Pages

Saturday, 18 February 2017

Banking Awareness Quiz for SBI PO

Q1. PMGKDS 2016, 16 दिसंबर, 2016 को भारत सरकार द्वारा अधिसूचित एक योजना है, जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, 2016 के लिए कराधान और निवेश शासन के तहत हर घोषक के लिए लागू है. PMGKDS में "D" का क्या अर्थ है?

(a) Division

(b) Disputes

(c) Department

(d) Deposit

(e) Distance

 

Q2. _______________ एक आहर्ता द्वारा जारी किए गए पेश बैंक द्वारा कुछ बिंदु पर एन-रूट का भुगतान करने के लिए बैंक की शाखा से फिजिकल चेक के प्रवाह को रोकने की प्रक्रिया है.

(a) ट्रंकेशन

(b) मांग

(c) प्रवाह

(d) परिवर्तन

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q3. निम्नलिखित में से किस संगठन ने 28 नवंबर 2014 को, बीबीपीएस प्रणाली के लिए नीतिगत दिशानिर्देश जारी किया है?

(a) सेबी

(b) नाबार्ड

(c) भारतीय रिजर्व बैंक

(d) वित्त मंत्रालय

(e) एनपीसीआई

Q4. बीबीपीएस एक एकीकृत बिल भुगतान प्रणाली है जो जमीन पर एजेंटों के एक नेटवर्क के माध्यम के रूप में और ऑनलाइन ग्राहकों को अंतरप्रचलित बिल भुगतान सेवा प्रदान करता है. बीबीपीएस का पूर्ण रूप क्या है-

(a) Bharat Balance Payment System

(b) Bank Bill Payment System

(c) Bharat Bill Product System

(d) Bharat Bill Payment Service

(e) Bharat Bill Payment System

Q5. आरटीजीएस प्रणाली मुख्य रूप से बड़े मूल्य के लेनदेन के लिए है. आरटीजीएस के माध्यम से प्रेषित  किये जाने वाली न्यूनतम राशि कितनी है-

(a) 10 लाख रुपये

(b) 2 लाख रुपये

(c) 5 लाख रुपये

(d) 1 लाख रुपये

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. ______________ एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर प्रणाली है जो एक आस्थगित नेट निपटान (डीएनएस) के आधार बैच में लेनदेन को संचालित करती है.

(a) NEFT

(b) RTGS

(c) NPCI

(d) BBPS

(e) IMPS

Q7. रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरूआत में कलकत्ता (अब कोलकाता) में स्थापित किया गया था, लेकिन किस वर्ष में स्थायी रूप से मुंबई में हस्तांतरित कर दिया गया-

(a) 1949

(b) 1937

(c) 1943

(d) 1945

(e) 1934

Q8. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को मौद्रिक नीति के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यह जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से किस अधिनियम के तहत अनिवार्य है?

(a) कंपनी अधिनियम, 1956

(b) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881

(c) भारत रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934

(d) बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. एक सुविधा जिसके तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपनी सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) में आप्लावन द्वारा रिज़र्व बैंक से रात भर के लिए पैसे की अतिरिक्त राशि उधार ले सकते हैं, इसे क्या कहते है?

(a) रेपो दर

(b) रिवर्स रेपो दर

(c) बैंक दर

(d) सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ)

(e) चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ)

Q10.  राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 के तहत _________ को  स्थापित किया गया था.

(a) 01 जुलाई 1956

(b) 02 अक्टूबर, 1976

(c) 01 जनवरी 1934

(d) 21 मई 1956

(e) 09 जुलाई 1988

Q11. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) किसके स्वामित्व/ सहायक बैंक है -

(a) नाबार्ड

(b) सेबी

(c) फिक्की

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

(e) डीआईसीजीसी

Q12. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के वर्तमान प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौन है?

(a) श्रीराम कल्याण रमण  

(b) हर्ष कुमार भंवाला

(c) क्षत्रपति शिवाजी

(d) यादुवेंद्र माथुर

(e) उपेंद्र कुमार सिन्हा

Q13. लीड बैंक योजना (एलबीएस) कब से इंडिया (आरबीआई) के रिजर्व बैंक द्वारा प्रबंधित है -

(a) 1949

(b) 1959

(c) 1969

(d) 1979

(e) 1989

Q14. बैंकिंग के प्राथमिकता क्षेत्र के तहत विभिन्न श्रेणियों हैं. निम्नलिखित में से क्या  प्राथमिकता क्षेत्र के तहत नहीं है?

(a) निर्यात ऋण

(b) कृषि

(c) सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर

(d) शिक्षा

(e) कॉरपोरेट क्षेत्र

Q15. 15 अगस्त 2014 को, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "प्रधानमंत्री जन-धन योजना '(पीएमजेडीवाई) नामक भारत की सबसे गहन वित्तीय समावेशन मिशन के शुभारंभ की घोषणा की है. पीएमजेडीवाई का नारा क्या है?

(a) गरीब खाता- भाग्य विधाता

(b) मेरा खाता - भाग्य विधाता

(c) भारतीय खाता - भाग्य विधाता

(d) जन धन खाता - भाग्य विधाता

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

उत्तर

  1. Ans.(d)

  2. Ans.(a)

  3. Ans.(c)

  4. Ans.(e)

  5. Ans.(b)

  6. Ans.(a)

  7. Ans.(b)

  8. Ans.(c)

  9. Ans.(d)

  10. Ans.(e)

  11. Ans.(d)

  12. Ans.(a)

  13. Ans.(c)

  14. Ans.(e)

  15. Ans.(b)

No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...