Pages

Friday, 3 February 2017

मुहावरे

मुहावरे



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































अंगूठा चुरानाखुशामद करना
अंगारों पर लोटनादुःख सहना
हाथ मांजनापश्चाताप करना
हाथ ऊँचा होनादान आदि में उदारता का भाव होनाा।
हथेली पर सरसोंआश्चर्यजनक काम करना।
हाथ पाँव फूलनाघबरा जाना
हजामत बनानामूर्ख बनाकर ठगना
हथियार डाल देनाहार मान लेना
हाल पतला होनाआर्थिक स्थिति खराब होना।
हाथ के तोते उड़नाहाथ से मौका निकल जाना
हुक्का भरनासेवा करना
सुर्खाब का पर लगनाविशिष्ट होना
सिहावलोकन करनाआगे बढ़ते हुए पीछे की बातों पर ध्यान देना
सिर पड़नाअपी, इच्छापूति के लिए अध्यधिक आग्रह करना।
सिर पर कफन बाँधनाकरने को तत्पर रहना।
सिर हथेली पर रखनामरेन के लिए तैयार होना
सिर से तिनका उतारनाजरा सा उपकार करना।
सीधे मुँह बात न करनाघमण्ड करना
सिर ऊँचा होनासम्मान मंे वृद्धि होना
भीष्म प्रतिज्ञादृढ प्रतिज्ञा
समुद्र मन्थन करनाकठोर परिश्रम करना।
सोते शेर को जगानाशक्तिशाली व्यक्ति से अकारण शामना करना।
सोने पे सुहागाअच्छे पर अच्छा
सूरत नजर आनाबहुत दिनांे बाद दिखाई देना
सींग काटकर बछड़ों में मिलनावास्तविकता छिपाकर कार्य करना
सुबह शाम करनाटाल मटोल करना
साढ़े साती लगनाविपत्ति का समय आना
श्री गणेश करनाआरम्भ करना
श्वासनिद्राअजग निद्रा
शेर के दाँत गिननासाहस का कार्य करना
शीेशे में उतारनावश में करना
शैतान की आँतबहुत लम्ब्ी वस्तु
विहंगम दृष्टिसम्यक दृष्टि
लंगोटी में फांग खेलनादरिद्रता मंे आनन्द मानना
लाल पीला होनाक्रोध करना
लकीर का फकीर होनापुराने रीति रिवाजांे में जकड़ा होना
लोहे के चने चबानाकठिन परिश्रम करना
रंगा सिंयार होनार्धूत होना
रंग जानापूरी तरह प्रभावित होना।
रास्ते पर चलनाकुमार्ग को त्याग कर सही मार्ग पर चलना।
रक्त फड़कनाउत्साह भर जाना
रीढ़ टूटनानिराश हो जाना।
मुँह से दूध टपकनानासम होना।
मक्खी की तरह निकाल देनाकिसी को किसी काम से उपेक्षापूर्वक अलग कर देना।
माथा ठोंक लेनाबदकिस्मती के कारण दुःखी।
मुँह से लाल उगलनामूल्यवान बात कहना
माथा ठनकनाअनिष्ट की आशंका होना
मखमली जूते मारनामीठी बातों से लज्जित करना
मिट्टी का माधोंनिपट मूर्ख
मक्खी पर मक्खी मारनाज्यों की त्यों नकल करना
मुँह का निवालाआसान कार्य
अंधे की लकड़ीएकमात्र सहारा
अंग अंग फूले न समानाआनन्द विभारे होना
अरण्य चन्द्रिकानिष्प्रयोजन पदार्थ
अपना रंग जमानाप्रभावित करना
अंगार उगलनाकठोर वचन कहना
अन्तर पट खुलनाज्ञान प्राप्त होना
अंगूठाा दिखानादेने से इंकार करना
अंगार बरसानाकड़ी धूप होना
अंतर के पट खोलनाविवेक से काम लेना
अंग छूनाकसम खाना
अंडे की शहजादीअनुभवहीन व्यक्ति
अन्न को कन्न करनाबनी बाँते को बिगाड़ना
अंधों में काना राजाअज्ञानिय में अब ज्ञान रखने वाला व्यक्ति
अखाडे़ में आनामुकाबले में खड़ा होना
अगर मगर करनाबहाने बनाना
अपने पैर कुल्हाड़ी मारनास्वंय अपने को हानि पहुँचना
अंग अंग ढ़ीला होनाआर्थिक स्थिति कमजोर होना
अक्ल पर पत्थर पड़नाबुद्धि भ्रष्ट होना
अंक भरनास्नेह करना
अरण्य रोदननिष्फल निवेदन करना
अग्नि परीक्षा देनाकठिन परिस्थिति में पड़ना
अक्ल का दुश्मनमहामूर्ख
अक्ल के पीछे लट्ठ लिये फिरनामूर्खतापूर्ण कार्य करना
अंधे के आगे रोनानिर्दयी से दया की याचना करना।
अंधेरे का दीपकइकलौता पुत्र
अंगार सिर पर धर लेनाकठिन विपत्ति सहना
अंधेर नगरीअन्याय की जगह
आगा-पीछा करनाहिचकना
आंधी के आमसस्ती वस्तु
आठ आठ आँसू रोनाबुरी तरह पछताना
आग में घी डालनाकिसी के क्रोध को भड़कना
आनन फानन मेंतुरन्त
आसमान पर बढ़नाअत्यधिक प्रशंसा करना
आंँखे सेकनासुन्दर वस्तु को देखकर तृप्त होना
आसन डोलनाक्षुदा या अस्थिर होना
आँखे बिछानाप्रतीक्षा करना
आंख लगनानींद आना
आँख में धूल झांेकनाधोखा देना
आँख का नीर ढल जानानिर्लज्ज हो जाना
आँख खुलनाहोश में आना
आँख की किरकिरी होनाअप्रिय लगना
आँखों से गिरनालज्जित होना
आँखों पर चर्बी छानाअभिमान करना
आड़े समय पर काम आनामुसीबत में सहायक होना
आकाश से बातंे करनाबहुत ऊँचा होना
आटे -दाल का भाव मालूम होनाअसलियत का पता  चलना
ईमान बेचनाअपने कर्तव्य से हट जाना
ईद का चाँद होनाबहुत दिनों बाद दिखाई देना
ईट से ईट बजानामुकाबला करना
उलट फेर करनापरिवर्तन होना
उठ जानामर जाना
उल्लू, बोलनाउजाड़ होना
उल्टी गंगा बहानापरम्पराओं के विपरीत कार्य करना
उगल देनासच बोलना
उड़न छू होनासंकट देखकर भागना
ऊँट के गले में बिल्लीसर्वथा बेमेल साथ
एक आँख से देखनासमान व्यवहार करना
औंधी खोपड़ीमूर्ख होना
आँखों पर पलकों का चैड़ा न होनाअपनों का भार न मालूम होना
उल्टे बांस बरेली काविपरीत कार्य करना।
कैर बैर का संग होनाविरूद्ध स्वभाव का एक साथ होना
काम काज में कोरा होनाकाम न जानना
कल पड़नाराहत महसूस होना
कांटा बोनाहानि पहुँचाना
काठें का उल्लूमूर्ख
कूपमंडूक होनाअत्यंत सीमित ज्ञान होना
कान कतरनाधोखा देना/चकमा देना
कान भरनागुपचुप निन्दा करना
काला नांगअत्यधिक खतरनाक
काम निकालनाप्रयोजन सिद्ध होना
कच्चे घड़े पानी भरनाठीक ढंग से कार्य न करना
कुर्सी तोड़नामेहनत न करना
कलम तोड़नाबहुत सुन्दर लिखना
कान खड़े होनासचेत होना
कच्ची गोटी खेलनाअनुभव रहित होना
कमर टूटनाआर्थिक स्थिति ठीक न होना
कमर सीधी करनाथकावट दूर करना
कान का कच्चाकिसी की निन्दा सुनकर उस पर शीघ्र विश्वास करने वाला
कान फूंकनादीक्षित करना
काठरी का यारछिपा हुआ प्रेमी
कान काटनाअपेक्षाकृत अच्छा कार्य करना
कान पकड़नाभूल स्वीकार करना
कागज काला करनाबेकार की बातें लिखना
किनारा लगनाअलग से जाना
कलेजा मुँह को आनाघबरा जाना
किस्मत ठांेकनापश्चाताप करना
कौड़ी का होनाधन सम्पत्ति एवं मान प्रतिष्ठा रहित होना
कुए में भांग पड़नासबकी अक्ल मारी जाना
कटे पर नमक छिड़कनादुःखी को और अधिक दुःखी करना
कौड़ी को न पूँछनानिकम्मा समझना
कंधा लगानासहारा देना
कमर कसनादृढ़ निश्चय करना
कान भरनाचुगली करना
कन्नी काटनाबचकर निकलना
काठहोना निश्चेट होना
खुले आम खुले खजानेसबके सामने प्रकट होना
खोपड़ी खानाव्यर्थ बातें करके परेशान करना
खाक छाननाव्यर्थ प्रयत्न करना
लड़ाई में पड़नाझमेले में पड़ना
खेते रहनायुद्ध में माना जाना
खून खौलनाक्रोध से लाल पीला होना
गूलर का फल होनाकभी भी दिखाई न देना
गर्दन न उठनोंअधीन होना।
गच्चा खानाकिसी के फेर में पड़़कर धोखा खाना
गुड खाये सो कान विंधाएलोभ में आकर विपत्ति मार लेना
मागर में सागर होनाथोडे शब्द में अधिक कहना
गोवर गणेशनिरा मूर्ख
गाजर मूली समझनानिर्बल समझना
गाल बजानाडींग हांकना
गोली मारनाअपक्षापूर्वक त्याग करना
गज भर की छाती होनागर्व करना
गत बनानादुर्दशा करना
घाट घाट का पानी पीनाबहुत अनुभवी होना
घास खानाघोर मूर्खता का परिचय देना
घुटा हुआअत्यंत चालक
घर पर गंगा आनाबिना श्रम के कार्य सिद्ध होना
घुटने टेकनाहार मानना
घास खोदनाव्यर्थ समय नष्ट करना
घोंडे बेचकर सोनागहरी नींद सोना
घोडे.े पर चढ़कर आनालौटने की जल्दी मचाना
घर बसानाविवाह करना
डांेडी पीटनासबसे कहना
चादर के बाहर पैर पसारनाक्षमता से अधिक व्यय करना
चुटकी लेनाहँसी उड़ाना
चुल्लू भर पानी में डूबनाबहुत अधिक लज्जित होना
चोरी और सीना जोरीअपराध करके अकड़ना
चुपड़ी और दो दोसभी और से लोभ
चाँदी की ऐनक लगनाकिसी न किसी प्रकार प्रतिष्ठा बनाये रखना
चिरांग से चिरांग जलानाएक दूसरे का काम करना
चोर के कान पड़नाबात फैलना
चेहरे पर हवाईयां उड़नाघबरा जाना
छाती पर मूंग दलनापास रहकर दुःख देना
छक्का पंजा भूल जानादांव पेंज न सूझना
छाती ठांेकनाविश्वास दिलाना
छाती भर का पत्थरअसहनीय दुःख
छठी का दूध याद आनाकठिनाई का अनुभव होना
छक्के छुड़ानाहराना
छाती से लगाकर रखनाकिसी वस्तु से अत्यधिक लगाव रखना
छाती पर पैर रखनाचुपचाप दुःख सहना
जौहर खुलनाभेद का पता लगना
जूती चाटनाचापलूसी करना
जमीन पर पेर न पड़नाअभिमानी होना
जी चुरानाकिसी काम से भागना
पलक बिछानास्वागत के लिए उत्सुक होना
प्रण लेनाकिसी कार्य को करने के लिए प्रतिज्ञा करना
पगडी रखनादया की भीख मांगना
पासंग भी न होनातुलना में बहुत कम होना
पौ फटनाप्रातः काल होना
पसीने पसीने होनाबिल्कुल लज्जित होना
पेट में दाढ़ी होनाछोटी उम्र में बुद्धिमान होना
पौ बाहर होनालाभ ही लाभ
प्राण पखेरू उड़नामर जाना
पानी उतर जानाशर्म न रहना
पत्थर पर दूब जमानाअसम्भव काम करना
पानी से पहले मौजा उतारनाकिसी कार्य को आरंभ करने के पूर्व ही डर जाना।
पलक पाॅवड़े बिछानाअत्यंत आदर से स्वागत करना
पानी पीटनाव्यर्थ का कार्य करना
पानी पीकर कोसनाहर घड़ी किसी को आमंगल चाहना
पानी पीकर घर पूछनाकाम निकलने के बाद सोचना
पाँचों उँगलियां घी में होनासभी तरह से सुख ही सुख
बीड़ा उठानादृढ़ निश्चय करना।
बालू का भीतशीघ्र नष्ट हो जाने वाली वस्तु
झूठे की कब्र तक हो आनाझूठे का झूठ साबित करके उसे लज्जित करना
टिप्पस लगानासिफारिश करवाना
टस से मस न होनाअनुनय विनय से न पसीजना
टांग अड़ानाअवरोध पैदा करना
टोपी उछालनाअपमानित करना
टूट पड़नाभारी संख्या में पहुँचना
टाट उलटनादिवाला निकालना
टपक पड़नाअकस्मात आ जाना
ठकुर सुहाती करनाहां में हां मिलाना
ठिकाने लगानाबिल्कुल समाप्त कर देना
ठन ठन गोपालकंगाल
ढपोर शंखबेवकूफ
बाँसांे उछलनाप्रसन्न होना
बाल की खाल निकालनाअधिक तर्क वितर्क करना
बाँए हाथ का खेलबहुत आसान
बोल जानादिवालिया हो जाना
बट्टा लगानाकलंक लगाना
बछिया का ताऊमूर्ख
बगुल भगत होनाठग होना
बाल बाँका न होनासाफ बच निकलना
ढेर करनामार डालना
तबीयत भर लेनापूरी तसल्ली कर लेना
तिनके का ओट पहाड़अल्प साधन से अधिक काम हो जाना
खीर बाँटनाबड़ा कार्य करना
तोते की तरह आँखे फेरनाबने सम्बन्धों को एकदम भुला देना
तेली का बैल होनाबुरी तरह काम में लग जाना
तवे की बूँद होनातुरन्त नष्ट होना
तीन पाँच करनाघुमा फिरा कर बातें करना
तालू में जीभ न लगानाचुप न रहना
थूक कर चाटनाकहकर बदल जाना
दिल पक जानाअत्यंत पीड़ित होना
दून की लेनाशेखी मारना
दांत से दांत बजनाअधिक ठंड पड़ना
दिल छोटा करनाहतोत्साहित होना
दांत खट्टे करनापराजित होना
दिए तले अंधेराअपने दोष स्वंय न देखना
दूर की हांकनाबढ़ चढ़ कर बातें करना
दिन को दिन और रात को रात न समझनावास्तविकता को समझने का प्रयास न करना।
दाँत पीसकर रहना जानाक्रोध को रोक लेना
दूर के ढोल सुहावने लगनाअनदेखी वस्तु भना
द्रोपदी का चीरकभी समाप्त न होना
नाक का बाल होनाअत्यधिक प्यारा होना
नाक पर सुपाड़ी तोड़नाबहुत परेशान करना
नकेल हाथ में होनापूर्ण नियंत्रण होना
निन्यानवे के फेर में पड़नाकिसी चक्कर में पड़ना
न तीन में न तेरह मेंकिसी काम का न होना
नाक भी सिकोड़नाघृणा करना
नानी के आगे ननिहाल की बातेअधिक ज्ञानी वाले के आगे  अपने ज्ञान की शेखी मारना
दो और दो ग्यारह होनाभाग जाना
नाक काटनाप्रतिष्ठा जाना
पल्ला छुड़ानाछुटकारा पाना
गुड़ गोवर होनासारा काम रूक जाना
टरका देनाटालना
कलम तोड़नालेखन अति उत्तम
गढ़ी में घी डालनाक्रोध की ओर हवा देना
सिर नीचा कर देनाअपमानित करना
त्रिशंकु होनाबाद मंे लटकना

No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...