Pages

Saturday, 23 December 2017

प्रोसेसर में गीगाहर्ट्ज़ क्‍या होता है - What Is GHZ (Gigahertz) in Processor

प्रोसेसर ( Processor) को तो आप समझ ही चुके हैं, लेकिन इसकी क्षमता निर्धारित करने वाला शब्‍द और भी है गीगाहर्ट्ज़ (Gigahertz), हमने यही पढा है कि प्रोसेसर जितने ज्‍यादा गीगाहर्ट्ज़ (Gigahertz) का होगा, वह उतना ही शक्तिशाली होगा लेकिन यह गीगाहर्ट्ज़ (Gigahertz) होता है, आईये जानते हैं -

प्रोसेसर में गीगाहर्ट्ज़ क्‍या होता है - What Is GHZ (Gigahertz) in Processor



गीगाहर्ट्ज़ को समझने से पहले हमें हर्ट्ज़ या CPU Clock Rate या CPU Clock Speed को समझना होना, प्रोससर के अंदर एक प्रकार की घडी होती है वह एक सेकेण्‍ड में जितनी बार घूमती है, यानि गणना करने में जितना समय लेती है उसे Clock Speed कहते है और इस घडी की ईकाई है हर्ट्ज, यानि अगर आपके सीपीयू की क्षमता 1 हर्ट्ज है, Clock Speed 1 चक्र प्रति सेकंड मानी जायेगी

अब जरा इस टेबल को देखिये  -



  • 1 गीगाहर्ट्ज़ = 1000 मेगाहर्ट्ज़ = 1000000 किलोहर्ट्ज =  1000000000 हर्ट्ज

  • 1 मेगाबाइट = 1,000,000 बाईट = 1024 किलाेबाइट = 1024 हर्ट्ज



इस प्रकार 1 गीगाहर्ट्ज़ (Gigahertz) का मतलब 1,000,000,000 हर्ट्ज होता है, इसका मतलब अगर आपके प्रोसेसर पर लिखा है कि वह 2.1 GHz का है तो वह तो वह उसकी Clock Speed होगी यानि वह 1 सेकेण्‍ड में 2.1x 1000000000 = 2100000000 किलाेबाइट डाटा की गणना कर सकता है।


Tag - Gigahertz means in hindi, ghz means in mobile, ghz full form, gigahertz to hertz, What is GHz in a Mobile, CPU Clock Speed to Compare, Gigahertz Definition in Hindi

1 comment:

  1. First laptop ka processor intel i3, GHz 2.4 h or Second laptop ka processor intel i5, GHz 1.6 h to Kon se laptop ka processor good h

    ReplyDelete

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...