्नी बंसल के बाद फ्लिपकार्ट के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) कल्याण कृष्णमूर्ति

(b) दिलीप वेंगसरकर

(c) करण बाजवा

(d) एस पद्मनाभन

(e) कुमार शरदिन्दु

Q3. निम्नलिखित देशों में से किसने अपनी पहली सबमरीन-लांच परमाणु सक्षम मिसाइल को हाल ही में लांच किया है?

(a) रूस

(b) जापान

(c) दक्षिण कोरिया            

(d) चीन

(e) पाकिस्तान


Q4. जम्मू-कश्मीर से एक आठ वर्षीय लड़के _____________ ने राष्ट्रीय स्तर पर थाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है; इस कक्षा 2 के छात्र को जिला प्रशासन और नागरिक प्रशासन के साथ ही पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया है.

(a) रामेंद्र झा

(b) रघुबर नितिन

(c) अब्बू अम्माज़

(d) मोहन राव

(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने में केंद्र सरकार की मदद करता है?

(a) वित्तीय अधिनियम

(b) राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम

(c) बैंकिंग कंपनी अधिनियम

(d) (a) और (b) दोनों

(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. कॉल मनी किस से संबंधित है -

(a) मुद्रा बाजार

(b) सरकारी प्रतिभूतियाँ

(c) डाकघर जमा

(d) बैंक जमा

(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. लावणी पारंपरिक गीत और नृत्य का एक संयोजन है, जो विशेष रूप से ढोलक, एक तरह के तबले की ध्वनी पर किया जाता है. संगीत शैली कहाँ लोकप्रिय है?


(a) गुजरात

(b) राजस्थान

(c) मध्य प्रदेश

(d) गोवा

(e) महाराष्ट्र

Q8. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान, एक ऐसा क्षेत्र है जो सख्ती से वन्य जीवन और जैव विविधता के संरक्षण के लिए आरक्षित है, और जहां विकास, वानिकी, अवैध शिकार, शिकार और खेती पर चराई तरह की गतिविधियाँ अनुमति नहीं है. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

(a) बिहार

(b) राजस्थान

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

(e) मध्य प्रदेश

Q9. 74 वां वार्षिक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में आयोजित किया गया था. किस फिल्म ने बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा अवार्ड जीता है?

(a) ला ला लैंड

(b) मूनलाइट

(c) इसाबेल हुपर्ट फॉर एली


(d) जूतोपिया

(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q10. किस क्रिकेट खिलाड़ी को जियोनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में अनुबंधित किया गया है?

(a) विराट कोहली

(b) एम. एस. धोनी

(c) रोहित शर्मा

(d) सुरेश रैना

(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. पोलैंड की नाजी आक्रमण की खबर देने वाले दिग्गज ब्रिटिश युद्ध संवाददाता_____________ का , 105 वर्ष की आयु में हांगकांग में निधन हो गया है.

(a) हुबर्ट ब्रसिएर

(b) क्लेयर होल्लिन्ग्वोर्थ

(c) फिलिप हैमंड

(d) थेरेसा मेय

(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. विश्व बैंक भारत की विकास दर का पिछले 7.6 प्रतिशत के अनुमान से 2016-17 वित्त वर्ष के लिए कमी के साथ कितने प्रतिशत का अनुमान लगाया है?

(a) 7.3 प्रतिशत


(b) 7.5 प्रतिशत

(c) 7.0 प्रतिशत

(d) 7.1 प्रतिशत

(e) 6.8 प्रतिशत

Q13. आरटीजीएस विशेषज्ञ फंड ट्रांसफर सिस्टम है जिसमें एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा या प्रतिभूतियों का हस्तांतरण किया जाता है. RTGS का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Real Time Gross Settlement

(b) Real Time Gross Statement

(c) Real Time Gross Service

(d) Real Time Gross System

(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q14. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत को देश भर में आतंकवाद निरोधक दिवस के रूप में कब मनाया जाता है?

(a) मई 1

(b) मई 11

(c) मई 21


(d) मई 31

(e) मई 16

Q15.  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में, केंद्र सरकार की 50% पूंजी और प्रायोजित बैंक की 35% पूंजी होती है. शेष 15% पूंजी किसकी होती है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) नाबार्ड

(c) सिडबी

(d) राज्य सरकार

(e) एलआईसी

उत्तर  

  1. Ans.(d)



  1. Ans.(a)



  1. Ans.(e)



  1. Ans.(c)



  1. Ans.(b)



  1. Ans.(a)



  1. Ans.(e)



  1. Ans.(b)



  1. Ans.(b)



  1. Ans.(a)



  1. Ans.(b)



  1. Ans.(c)



  1. Ans.(a)



  1. Ans.(c)



  1. Ans.(d)


No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...