Pages

Saturday, 18 February 2017

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams

Q1. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे ज्यादा वन क्षेत्र है?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मिजोरम
(e) उत्तराखंड

Q2. भारतीय स्टेट बैंक की पहली चलित एटीएम मशीन_________________ में शुरू की गयी थी?
(a) कन्नूर
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) कोच्चि
(d) इडुक्की
(e) कासरगोड

Q3. दास व्यापार के स्मरण और इसके उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 31 जुलाई
(b) 10 दिसंबर
(c) 5 जून
(d) 23 अगस्त
(e) 3 मई

Q4. जैन साधु गोमतेश्वर की भारत की सबसे ऊंची पत्थर की मूर्ति कहाँ पर स्थित है?
(a) मैसूर, कर्नाटक
(b) नई दिल्ली
(c) माण्डू
(d) श्रवणबेलागोला, कर्नाटक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. क्यूबा कम्युनिस्ट शासन के अधीन एक बड़ा कैरेबियन द्वीप राष्ट्र है, जो अपने सफेद रेत वाले समुद्री तटों, रोलिंग पहाड़ों, सिगार और रम के लिए जाना जाता है. क्यूबा की राजधानी है?
(a) यारेन
(b) पोर्ट लुई
(c) साना
(d) हवाना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं नहीं

Q6. दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु बिजली उत्पादक देश कौन सा  है?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) चीन
(e) यूक्रेन

Q7. उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज कौन से है ...?
(a) तांबा और ग्रेफाइट
(b) चूना पत्थर और डोलोमाइट
(c) रॉक फॉस्फेट और डोलोमाइट
(d) दोनों (a) और (c)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ स्थित है ...?
(a) पुणे
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
(e) कोलकाता

Q9. मेलघाट टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है ...?
(a) उड़ीसा
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात

Q10. लक्षद्वीप द्वीप में बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ...?
(a) तमिल
(b) तेलुगू
(c) मलयालम
(d) कन्नड़
(e) उड़िया

Q11। वास्को-डा-गामा का मकबरे कहाँ स्थित है ...?
(a) चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
(b) कोयम्बटूर (तमिलनाडु)
(c) कोच्चि (केरल)
(d) दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
(e) नई दिल्ली

Q12. तमिलनाडु में स्थित वेदंथंगल पक्षी अभयारण्य किसका अभयारण्य है ..?
(a) जंगली गधा, भेड़िया, नीलगाय, चिंकारा
(b) तेंदुआ, चीतल, आलस भालू, भेड़िया
(c) महत्वपूर्ण पक्षी अभयारण्य
(d) हाथी, हिरण, जंगली सूअर, मगरमच्छ, क्रेन्गेटिक डॉल्फिन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. सार्क का स्थायी सचिवालय कहाँ स्थित है?
(a) काठमांडू
(b) इस्लामाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) कोलंबो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. भारत में किस पुस्तकालय में, पढ़ने और जानकारी सामग्री की 190 करोड़ से अधिक मात्रा का संग्रह है, और यह भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय है?
(a) नेशनल बुक ट्रस्ट
(b) नेशनल रीडिंग और एजुकेशन सेंटर
(c) राष्ट्रीय शैक्षिक संसाधन केन्द्र
(d) राष्ट्रीय पुस्तकालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. यहूदी धर्म के लिए प्राथना का स्थान कौन सा है?
(a) गिरिजाघर
(b) आराधनालय
(c) मठ
(d) मंदिर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर 

1 . Ans. (d)

  1. Ans. (c)

  2. Ans.(d)

  3. Ans.(d)

  4. Ans.(d)

  5. Ans.(c)

  6. Ans(b)

  7. Ans(d)

  8. Ans(e)

  9. Ans(c)

  10. Ans(c)

  11. Ans(c)

  12. Ans(a)

  13. Ans(d)

  14. Ans(b)

No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...