Pages

Sunday, 5 February 2017

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं से आए प्रश्न एवं उत्तर

(विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे - बी0एड0, लोअर सबार्डिनेट परीक्षा, सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा, ऑडीटर परीक्षा, डिप्टी जेलर, असिस्टेंट ग्रेड, ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर, सी0 बी0 आई0 आदि से आए प्रश्न एवं उत्तर)


।. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में रेखांकित पद की वर्तनी के चार विकल्प दिये गए हैं, सही विकल्प चुनकर लिखेंः



  1. बिहारी का वागवैदग्धय उनकी कविता की अन्यतम विशेषता है।


(A) वाकवैदग्य (B) वाग्वैदग्ध्य

(C) वागवैदग्ध्य (D) वागविदग्ध

  1. महेश को अपने कार्य के लिए परयाप्त धन मिल गया है।


(A) परियाप्त (B) परयाप्त

(C) प्रयाप्त (D) पर्याप्त

  1. नाटक को दृशय काव्य माना जाता है।


(A) द्रश्य (B) दृष्य

(C) दृश्य (D) दृशय

  1. सुभद्रा कुमारी चौहान देशप्रेेम की भावना को व्यक्त करनेवाली कवित्री है।


(A) कवियत्री (B) कवित्री

(C) कवियत्री (D) कवयित्री

  1. कहानी में ओत्सुक्य की प्रधानता उसे लोक प्रिय बनाने में सहायक होती है।


(A) औत्सुक्य (B) औतसुक्य

(C) ओत्सुक्य (D) ओतसुक्य

  1. जो इन्द्रियांे को वश मंे कर लेता है, उसे जितिन्द्रिय कहते हैं।


(A) जितेन्द्रिय (B) जितिन्द्रिय

(C) जितेन्द्रीय (D) जितिन्द्रय

  1. साँयकाल पक्षी नीड़ांे की ओर लौट रहे थे।


(A) सायंकाल (B) सान्यकाल

(C) सांयकाल (D) सायँकाल

  1. आपके आर्शीवाद की कामना है।


(A) आशीवार्द (B) आशीर्वाद

(C) आर्शिवाद (D) आर्शीवाद

  1. अतिशयोकति और अत्युक्ति में भी अन्तर है।


(A) अतिश्योक्ति (B) अतिशयोक्ति

(C) अतीश्योक्ति (D) अतिशयोक्ती

  1. वही जीवन कृतकृतय है, जो मातृभूमि के काम आता है।


(A) क्रतक्रत्य (B) कृत्कृतय

(C) कृत्कृत्य (D) कृतकृत्य

  1. सूरदास ने भक्ति रस से आप्लाबित उच्च कोटि की रचना की है।


(A) आप्लावित (B) आपलावीत

(C) अप्लावित (D) अपलावीत

  1. यह रास्ता द्रुगम है, सावधानी से चलें।


(A) दुग्रम (B) दुरगम

(C) दुर्गम (D) र्दुगम

  1. प्रेमचन्द का साहित्य राष्ट्रीय चेतना का पूंजिभूत ज्योतिस्तूप है।


(A) पूंजीभूत (B) पुंजीभूत

(C) पुंजिभूत (D) पूंजीभुत

  1. इस संस्था में लगभग एक सहस छात्र विद्या प्राप्त करते है।


(A) सहस्त्र (B) स्हस्त्र

(C) सहस्त्र (D) सहसत्र

  1. कवि के हृदय में जो भाव स्वतः उछवासित होते हैं, वे ही गीत का रूप धारण कर लेते हैं।


(A) उछवसित (B) उच्छविसत

(C) उच्छवसित (D) उछवासित

  1. दीर्घ गुण और वृद्धि संधि को पृश्लिष्ट संधि करते हैं।


(A) पृश्लिष्ट (B) प्रश्लिष्ट

(C) प्रशलिष्ट (D) प्रश्लिष्ठ

  1. प्रातः भ्रमण से शरीर निरोग रहता है।


(A) निर्रोग (B) निरोग्य

(C) निरोज्ञ (D) नीरोग

  1. प्रकृति का सानिध्य प्राप्त करने के लिए यायावर बनना पड़ता है।


(A) सनिध्य (B) सान्निध्य

(C) संनिध्य (D) सान्निध्य

  1. माँ शिशु को देखकर आनंदित हो गई।


(A) आनन्दीत (B) आन्नदित

(C) आनन्दित (D) अनन्दित

  1. भ्रष्ट आचरण करने वाले के लिए स्थानांतर्ण की सजा अपर्याप्त है।


(A) स्थानांतरण (B) स्थानांतरण

(C) स्थानांतर्ण (D) स्थानंतरण

  1. संकृर्मण के दौर से गुजरना हर संस्कृति की नियति है।


(A) संकृमण (B) संक्रमण

(C) सक्रमण (D) संकर्मण

  1. अतिशत स्वछन्दता व्यक्ति को सर्वप्रिय नहीं बनाती।


(A) स्वछन्दता (B) स्वच्छन्दता

(C) स्वचछन्ता (D) सवछन्दता

  1. सौम्यता ही नारी का सच्चा श्रृंगार है।


(A) शिरंगार (B) श्रृंगार

(C) सिंगार (D) श्रृं्गार

24.अपने निभ्रांत चिन्तन के कारण ही शुक्ल जी इतने श्रेष्ठ निबंध लिख पाए।

(A) निर्भ्रांत (B) र्निभ्रांत

(C) न्रिभ्रांत (D) निरभ्रांत

  1. आचार्यों ने आनन्द को आल्हाद की और कहीं निवृति की संज्ञा दी है।


(A) आलहाद (B) आल्हाद

(C) आल्हद (D) आह्लाद

  1. ‘गोदान’ प्रेमचन्द की ओपन्यासिक कृति है।


(A) औपन्यासिक (B) उपन्नयासिक

(C) उपन्यासिक (D) इनमंे से कोई नहीं

  1. भाईयांे में परस्पर सौर्हाद्र होना चाहिए।


(A) सौहाद्र (B) सौहार्द

(C) सौर्हाद (D) सौहार्द्र

  1. वह स्वयं को इस पद के लिए अनाधिकारी मानता है।


(A) अनाधिकारी (B) अनधिकारि

(C) अनाधीकारी (D) अनाधिकारी

  1. ईश्वरचन्द्र विद्यासागर निराभिमान विद्वान् थे।


(A) निर्भिमान (B) निराभिमान

(C) निरभिमान (D) तीनों

  1. पुस्तक के प्राककथन में लेखक ने विषय की विस्तृत जानकारी दी है!


(A) प्राग्कथन (B) प्राक्कथन

(C) प्राकथन (D) प्राककंथन

  1. आपका वह व्यवहार अत्यन्त गृहणीय है।


(A) गृहणिय (B) गृहणीय

(C) गर्हणीय (D) गर्हणिय

  1. भारत की मंत्रिपरीषद् में कुल 47 मंत्री हैं।


(A) मंत्रिपरीषद (B) मंत्रिपरिषद्

(C) मंत्रीपरिषद् (D) मंत्रीपरिषद्

  1. भागीरथी की शीतल उज्वल जलधारा में नौका-विहार का आनंद अद्भुत है।


(A) उजज्वल (B) उज्जवल

(C) उज्ज्वल (D) ऊज्वल

  1. तेनालीराम अपनी प्रतयुत्पन्नति के कारण सबकी प्रशंसा के पात्र बने।


(A) प्रत्युत्पन्नमती (B) प्रत्युत्पन्नमती
(C) प्रत्युत्पन्नमति (D) इनमें से कोई नहीं

  1. रसखान प्रभृती कवि हिन्दी साहित्य मंे कम ही हैं।


(A) प्रभृति (B) प्रभ्रती

(C) पृभ्रति (D) प्रभती

  1. युद्धक्षेत्र में अपने ही संबंधियांे को प्रतिद्वंद्वियांे के रूप में देखकर अर्जुन किंकर्तव्यवीमूढ़ हो गया।


(A) किंकर्तव्यविमूढ़ (B) किम्कर्त्तव्यविमूढ़

(C) किंकृतव्यविमूढ़ (D) उक्त तीनांे

  1. विष्वस्त सूत्रांे से प्राप्त जानकारी के आधार परत्र पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया।


(A) विशस्त (B) विश्वस्त

(C) विश्वस्थ (D) विश्वष्त

  1. यह वाक् शब्द ब्रह्मा के रूप मंे सहसत्राक्षरा है।


(A) सहस्त्राक्षरा (B) सहस्राक्षरा

(C) सहस्त्रक्षरा (D) इनमंे से कोई नहीं

  1. वैवाहारिक रूप से आपकी बात ठीक हो सकती है।


(A) वैवाहारिक (B) व्यवहारिक

(C) व्यावहारिक (D) व्यवाहारिक

  1. सर्वत्र चन्द्र ज्योत्साना छिटकी हुई थी।


(A) ज्योतस्ना (B) ज्योतसना

(C) ज्योतिस्ना (D) ज्योत्स्ना

  1. इतना कहकर ब्रह्मा अन्तर्द्धान हो गए।


(A) अन्तर्धान (B) अन्तरधान

(C) अन्त्रधान (D) अन्तर्ध्यान

  1. रात्रि-भोज से पूर्व दोनांे देशांे के विदेश-मंत्रियांे में आनोपचारिक वार्ता होती रही है।


(A) अनौपचारिक (B) अनौपाचारीक

(C) आनौपचारिक (D) इनमें से कोई नहीं

  1. अध्यात्मिक चेतना के विकास के लिए उपनिषदांे का अध्ययन अत्यन्त उपयोगी है।


(A) अध्यातमिक (B) आध्यात्मिक

(C) आध्यात्मीक (D) इनमें से कोई नहीं

  1. ग्रीष्मकाल में प्रायः बच्चों की आखें आ जाती हैं।


(A) आँखे (B) आँखैं

(C) आँखें (D) आंखे

No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...