Pages

Friday, 3 February 2017

एक शब्द के अनेक शब्द

एक शब्द के अनेक शब्द



















































































































































































































































































































































































































































































































































































वाक्यएक शब्द
आगे-आगे चलने वालाअग्रसर
आगे-आगे सोचने वालाअग्रसोची
बहुत दूर तक देखने वालादूरदर्शी
कंठ तक डूबा हुआआकंठनिमग्न
सिर से पैर तकआपादमस्तक
हिमालय से सेतुबन्ध (रामेश्वरम्) तकआसेतुहिमाचल
इतना ही पर्याप्त है।इत्यलम्
जिससे ईष्र्या की गयी होईषित
ईष्र्या के योग्यईष्र्य
उद्देश्य पूर्ति  के लिए प्रयत्नशीलईहार्थी
जिस पर उपकार किया गया होउपकृत
उत्तेजित कर देने वालाउत्तेजक
स्मृति-स्वरूप दी जाने वाली भंेटउपायन
उदाहरण के रूप में रखा हुआउदाहृत
जिसका चरित्र उदार हैउदाचरित
जिसका स्वाद कसैला होकषाद
मुनियों द्वारा पहनी जाने वाली लंगोटकौपीन
अलग-अलग कोटियों में डालने की क्रियाकोटिकरण
विवाह के पूर्व की अवस्थाकौमार्यावस्था
जो पुरूषत्व -विहीन होक्लीव
कड़वी बातंे बोलने वालाकटुभाषी
कष्ट देने वालाकष्टप्रद
काम करने वालासक्रिय, कर्मशील
एकता की भावनाऐक्य
कण्टकों से घिरा हुआकण्टकाकीर्ण
थोड़ा साकिंचत्
बहुत अधिक दान देने वालाओढरदानी
बड़े वंश मंे उत्पन्नउच्चकुलोद्रभव
जो राग भोग मंे मस्त रहेकामी
जो कुशल की अभिलाषा करता होकुशलाभिलाषी
अधिक खर्च करने वालाखर्चीला
आकाश में उड़ने वालाखेचर
खाने योग्यखाद्य
खोज करने वालाखोजी
दुर देखने का यंत्रदुरबीन
अपना ही स्वार्थ देखने वालाखुदगर्ज, स्वार्थी
जो खण्ड-खण्ड हो चुका होखण्डित
गाय की पूँछ की तरहगोपुच्छवत्
जो गलत रास्ते पर चल रहा होगुमराह
जिसकी आँखे बड़ी तेज होगिद्ध दृष्टि
जो ईश्वर में विश्वास रखता होआस्तिक
जो ईश्वर में विश्वास नहीं रखता होनास्तिक
गर्मी की छुट्टियाँग्रीष्मावकाश
समुद्र में गोता लगाने वालागेाताखोर
अतिथि सत्कार की भावनाअतिथ्य
जिसकी आलोचना की जा चुकी होअलोचित
जिसकी आलोचना की जायेआलोच्य
जो नहीं जानता होअनजान
जो परिचित नहीं हैअपरिचित
जो स्थिर नहीं हैअस्थिर
जिसके शरीर पर मांस है ही नहीं, केवल हड्डी की बच गयी हैअस्थिशेष, कंकाल
जो पूरा नहीं हुआअपूर्ण अधूरा
जिसके हाथ में अधिकार हैअधिकारी
जिसका अपमान हो चुका होअपमानित
जिसका आदर नहीं हआअनादृत
जिसको आश्वासन दिया जा चुका है।आश्वरत
रूपये पैसे से सम्बन्धितआर्थिक
अत्याचार करने वालाआततायी
जिसकी इच्छा की जायेइच्छित
किसी वस्तु से परेइतर
इतिहास जानने वालाइतिहासज्ञ
जिसने इन्द्रियों को जीत लिया होजितेन्द्रीय
इन्द्रियांे से परेइन्द्रियतीत
जो प्रकाशित नहीं हुआअप्रकाशित
हिसाब किताब की जांच करनाअंकेक्षण
जिसको पर किया जा चुका है।अतिक्रंात
जिसको जीता नहीं सकताअजेय
जो तृप्त नहीं हुआअतृप्त
जो किसी सभा या संस्था का प्रधान होअध्यक्ष
जिसकी निन्दा की जाती होगर्हित
परिवार के प्रति उचित कर्तव्य का भावगार्हस्थ
ग्राम सम्बन्धीग्रामीण
गाँवों में गाये जाने वाला गीतलोकगीत, ग्रामगीत
खरीदने वालागा्रहक
गायों के रहने की जगहगोशाला
गणित जानने वालागणितज्ञ
गेरूये रंग कागैरिक
घर से सम्बन्धितघरेलू
घूमने वाला व्यक्तिघुमक्कड़
घूमति हुई वस्तुघूर्णित
सूघंने की विशेष  शक्तिघ्रांण शक्ति
जिससे घृणा की जायेघृणित
जो डिग नहीं सकताअडिग
जिसकी था लगाना कठिन होअथाह
जिसकी तुलना नहीं की जा सकती होअतुलनीय
हा नां का निर्णय नहीं हो पानाअसमंजस
जिसका निर्णय नहीं हुआ हैअनिर्णित
जो गाया नहीं गया होअगीत
बैचेनी का भावअकुलाहट
जो चाहा नहीं गया होअनचाहा
जो बातें कही नहीं गयी होंअनकही
जो सहा नहीं जा सकेअसह्य
जो गिना नहीं जा सकेअनगिनत
जिसका पार नहीं पाया जा सकेआपार
किसी आधार पर टिका हुआअवलम्बित
नीचे की ओर जिसका मुँह हैअधोमुख
लालन पालन देखभाल करने वालाअभिभावक
बहुत अधिकअतिशय
जो पहले कभी सुना नहीं गयाअश्रुत पूर्व
जिसका जन्म नहीं हुआअजन्मा अजात
जिसको नहीं खाना चाहिएअखाद्य
जिसका शत्रु उत्पन्न नहीं हुआ हांेअजातशत्रु
ग्वालों का निवास स्थानघोष
जिसकी चर्चा होचर्चित
चलने वाली चीचचलायनान
चित्र बनाने वाली स्त्रीचित्रकत्र्री
चित्र खींचनाचित्रण
चलता-पुर्जा आदमीचालू
बीडी सिगरेट आदि पीनाधूम्रपान
धारण करने वालीधारयित्री
असली का उल्टानकली
जो नकल करता हैनकलची
नगर में रहने वालानागरिक
नरक सम्बन्धीनरकीय
नमस्कार के योग्यनमस्य
जो किसी से नहीं डरतानिर्भीक
रात में चलने वाला राक्षसनिशाचर
जो तुरन्त उत्पन्न हुआ होनवजात
तैरने की कलातैराक
तप करने वालातपस्वी
जो सब कुछ छोड़ देत्यागी
हाथ की सिलाईतुरपायी
तीर चलाने वालातीरन्दाज
जो दूसरों को रूपया-पैसा देता होदान, दाता
दो पैरों वाला जानवरद्विपद
जिसको दबाना कठिन होदुर्दश्य
तत्च जानने वालातत्वज्ञ
जिसमें कोई सार न होथोथा, निस्सार
जिसकी उपमा न होनिरूपम
आकाश में चलने वालानभचर
जो निर्देश देता होनिर्देशक
देवताओं से सम्बद्धदैविक
जो पचा देपाचक
जिसका रौंदा गया होदलित
जिसका दो बार जन्म होद्विज
जो आगे-आगे चलेनेता
जो देने योग्य होदेय
जो जल्दी-जल्दी चलता होद्रुतगामी
मस्ती से भरा हुआमस्त

No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...