Pages

Sunday, 26 February 2017

Chapter - 2 | हार्डवेयर

हार्डवेयर




साधारण रूप से कम्प्यूटर के वे सभी प्रभाग जिन्हें देखा तथा छुआ जा सकता है, कम्प्यूटर हार्डवेयर कहलाते हैं। इनमें मुख्य रूप से कम्प्यूटर यांत्रिक, विधुत तथा इलैक्ट्रोनिक प्रभाग आते हैं। कम्प्यूटर के अन्दर तथा बाहर के सभी प्रभाग, कम्प्यूटर की इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस आदि सभी कम्प्यूटर हार्डवेयर ही हैं। कम्प्यूटर की वे डिवाइस जो कि कम्प्यूटर को चलाए जाने के लिए आवश्यक होती है, स्टैण्डर्ड डिवाइस कहलाती है। जैसे- की-बोर्ड, फ्लापी डिवाइस, हार्डडिस्क आदि। इन डिवाइसेस के अतिरिक्त वे डिवाइस, जिनको कम्प्यूटर से जोडा जाता है, पेरीफेरल डिवाइसेस कहलाती है। स्टैण्डर्ड तथा प्ररीफेरल डिवाइसेस को मिलाकर ही कम्प्यूटर हार्डवेयर तैयार होता है।
इनपुट और आउटपुट उपकरण कम्प्यूटर और मानव के मध्य सम्पर्क की सुविधा करते हैं। इनपुट डिवाइसेज मानवीय भाषा में दिये डाटा और प्रोग्रामों को कम्प्यूटर के समझने योग्य रूप में परिवर्तित करतती है और आउटपुट डिवाइसेज स्क्रीन पर या प्रिंटर द्वारा कागज पर छापकर प्रस्तुत करते हैं। इनपुट या आउटपुट डिवाइस प्रायः कम्प्यूटर के सीधे नियंत्रण में रहते हैं।

आपरेटर इंटरफेसः- कम्प्यूटर से आॅपरेटर का सम्पर्क इंटरफेस कहलाता है। ये उचित इनपुट हार्डवेयर और डिस्प्ले साॅफ्टवेयर उपलब्ध हो तो आॅपरेटर जो कि डिस्प्ले डिवाइस के सम्पर्क में है अपने कार्य को प्राावशाली रूप् से कर सकता है। हार्डवेयर इंटरफेस आॅपरेटर कम्प्यूटर के माॅनिटर और इनपुट डिवाइस का एक साथ उपयोग करता है। इनपुट डिवाइस के रूप् में प्रायः की-बोर्ड या माउस का प्रयोग किये जाते हैं। जब भी की-बोर्ड से किसी अक्षर या कैरेक्टर की कुंजी दबाई जाती है तो यह करेक्टर डिस्प्ले स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति में दिखाई देता है। कर्सर स्क्रीन पर टिमटिमाता एक चिन्ह होता है जो यह बताता है कि आॅपरेटर द्वारा इनपुट कैरेक्टर द्वारा इनपुट कैरेक्टर कहाॅ दिखाई देखा माउस स्क्रीन पर उपस्थित कर्सर या पाॅइटंर को इधर-उधर से जाने का कार्य करता है।

कम्प्यूटर अपना काम कैसे करता है?

1. इनपुट के साधन जैसे की-बोर्ड, माउस, स्कैनर आदि के द्वारा हम अपने निर्देश, प्रोग्राम तथा इनपुट डेटा, प्रोसेसर को भेजते है।
2. प्रोसेसर हमारे निर्देश तथा प्रोग्राम का पालन करके कार्य सम्पन्न करता है।
3. प्रोग्राम का पालन हो जाने पर आउटपुट को स्क्रीन, प्रिंटर आदि साधनों पर भेज दिया जाता है।
4. भविष्य के प्रयोग के लिए सूचनाओं को संग्रह के माध्यमों जैसे हार्डडिस्क, फ्लाॅपी डिस्क आदि पर एकत्र किया जा सकता है।

1. इनपुट डिवाइस


आमतौर पर की-बोर्ड एवं माउस है। इनपुट युक्ति के द्वारा आंकडे एवं निर्देश कम्प्यूटर में प्रवेश करते है।
या
जिन डिवाइसेस का प्रयोग डेटा और निर्देशों को कम्प्यूटर में प्रविष्ट करने के लिए किया जाता है, वे सभी डिवाइस आगम अथवा इनपुट डिवाइस कहलाती है। यह भी कहा जा सकता है कि मानवीय भाषा में प्रविष्ट किए जा रहे डेेटा अथवा प्रोग्राम को कम्प्यूटर के समझने योग्य रूप् में परिवर्तित करने के लिए प्रयोग की जाने वाली डिवाइसेस को इनपुट डिवाइस कहा जाता है। ये डिवाइस अक्षरों, अंकों तथा अन्य विशिष्ट चिन्हों को बायनरी डिजिट अर्थात 0 तथा 1 में परिवर्तित करके सी0पी0यू0 के समझने योग्य बनाती है। इनपुट के लिए सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली युक्ति की-बोर्ड और माउस है। इन्हें अलग-अलग श्रेणियों में बांटा जा सकता है।

कुछ और इनपुट डिवाइस निम्न है।
1. की-बोर्ड
2. ट्रैकबाॅल
3. लाइट पेन
4. जाॅसस्टिक
5. बार कोड रीडर
6. स्कैनर
7. मइक
8. ओ0एम0आर0, ओ0सी0आर0 एवं एम0आई0सी0आर0 आदि।

टैक्स्ट इनपुट डिवाइस
की-बोर्ड टाइप टाइप राइटर की तरह बटन दबाकर शब्द और करेक्टर लिखने के लिए उपयोग किया जाने वाला यंत्र है। अंग्रेजी भाषा के सबसे सामान्य कुंजी लेआउट फॅम्त्ज्ल् लेआउट है।

संकेतन यंत्र


1. माउसः- एक संकेतक यंत्र जो इसके सहयोगी धरातल के सदर्श दो परिणाम वाली गतियों की पहचान करली है।
2. ट्रैकबाॅलः- एक संकेतन यंत्र जिसमें साकेट के अंदर उभरा हुआ एक बाॅल होता है जो दोनों अक्षों के बारे में घूर्णन की पहचान करता है।
3. एक्सबाॅक्स 360 नियंत्रकः- एक्सबाॅक्स 360 को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त एक यंत्र जो स्विचब्लेड अनुप्रयोग के उपयोग द्वारा बायें अथवा दायें अंगूठे की सहायता से अतिरिक्त संकेतक के रूप् में प्रयोग किया जा सकता है।

गेमिंग डिवाइस


1. जाॅसस्टिकः- नियंत्रण करने वाला एक सामान्य यंत्र जिसमें हाथ में पकडी जाने वाली एक छडी होती है जो इसके एक किनारे पर दो या तीन परिमाप वाले कोणों की पहचान करने के लिए धुरी का कार्य करती है।
2. गेमपेडः- हाथ मंे पकडने वाला एक सामान्य खेल नियंत्रक जो इनपुट प्रदान करने के लिए अंकों पर निर्भर रहता है।
3. खेल नियंत्रकः- कुछ निश्चित खेल उद्देश्यों के लिए विशेष प्रकार से निर्मित की विशिष्ट किस्म।

फोटो व वीडियो इनपुट डिवाइस


1. इमेज स्कैनरः- इमेज, प्रिंट किए हुए लेख, हस्तलेख अथवा किसी वस्तु को विश्लेषित कर इनपुट प्रदान करने वाला एक यंत्र।
2. वेबकेमः- यह जो विजुअल प्रदान करने के लिए अल्प ध्वनि वाला अीडियों कैमरा होता है। इस इनपुट को आसानी से इंटरनेट पर हस्तांतरित किया जा सकता है।

आॅडियो इनपुट डिवाइस


1. माइक्रोफोनः- ध्वनि संवेदक जो आवाज को विधुत संकेतों में बदलने के लिए इनपुट प्रदान करता है।

आॅन लाइन इनपुट डिवाइसः- यह वह युक्तियां है जिससे हम सिस्टम मंे सीधे इनपुट प्रदान कर सकते हैं। यह सिस्टम से जुडे रहते हैं। उदाहरण- माउस, की-बोर्ड, लाइटपेन, जायस्टिक आदि।

आॅफ लाइन इनपुट डिवाइसः- यह वह युक्तियां है जिसमें सिस्टम में जोडने से पहले हम इनपुट तैयार कर लेते हैं। और फिर आवश्यकता अनुसार उनसे इनपुट के लिए हम सिस्टम से जोड लेते हैं। उदाहरण- की से पंच कार्ड, की से टेप सिस्टम आदि।

सोर्सडेटा इनपुट युक्तियाॅंः- यह वह युक्तियां हैं जो किसी भी सोर्स से इनपुट पढ सकती है व सिस्टम में संचित कर लेती है। बाद में उसे आवश्यकता अनुसार गणना के लिए उपयोग किया जा सकता है। उदाहरण- प्वांइट आॅफ सेल टर्मिनल, स्कैनर आदि।

2. आउटपुट डिवाइस


मुख्य रूप से माॅनीटर और प्रिंटर इसके उदाहरण है इसके अलावा वे सभी युक्ति जो आपको बताए कि कम्प्यूटर ने क्या संपादित किया है आउटपुट युक्ति कहलाती है। या
निर्गम उपकरण से तात्पर्य ऐसे उपलकरणों से होता है जो कि संगणना के परिणामों को निर्गम तक पहंुचाते हैं। ये परिणाम दृश्य प्रदर्शन इकाई द्वारा दिखलाये जा सकते हैं। प्रिंटर द्वारा मुद्रित कराये जा सकते हैं, चुम्बकीय माध्यमों पर संग्रहित किये जा सकते हैं अथवा अन्य किसी विधि द्वारा यह निर्गम प्राप्त किये जा सकते हैं। एक कम्प्यूटर प्रणाली के विभिन्न अवयवों में कई उपकरण जो कि चुम्बकीय सिद्वांतों पर कार्य करते हैं। कम्प्यूटर में आंकडों के आगम एवं निर्गम दानों की उपयोग हेतु प्रयोग किये जाते है। निर्गम युक्तियां दो प्रकार की होती है।

साॅफ्ट काॅपी युक्तियांः- यह वह युक्तियों है जिसमें हम सिस्टम पर अस्थाई रूप् से आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं। जैसे माॅनिटर, एल0सी0डी0 आदि।

हाॅर्ड काॅपी युक्तियांः- यह वह युक्तियों है जिससे हम कागज पर आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं। जैसे प्रिंटर, प्लाॅटर।

मुद्रण यंत्रः- मुद्रण यंत्रांे से तात्पर्य एक ऐसी प्रणाली से होता है जिसमें कि कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त परिणामें को कागज के उपर छाप कर स्थायी रूप् से उपयागकर्ता को प्रस्तुत किया जाता है। इस पद्वति द्वारा प्राप्त परिणाम कागज पर मुद्रित होने के कारण स्थायी रूप् से प्राप्त होते हैं जो कि मानव द्वारा पठनीय होते हैं मुद्रण यंत्र कम्प्यूटर से परिणामों को विधुत तरंगों के रूप् में प्राप्त करता है एवं उन्हें कूट संकेत के अनुसार अक्षरों में परिवर्तित करके कागज पर छाप देतें हैं। यह छापने की प्रक्रीया मुद्रण यंत्र के प्रकार एवं उसमें उपयोग की जाने वाली तकनीक के अनुसार सम्पन्न होती है।

माॅनीटरः- कम्प्यूटर को हम जो भी निर्देश देते हैं या जिस प्रोसेस्ड जानकारी को हम ग्रहण करते हैं उसे माॅनीटर पर देखते हैं। मुख्य रूप् से दो प्रकार के माॅनीटर आजकल प्रचलन में हैं।

सी0आर0टी0 माॅनीटरः- यह माॅनीटर उसी सिद्वांत पर काम करता है जिस पर हमारे घर का पुराना टी0वी0, इसमें कैथोड रे ट्यूब होती है इसीलिए इसे सी0आर0टी0 माॅनीटर कहा जाता है। यह थोडा बडा होता है और इसकी स्क्रीन थोडी मुडी हुई रहती है।

टी0एफ0टी0ः- यह एक सीधा माॅनीटर होता है। यह बजन में कम होता है और जगह भी कम घेरता है। यह सी0आर0टी0 माॅनीटर से अपेक्षाकृत महंगा होता है।

प्रिंटरः- आवश्यकता और कार्य क्षमता तथा बजट के हिसाब से प्रिंटर अलग-अलग तरह के होते है। लेकिन घरों या आॅफिसों में मुख्यतः दो ही प्रकार के प्रिंटरों का प्रयोग किया जाता है।

समघात मुद्रण यंत्रः- ऐसे मुद्रण यंत्र जिनमें क अक्षर को मुद्रित कराने हेतु किसी ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जाता है जिसमें कि अक्षर को कागज पर छापने के लिए अक्षर एवं कागज के मध्य स्याही युक्त फीते का इस्तेमाल किया जाता है, एवं कागत पर उस अक्षर की आकृति उभारने हेतु किसी विधि से अक्षर पर पीछे से प्रहार किया जाता है, वे समघात मुद्रण यंत्र कहलाते है। उदाहरण- डाॅट मैट्रिक्स प्रिंटर आदि।

नाॅन इम्पैक्ट प्रिंटरः- इसमें उपरोक्त अन्य मुद्रण यंत्रों की भांति किसी हैम्मर इत्यादि की तकनीक का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसमें डाॅट मैट्रिक्स मुद्रण यंत्र की भाॅति छोटी-छोटी पिनें नहीं होती बल्कि पिनों के स्थान पर छोटे-छोटे विभिन्न नोजल लगे होते हैं जिनसे कि कम्प्यूटर से प्राप्त संकेतों के अनुसार स्याही की पतली विभिन्न धारायें छूटती हैं जो कि आपस में मिलकर वांछित अक्षर की आकृति बना देती हैं। उदाहरण- लेजर प्रिंटर।

डाॅट मैट्रिक्स प्रिंटरः- इस प्रिंटर में रिबन का उपयोग होता है यह भी 80 काॅलम और 132 काॅलम दो तरह की क्षमताआंे में आते हैं। इसमें प्रिंटर का खर्चा बाकी पिं्रटरों की अपेक्षा कम आता है लेकिन प्रिंट की गुणवत्ता और स्पीड दूसरे प्रिंटर्स के मुकाबले कम होती हैं। इसमें एक बार में केवल एक रंग का पिं्रट लिया ता सकता है। इसलिए इसे मोनो पिं्रटर भी कहते है। इसकी स्पीड सी0पी0एस0 यानी कैरेक्टर पर सेकेण्ड में नापी जाती है।

इंकजैट प्रिंटरः- यह इंकजैट टैक्नोलाॅजी पर काम करता है। इसमें मोनो और कलर्ड या रंगीन दो तरह के पिं्रटर आते है। इसकी गुणवत्ता और स्पीड दोनांे बेहतर होती है लेकिन इसमें प्रिंटिग का खर्चा भी ज्यादा होता है।

लेजर प्रिंटरः- इसमें भी मोनो और रंगीन दो तरह के प्रिंटर आते हैं। इसकी गुणवत्त और स्पीड बाकी पिं्रटर्स से बेहतर होती है। इसकी स्पीड पी0पी0एम0 यानि पेज पर मिनट में नापी जाती है।

आजकल बाजार में आल-इन-वन प्रिंटस भी आते हैं। जिसे आप पिं्रटर के अलावा फोटो काॅपी मशीन, स्कैनर और फैक्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।

प्लाॅटरः- ग्राफ प्लाॅटर आउटपुट की एक ऐसी इकाई होती है जिसके द्वारा ग्राफों तथा डिजाइनांे की स्थायी प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। कम्प्यूटर आउटपुट हेतु अन्य प्रयुक्त की जाने वाली विधियां जिनमें कि आउटपुट स्थायी प्रतिलिति के रूप में प्राप्त होता है। ग्राफ, डिजाइनों एवं अन्य आकृतियों को एकदम सही तरीके से नहीं छाप सकती। यदि हमें आउटपुट के रूप में स्पष्ट एवं उचित आकृतियों की आवश्यकता हो तो इस यंत्र का उपयोग किया जाता है। इससे काफी उच्च कोटि की परिशुद्वता प्राप्त की जा करती है। यह एक इंच के हजारवंे भाग के बराबर बिन्दु को भी छाप सकता है।

Chapter- 1 | कम्प्यूटर परिचय

कम्प्यूटर परिचय




कम्प्यूटर एक ऐसा यंत्र, औजार या डिवाइस है जो हमारे द्वारा दिये गये आंकडों या डाटा को ग्रहण कर उस पर हमारे द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार काम करता है और हमें इच्छित परिणाम प्रदान करता है। जिन निर्देशों के आधार पर कम्प्यूटर काम करता है उन्हें हम प्रोग्राम कहते हैं। हिन्दी में कम्प्यूटर को संगणक भी कहा जाता है। कई बार हम कम्प्यूटर के लिए हम पी0सी0 शब्द का भी प्रयोग करते है। पी0सी0 एक अंग्रेजी शब्द है जिसका मतलब होता है पर्सनल कम्प्यूटर यानि व्यक्तिगत कम्प्यूटर। आपने शेयर्ड कम्प्यूटर का नाम भी सुना होगा। शेयर्ड कम्प्यूटर वह है जिसे कई भिन्न-भिन्न लोग उपयोग करते हैं। विशेष रूप से इसका तात्पर्य उस कम्प्यूटर से है, जो सार्वजनिक या साझा उद्देश्य के लिए उपलब्ध होते है। जैसे शालाएं, पुस्तकालय, इन्टरनेट और गेमिंग पैकेज और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने वाले कम्प्यूटर।

पर्सनल कम्प्यूटर माईको्र कम्प्यूटर समानार्थक से जाने वाले वैसे कम्प्यूब्र प्रणाली है जो विशेष रूप से व्यक्तिगत अथवा छोटे समूह के द्वारा प्रयोग में लाये जाते हैं। इनक म्प्यूटरों को बनाने में माइक्रोप्रोसेसर मुख्य रूप् से सहायक होते हैं। पर्सनल कम्प्यूटर निर्माण विशेष क्षेत्र तथा कार्य को ध्यान में रखकर किया जाता है। उदाहरणार्थ- घरेलू कम्प्यूटर तथा कार्यालय में प्रयोग किये जाने वाले, बाजार में, छोटे स्तर की कम्पनियां अपने कार्यालयों के कार्य के लिए पर्सनल कम्प्यूटर को प्राथमिकता देते हैं।
पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य कार्याें में क्रीडा खेलना, इन्टरनेट का प्रयोग, शब्द प्रक्रिया इत्यादि शामिल हैं।

पर्सनल कम्प्यूटर के कुछ व्यवसायिक कार्य निम्नलिखित हैं-


1. कम्प्यूटर सहायक रूपरेखा तथा निर्माण
2. इन्वेंट्री प्रोडक्शन कंट्रोल
3. स्प्रेडशीट कार्य
4. एकाउटिंग
5. साॅफ्टवेयर निर्माण
6. वेबसइट डिजाइनिंग तथा निर्माण
7. संाख्यिकी गणना आदि

कम्प्यूटर के प्रकार


वर्तमान में कम्प्यूटर इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल है। इनमें मुख्य रूप से तार ट्रांजिस्टर एंव सर्किट का प्रयोग किया जाता है। जिसे हार्डवेयर कहा जाता है। निर्देश एवं डेटा को साॅफ्टवेयर कहा जाता है। कम्प्यूटर अपने काम काज, प्रयोजन या उद्देश्य तथा रूप-आकार के आधार पर विभिन्न प्रकार के होते है।
वस्तुतः इनका सीधे-सीधे अर्थात् प्रत्यक्षतः वर्गीकरण करना कठिन है, इसलिए इन्हें हम निम्नलिखित तीन आधारों पर वर्गीकृत करते हैं।
1. अनुप्रयोग
2. उद्देश्य
3. आकार

अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटरों के प्रकार यधपि कम्प्यूटर के अनेक अनुप्रयोग है लेकिन प्रमुख अनुप्रयोगों के आधार पर कम्प्यूटरों के तीन प्रकार होते है।
1. एनालाॅग कम्प्यूटर
2. डिजिटल कम्प्यूटर
3. हाईब्रिड कम्प्यूटर

उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूब्र के प्रकारः- कम्प्यूटर को उद्देश्यों के लिए हम स्थापित कर सकते है।
1. सामान्य-उद्देश्यीय कम्प्यूटर
2. विशिष्ट-उद्देश्यीय कम्प्यूटर

आकार के आधार पर हम कम्प्यूटरों को निम्न श्रेणियाॅ प्रदान कर सकते हैं-
1. माइक्रो कम्प्यूटर
2. वर्क स्टेशन
3. मिनी कम्प्यूटर
4. मेनफ्रेम कम्प्यूटर
5. सुपर कम्प्यूटर

पर्सनल कम्प्यूटर ऐसे मइक्रों कम्प्यूटर है जो विशेष रूप से व्यक्तिगत अथवा छोटे समूह के द्वारा प्रयोग में लाए जाते हैं। इन कम्प्यूटर को बनाने में माइक्रो प्रोसेसर मुख्य रूप से सहायक होते है। पर्सनल कम्प्यूटर निर्माण विशेष क्षेत्र तथा कार्य को ध्यान में रखकर किया जाता है। उदाहरणार्थ- घरेलू कम्प्यूटर तथा कार्यालय में प्रयोग किये जाने वाले कम्प्यूटर।
पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य कार्यों में गेम- खेलना, इन्टरनेट का प्रयोग, शब्द-प्रक्रिया इत्यादि शामिल हैं।
कम्प्यूटर का मुख्य कार्य हमारे द्वारा दिये गये डाटा को स्टोर कर उसपर कार्य कर के हमें परिणाम देना है। इसी आधार पर उन्हें कार्य क्षमता के आधार पर कुछ श्रेणियों में बाॅटा गया है। वह हैं - सुपर कम्प्यूटर, मेनफ्रेम कम्प्यूटर, मिनी कम्प्यूटर, एवं माइक्रों कम्प्यूटर आदि। सुपर कम्प्यूटर इनमें सबसे बडी श्रेणी होती है, तथा माइक्रो कम्प्यूटर सबसे छोटी।

सुपर कम्प्यूटरः- यह सबसे तेज गति से कार्य करने वाले कम्प्यूटर होते हैं। वह बहुत अधिक डाटा को काफी कम समय में इंफार्मेशन में बदलने में सक्षम होते है। इनका प्रयोग बडे-बडे कार्य करने में होता है, जैसे मौसम की भविष्यवाणी, डाटा माइनिंग, जटिल सिमुलेशन, मिसाइलों के डिजाइन आदि। इनमें अनेक माइक्रोप्रोसेसर एक विशेष छोटी मशीन जो कम्प्यूटिंग के कार्य को काफी आसानी से तथा बहुत ही कम समय में कर सकने में सक्षम होती है। किसी जटिल गणना को कम समय में पूरा करने के लिए बहुत से प्रोसेसर एकसाथ काम कराने पडते हैं। इसे पैरेलेल प्रोसेसिंग कहा जाता है। इसके अन्तर्गत जटिल काम को छोटे-छोटे टुकडों में इस प्रकार बाॅंटा जाता है कि ये छोटे-छोटे कार्य एक साथ अलग-अलग प्रोसेसिंग द्वारा स्वतंत्र रूप से किये जा सकें।

मेनफ्रेम कम्प्यूटरः- सुपर कम्प्यूटर से कार्यक्षमता में छोटे परंतु फिर भी बहुत शक्तिशाली होते हैं। इन कम्प्यूटरों पर एक समय में 256 से अधिक व्यक्ति एक साथ काम कर सकते हैं। अमेरिका की आइ0बी0एम0 कम्पनी जिसका पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन काॅर्पोरेशन है, मेनफ्रेम कम्प्यूटर को बनाने वाली सबसे बडी कम्पनी है।

मिनी कम्प्यूटरः- मेनफ्रेम से छोटे परन्तु माइक्रो कम्प्यूटर से बडे होते हैं।

माइक्रो कम्प्यूटरः- ये सबसे छोटे होते हैं तथा इन्हीं को पर्सनल कम्प्यूटर कहा जाता है। इसका प्रथम संस्करण 1981 में विकसित हुआ था, जिसमें 8088 माइक्रो प्रोसेसर प्रयुक्त हुआ था।

कम्प्यूटर के गुण
कम्प्यूटर हमारे द्वारा दिये जाने वाले हर कार्य को बखूबी करने में सक्षम होते हैं। इसके कुछ गुण इस प्रकार हैः-
1. गतिः- कम्प्यूटर काफी तेज गति से कार्य करते हैं, जब हम कम्प्यूटर के बारे में बात करते हैं तो हम मिनी सेकेण्ड, माइक्रो सेकेण्ड में बात नहीं करते, बल्कि हम 10-12 सेकेण्ड में एक कम्प्यूटर कितना कार्य कर लेता है, इस रूप में उसकी गति को आॅकते हैं।
2. स्मरण करने या संग्रह की क्षमताः- एक सामान्य कम्प्यूटर भी एक बाद दिये गये निर्देश को काफी समय तक स्मरा रखने में सक्षम होता है, तथा जब भी आवश्यकता पडे, उसे फिर से लिखा और भरा जा सकता हे।

Saturday, 25 February 2017

Hindu Newspaper Vocabulary for SBI PO 2017

1.Onerous

Meaning: (of a task or responsibility) involving a great deal of effort, trouble, or difficulty.

Synonym: burdensome, heavy, inconvenient, troublesome,

Antonym: easy, effortless

Sentence: "he found his duties increasingly onerous"


 
2.Sanctimonious

Meaning: making a show of being morally superior to other people.

Synonym: self-righteous,

Antonym: forthright, honest

Sentence: "what happened to all the sanctimonious talk about putting his family first?"


3.Amalgam

Meaning: a mixture or blend.

Synonym: combination, union, merger, blend, mixture, mingling

Antonym: division, separation

Sentence: "a curious amalgam of the traditional and the modern

 

4.Innate

Meaning: inborn; natural

Synonym: congenital, inherent, intrinsic

Antonym: acquired

Sentence: "her innate capacity for organization"


5.Penal

Meaning: relating to, used for, or prescribing the punishment of offenders under the legal system.

Synonym: disciplinary, punitive, corrective,

Antonym: compensatory; acquitting,

Sentence: "the campaign for penal reform"


6.Austere

Meaning: severe in manner

Synonym: exacting, formal, cold

Antonym: flexible, bland, calm

Sentence: Quickly the light died out of his face, leaving it stern and austere.


7.Apostate

Meaning: Traitor

Synonym: Backslider, defector, deserter

Antonym: adherent, loyalist, faithful

Sentence: after fifty years as an apostate he returned to the faith


8.Colloquy

Meaning: A conversation especially a formal one

Synonym: parley, conference, clambake

Antonym: quiet, silence

Sentence: They could scarcely have spoken a hundred words before their colloquy was at an end.


9.Monotheism

Meaning: the doctrine or belief that there is only one God.

Synonym:  theism

Sentence: In my church, we believe in monotheism, the idea of a solitary god.

 

10.Cynosure

Meaning: a person or thing that is the center of attention or admiration.

Synonym: central, core, center, epicenter, eye, focus

Sentence: "Kirk was the cynosure of all eyes


 

Friday, 24 February 2017

Compound Interest (Maths) Test in Hindi & English Language
























































































































































































































































































































































































































































































































1.   Albert invested an amount of Rs. 8000 in a fixed deposit scheme for 2 years at compound interest rate 5 p.c.p.a. How much amount will Albert get on maturity of the fixed deposit? 1.  5% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष के लिए अलबर्ट ने 8000 रू. निवेश किया तो 2 वर्ष के बाद उसे कितना धन मिलेगा
(a) Rs. 8600  (b) Rs. 8620(a) Rs. 8600  (a) Rs. 8600 
(c) Rs. 8800(d)  Rs. 8840(c) Rs. 8800(c) Rs. 8800
(e) None of these(e) buesa ls dksbZ ugha
2.   What will be the compound interest on a sum of Rs. 25,000 after 3 years at the rate of 12 p.c.p.a.?2-  12% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष का 25000 रू. पर ब्याज कितना होगा
(a)  Rs. 9000.30(b) Rs. 9720(a)  Rs. 9000.30(b) Rs. 9720
(c) Rs. 10123.20(d) Rs. 10483.20(c) Rs. 10123.20(d) Rs. 10483.20
(e) None of these (e) इनमें से कोई नहीं 
3.   A man saves Rs. 200 at the end of each year and lends the money at 5% compound interest. How much will it become at the end of 3 years. 3-  5% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 200 रू. प्रति वर्ष एक व्यक्ति 3 वर्ष के लिए लगाता है तो 3 वर्ष बाद उसे कितने रूपये मिलेंगे
(a) Rs. 565.25(b) Rs. 16,525.50           (a) Rs. 565.25(b) Rs. 16,525.50          
(c) Rs. 662.02  (d) Rs. 666.50(c) Rs. 662.02  (d) Rs. 666.50
4.   Sam invested Rs. 15000 @ 10% per annum for one year. If the interest is compounded half-yearly, then the amount received by Sam at the end of the year will be:4- सेम ने 10% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 15000 रू. 1 वर्ष के लिए लगाये यदि ब्याज छमाही देय हो तो 1 वर्ष बाद सैम को कितना धन मिला।
(a) Rs. 16,500  (b) Rs. 16,525.50(a) Rs. 16,500  (b) Rs. 16,525.50
(c) Rs. 16,537.50  (d) Rs. 18,150(c) Rs. 16,537.50  (d) Rs. 18,150
(e) None of these (e) इनमें से कोई नहीं 
5.   A bank offers 5% compound interest calculated on half-yearly basis. A customer deposits Rs. 1600 each on 1st January and 1st July of a year. At the end of the year, the amount he would have gained by way of interest is: 5- एक बैंक 5% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ब्याज देती है एक व्यक्ति ने 1600 रू. पहली जनवरी को तथा 1 जुलाई को जमा किये तो 1 वर्ष बाद उसे कितना ब्याज मिला।
(a) Rs. 120  (b) Rs. 121        (a) Rs. 120  (b) Rs. 121       
(c) Rs. 122(d) Rs. 123(c) Rs. 122(d) Rs. 123
6.   What is the difference between the compound interests on Rs. 5000 for years at 4% per annum compounded yearly and half-yearly?6.  5000 रू. पर 1.5 वर्ष के लिए 4% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ब्याजों में क्या अंतर होगा। यदि ब्याज वार्षिक तथा छमाही देय हो  
(a) Rs. 2.04  (b) Rs. 3.06(a) Rs. 2.04  (b) Rs. 3.06
(c) Rs. 4.80  (d) Rs. 8.30(c) Rs. 4.80  (d) Rs. 8.30
7.   Find the compound interest on Rs. 15,625 for 9 months at 16% per annum compounded quarterly.                                           7.  9 महीने के लिए 15625 रू. पर 16% वार्षिक ब्याज की दर से ब्याज कितना होगा यदि ब्याज तिमाही देय हो-
(a) Rs. 1851(b) Rs. 1941(a) Rs. 1851(b) Rs. 1941
(c) Rs. 1951  (d) Rs. 1961(c) Rs. 1951  (d) Rs. 1961
8.   If the simple interest on a sum of money for 2 years at 5% per annum is Rs. 50, what is the compound interest on the same sum at the same rate and for the same time? 8. किसी धन पर 5% ब्याज की दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज 50 रू. हो तो समान दर तथा समान समय के लिए चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा।
(a) Rs. 51.25  (b) Rs. 52(a) Rs. 51.25  (b) Rs. 52
(c) Rs. 54.25  (d) Rs. 60(c) Rs. 54.25  (d) Rs. 60
9.   What will be the difference between simple and compound interest @ 10% per annum on a sum of Rs. 1000 after 4 years?9.  किसी धन पर 10% ब्याज की दर से चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर कितना होगा। यदि धन 1000 तथा समय 4 वर्ष।
(a) Rs. 31  (b) Rs. 32.10(a) Rs. 31  (b) Rs. 32.10
(c) Rs. 40.40  (d) Rs. 64.10(c) Rs. 40.40  (d) Rs. 64.10
(e) None of these (e) इनमें से कोई नहीं 
10.  The difference between simple interest and compound interest on Rs. 1200 for one year at 10% per annum reckoned half-yearly is: 10 यदि ब्याज छमाही देय हो तो 1 वर्ष के लिए 1200 रू. पर चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर कितना होगा
(a) Rs. 2.50  (b) Rs. 3(a) Rs. 2.50  (b) Rs. 3
(c) Rs. 3.75  (d) Rs. 4(c) Rs. 3.75  (d) Rs. 4
(e) None of these (e) इनमें से कोई नहीं 
11.  The compound interest on Rs. 30,000 at 7% per annum is Rs. 4347. The period (in years) is:           11- 7% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 30000 रू. पर ब्याज 4347 रू. तो समय कितना होगा?
(a) 2  (b) (a) 2  (b)
(c) 3(d) 4(c) 3(d) 4
12.  The principal that amounts to Rs. 4913 in 3 years at  per annum compounded annually, is :    12. वह धन क्या होगा जिसका 6.25% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष में मिश्रधन 4913 रू. हो जायेगा
(a) Rs. 3096(b) Rs. 4076      (a) Rs. 3096(b) Rs. 4076     
(c) Rs. 4085  (d) Rs, 4096(c) Rs. 4085  (d) Rs, 4096
13. In how many years will a sum of Rs. 800 at 10% per annum compounded semi-annually become Rs. 926.10?13- 10% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 800 रू. का मिश्रधन 926.10 रू. कितने वर्ष में हो जायेगा। यदि ब्याज छमाही देय हो।
(a) (b) (a) (b)
(c) (d) (c) (d)
14.  If the compound interest on a sum for 2 years at  per annum is Rs. 510, the simple interest on the same sum at the same rate for the same period of time is:14- 12-5% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से दो वर्ष का मिश्रधन 510 रू. है तो उस धन पर समान समय तथा समान समय के लिये साधारण ब्याज कितनी होगी?
(a) Rs. 400  (b) Rs. 450(a) Rs. 400  (b) Rs. 450
(c) Rs. 460(d) Rs. 480(c) Rs. 460(d) Rs. 480
15.  The compound interest on a certain sum for 2 years at 10% per annum is Rs. 525. The simple interest on the same sum for double the time at half the rate percent per annum is:             15- 10% वार्षिक ब्याज की दर से किसी धन पर चक्रवृद्धि ब्याज 525 रू. है। उसी धन पर साधारण ब्याज कितनी होगी यदि समय को दोगुना तथा ब्याज की दर आधी हो  
(a) Rs. 400(b) Rs. 500(a) Rs. 400(b) Rs. 500
(c) Rs. 600(d) Rs. 800(c) Rs. 600(d) Rs. 800
16.  The simple interest on a certain sum of money for 3 years at 8% per annum is half the compound interest on Rs. 4000 for 2 years at 10% per annum. The sum placed on simple interest is:16- 8% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष का साधारण ब्याज 4000 रू. पर 10ः ब्याज की दर से दो वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज का आधा है तो साधारण ब्याज का धन कितना है?
(a) Rs. 1550  (b) Rs. 1650(a) Rs. 1550  (b) Rs. 1650
(c) Rs. 1750  (d) Rs. 2000(c) Rs. 1750  (d) Rs. 2000
17.  There is 60% increase in an amount in 6 years at simple interest. What will be the compound interest of Rs. 12,000 after 3 years at the same rate?                                  17- 6 वर्ष में साधारण ब्याज की दर से कोई धन 60% बढ़ जाता है तो उसी दर से 12000 रू. पर चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा।
(a) Rs. 2160(b) Rs,. 3120(a) Rs. 2160(b) Rs,. 3120
(c) Rs. 3972  (d) Rs. 6240(c) Rs. 3972  (d) Rs. 6240
(e) None of these (e) इनमें से कोई नहीं 
18.  The difference between compound interest and simple interest on an amount of Rs. 15,000 for 2 years is Rs. 96. What is the rate of interest per annum? 18. 15000 रू. पर दो वर्ष का चक्रवृृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर 96 रू. तो ब्याज की दर क्या होगी
(a) 8  (b) 1 0   (a) 8  (b) 1 0  
(c) 12(d) Cannot be determined(c) 12(d) ज्ञात नहीं कर सकते
(e)  None of these (e)  इनमें से कोई नहीं 
19.  The difference between simple and compound interests compounded annually on a certain sum of money for 2 years at 4% per annum is Rs. 1. The sum (in Rs.) is:19. साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 4% की दर से 2 वर्ष के लिए किसी धन का 1 रू. है, तो वह धन क्या होगा?
(a) 625  (b) 630 (a) 625  (b) 630
(c) 640(d) 650(c) 640(d) 650
20.  The difference between the simple interest on a certain sum at the rate of 10% per annum for 2 years and compound interest which is compounded every 6 months is Rs. 124.05. What is the principal sum?20. किसी धन पर 2 वर्ष के लिए 10% ब्याज की दर से साधारण ब्याज तथा उसी धन पर 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 124.05 रू. है। यदि चक्रवृद्धि छमाही देय हो तो धन क्या है?
(a) Rs. 6000  (b) Rs. 8000(a) Rs. 6000  (b) Rs. 8000
(c) Rs. 10,000  (d) Rs. 12,000(c) Rs. 10,000  (d) Rs. 12,000
(e) None of these (e) इनमें से कोई नहीं 
21.  On a sum of money, the simple interest for 2 years is Rs. 660, while the compound interest is Rs. 696.30, the rate of interest being the same in both the cases. The rate of interest is: 21. किसी धन पर 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज 660 रू. तथा चक्रवृद्धि ब्याज 696.30 रू. है। यदि दोनों केश में ब्याज की दर समान हो तो ब्याज की दर क्या है?
(a) 10%  (b) 10.5%          (a) 10%  (b) 10.5%         
(c)  12%(d) None of these(c)  12%(d) इनमें से कोई नहीं
22.  The effective annual rate of interest corresponding to a nominal rate of 6% per annum payable half-yearly is:22. 6% ब्याज की दर को छमाही के आधार पर निकाला जाये तो प्रभावकारी दर क्या होगी?
(a)  6.06%(b) 6.07%(a)  6.06%(b) 6.07%
(c) 6.08%(d) 6.09%(c) 6.08%(d) 6.09%
23.  Mr. Dua invested money in two schemes A and B offering compound interest @ 8 p.c.p.a. and 9 p.c.p.a. respectively. If the total amount of interest accrued through two schemes together in two years was Rs. 4818.30 and the total amount invested was Rs. 27,000 what was the amount invested in Scheme.  A ? 23. मि. दुआ ने 2 स्कीमांे A तथा B में धन को निवेशित किया A में 8ः तथा B में 9ः की दर से दोनों से 2 वर्ष बाद रू. 4818.30 प्राप्त हुये हों और कुल धन 27000 हो तो A स्कीम में कितना धन निवेश किया।
(a) Rs. 12,000   (b) Rs. 13,500(a) Rs. 12,000   (b) Rs. 13,500
(c) Rs. 15,000  (d) Cannot be determined(c) Rs. 15,000  (d) ज्ञात नहीं कर सकते
(e) None of these    (e) इनमें से कोई नहीं    
24.  A sum of money invested at compound interest amounts to Rs. 800 in 3 years and to Rs. 840 in 4 years. The rate of interest per annum is :24- किसी धन पर 3 वर्ष का चक्रवृद्धि मिश्रधन 800 रू. तथा 4 वर्ष बाद 840 रू. तो उस धन पर ब्याज की दर क्या होगी
(a)    (b) 4%(a)    (b) 4%
(c) 5%(d) (c) 5%(d)
25.  A sum of money placed at compound interest doubles itself in 5 years. It will amount to eight times itself at the same rate of interest in:25. कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 5 वर्ष में 2 गुना हो जाता है उसी दर से 8 गुना कितने समय में हो जायेगा।
(a) 7 years     (b) 10 years(a) 7 years     (b) 10 years
(c) 15 years  (d) 20 years(c) 15 years  (d) 20 years
26.  The least number of complete years in which a sum of money put out at 20% compound interest will be more than doubled is :26. कम से कम कितने वर्षाेें में 20% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कोई धन दो गुने से अधिक हो जायेगा
(a) 3   (b) 4(a) 3   (b) 4
(c) 5(d) 6(c) 5(d) 6
27.  What annual payment will discharge a debt of Rs. 1025 due in a 2 years at the rate of 5% compound interest? 27. 1025 रू. के कर्ज को 5% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में कितने रू. की समान वार्षिक किस्तांे में भुगतान किया जा सकता है।
(a) Rs. 550  (b) Rs. 551.25(a) Rs. 550  (b) Rs. 551.25
(c) Rs. 560(d) Rs. 560.75(c) Rs. 560(d) Rs. 560.75
28.  A sum of money is borrowed and paid back in 2 annual installments of Rs. 882 each allowing 5% compound interest. The sum borrowed was:          28. किसी धन को 882 रू. की समान 2 वार्षिक किस्तांे में 5% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से भुगतान किया जाता है तो उधार लिया गया धन कितना है?
(a) Rs. 1620   (b) Rs. 1640(a) Rs. 1620   (b) Rs. 1640
(c) Rs. 1680  (d) Rs. 1700

 

 
(c) Rs. 1680  (d) Rs. 1700

 

 

Surface Area (Maths) Test in Hindi & English Language (Part-4)




































































































































































































































































































































































































































































































































































91.  The number of revolutions a wheel of diameter 40 cm makes in travelling a distance of 176 m, is :91. एक पहिये का व्यास 40 सेमी. है तो उसे 176 मी. लम्बी दूरी तय करने मंे कितने चक्कर लेने होंगे।
(a) 140 (b) 150(a) 140 (b) 150
(c) 160(d) 166(c) 160(d) 166
92.  The radius of a wheel is 0.25 m. The number of revolutions it will make to travel a distance of 11 km will be:92. एक पहिये की त्रिज्या 0.25 मीटर है तो इसे 11 किमी. की दूरी तय करने मंे कितने चक्कर लगाने होंगे?
(a) 2800  (b) 4000(a) 2800  (b) 4000
(c) 5500(d) 7000(c) 5500(d) 7000
93.  The wheel of a motorcycle, 70 cm in diameter, make 40 revolutions in every 10 seconds. What is the speed of the motorcycle in km/hr ?93. मोटर साईकिल के पहिये का व्यास 70 सेमी. है वह 10 सेकण्ड मे  40 चक्कर लगाता है तो मोटर साईकिल की चाल किमी/घंटे में कितनी होगी?
(a) 22.32  (b) 27.68(a) 22.32  (b) 27.68
(c) 31.68(d) 36.24(c) 31.68(d) 36.24
94.  Wheels of diameters 7 cm and 14 cm start rolling simultaneously from X and Y, which are 1980 cm apart, towards each other in opposite directions. Both of them make the same number of revolutions per second. If both of them meet after 10 seconds, the speed of the smaller wheel is:94. दो पहियांे के व्यास 7 सेमी. तथा 14 सेमी. जो एक दूसरे की ओर ग् और ल् बिन्दु से लुढ़क रहे हैं। जिनके बीच की दूरी 1980 सेमी. है। यदि दोनांे समान चक्कर लगाते हैं और 10 सेकण्ड बाद मिल जाते हों तो छोटे पहिये की चाल कितनी है?
(a) 22 cm/ sec  (b) 44 cm/ sec(a) 22 cm/ sec  (b) 44 cm/ sec
(c) 66 cm /sec (d) 132 cm /sec(c) 66 cm /sec (d) 132 cm /sec
95.  Find the diameter of a wheel that makes 113 revolutions to go 2 km 26 decametres.95. उस पहिये का व्यास क्या होगा जो 2 किमी. 26 डेका मी. की दूरी को 113 चक्करों के द्वारा पूरी करता है।
(a) m(b)(a) m(b)
(c)   (d)(c)   (d)
96.  The front wheels of a wagon are 2 feet in circumference and the rear wheels are 3 feet in circumference. When the front wheels have made 10 more revolutions than the rear wheels, how many feet has the wagon travelled?96. किसी बैगन के आगे की पहिये की परिधि  2च फीट तथा पीछे की पहिये की परिधि 3च फीट है यदि आगे के पहिये ने 10 चक्कर अधिक लगाये हैं तो बैगन कितने फीट चला?
(a) 30  (b) 60(a) 30  (b) 60
(c) 90(d) 150(c) 90(d) 150
97.  A circular ground whose diameter is 35 meters, has a 1.4 m broad garden around it. What is the area of the garden in squares metres?  97. एक वृत्ताकार घेरा का व्यास 35 मी. जिसके चारांे ओर बाहर की तरफ 1.4 मी. चैड़ा एक बगीचा है तो उस बगीचे का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 160.16 (b) 176.16(a) 160.16 (b) 176.16
(c) 196.16 (d) Data inadequate(c) 196.16 (d) आँकड़े अपर्याप्त हैं
(e) None of these (e) इनमें से कोई नहीं 
98.  A circular park has a path of uniform width around it. The difference between outer and inner circumferences of the circular path is 132 m. Its width is: 98. एक वृत्ताकार पार्क के बाहरी तरफ रास्ता बना है यदि बाहरी परिधि और अंदर की परिध के बीच अंतर 132 मी. हो तो रास्ते की चैड़ाई कितनी है?
(a) 20 m    (b) 21 m(c) 22 m   (d) 24 m (a) 20 m    (b) 21 m(c) 22 m   (d) 24 m 
99.  A circular swimming pool is surrounded by a concrete wall 4 ft. wide. If the area of the concrete wall surrounding the pool is 11/25 that of the pool, then the radius of the pool is:99. एक वृत्ताकार स्वीमिंगपूल चार फीट चैड़ी कंक्रीट की दीवार से घिरा हुआ हैं यदि इस दीवार का क्षेत्रफल पूल के क्षेत्रफल का 11/25 भाग हो तो पूल की त्रिज्या कितनी है।
(a) 8 ft  (b) 16 ft(a) 8 ft  (b) 16 ft
(c) 20 ft (d) 30 ft(c) 20 ft (d) 30 ft
100.The ratio of the outer and the inner perimeters of a circular path is 23 : 22. If the path is 5 metres wide, the diameter of the inner circle is:  100.किसी वृत्ताकार मार्ग की बाहरी और आंतरिक परिधियांे के बीच अनुपात 23: 22 है। यदि मार्ग की चैड़ाई 5 मी. हो तो अंदर की त्रिज्या कितनी होगी?
(a) 55 m    (b) 110 m(a) 55 m   (b) 110 m
(c) 220 m  (d) 230 m(c) 220 m  (d) 230 m
101. A semi-circular shaped window has diameter of 63 cm. Its perimeter equals:101.एक अर्द्ध वृत्ताकार खिड़की का व्यास 63 सेमी. है तो इसका परिमाप कितना होगा?
(a) 126 cm   (b) 162 cm(a) 126 cm   (b) 162 cm
(c) 198 cm (d) 251 cm (c) 198 cm (d) 251 cm 
102. What will be the area of a semi-circle whose perimeter is 36 cm?102. एक अर्द्ध वृत्त का परिमाप 36 सेमी. है तो उसका क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 154 cm2(b) 168 cm2(a) 154 cm2(b) 168 cm2
(c) 308 cm2 (d) Data inadequate(c) 308 cm2 (d) आँकड़े अपर्याप्त हैं
(e) None of these (e) इनमें से कोई नहीं 
103. If a wire is bent into the shape of a square, then the area of the square is 81 sq. cm. When the wire is bent into a semi-circular shape, then the area of he semi-circle will be :  103.एक तार को वर्ग के आकार में मोड़ा जाता है तो उसका क्षेत्रफल 81 वर्ग सेमी. हो जाता है। यदि तार को अद्ध वृत्त के रूप मंे मोड़ा जाये तो उसका क्षेत्रफल क्या है?
(a) 22 cm2  (b) 44 cm2(a) 22 cm2  (b) 44 cm2
(c) 77 cm2 (d) 154 cm2(c) 77 cm2 (d) 154 cm2
104. The area of a sector of a circle of radius 5 cm, formed by an arc of length 3.5 cm, is:104. एक त्रिज्य खण्ड का क्षेत्रफल कितना होगा यदि उसे 5 सेमी. त्रिज्या के वृत्त से 3.5 लम्बी चाप के द्वारा बनाया गया हो।
(a) 7.5 cm2(b) 7.75 cm2(a) 7.5 cm2(b) 7.75 cm2
(c) 8.5 cm2 (d) 8.75 cm2(c) 8.5 cm2 (d) 8.75 cm2
105. In a circle of radius 7 cm, an arc subtends and angle of 108o at the centre. the area of the sector is:105. एक वृत्त की त्रिज्या 7 सेमी. है उसकी कोई चाप केन्द्र पर 1080 का कोंण बनाती है तो उस त्रिज्य खण्ड का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 43.2 cm2  (b) 44.2 cm2(a) 43.2 cm2  (b) 44.2 cm2
(c) 45.2 cm2 (d) 46.2 cm2(c) 45.2 cm2 (d) 46.2 cm2
106.The area of the greatest circle which can be inscribed in a square whose perimeter is 120 cm,106. एक वर्ग के अंदर अधिकतम क्षेत्रफल के वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा। यदि वर्ग का परिमाप 120 सेमी. हो।
(a) cm2  (b) cm2(a) cm2  (b) cm2
(c) cm2(d) cm2(c) cm2(d) cm2
107. The area of the largest circle, that can be drawn inside a rectangle with sides 18 cm by 14 cm, is:  107. एक आयत की भुजायें 18 सेमी. तथा 14 सेमी. उसके अंदर अधिकतम क्षेत्रफल के वृत्त का क्षेत्रफल क्या है?
(a) 49 cm2  (b) 154 cm2(a) 49 cm2  (b) 154 cm2
(c) 378 cm2 (d) 1078 cm2(c) 378 cm2 (d) 1078 cm2
108. The area of a circle is 220 sq. cm. the area of a square inscribed in this circle will be :       108.एक वृत्त का क्षेत्रफल 220 वर्ग सेमी है उसके अंदर अधिकतम क्षेत्रफल का वृत्त क्या होगा?
(a) 49 cm2  (b) 70 cm2(a) 49 cm2  (b) 70 cm2
(c) 140 cm2 (d) 150 cm2(c) 140 cm2 (d) 150 cm2
109. The circumference of a circle is 100 cm. The side of a square inscribed in the circle is :           109. एक वृत्त की परिधि 100 सेमी. है उसके अंतः वर्ग की भुजा क्या होगी?
(a) cm  (b) cm(a) cm  (b) cm
(c)(d)(c)(d)
110. Four equal sized maximum circular plates are cut off from a square paper sheet of area 784 cm2. The circumference of each plate is:110. 784 वर्ग सेमी. क्षेत्रफल के एक वर्गाकार कागज की सीट से अधिकतम क्षेत्रफल की चार वृत्त काटे गये तो प्रत्येक वृत्त की परिधि क्या होगी?
(a) 20 cm  (b) 44 cm(a) 20 cm   (b) 44 cm
(c) 66 cm (d) 88 cm (c) 66 cm (d) 88 cm 
111. The area of the incircle of an equilateral triangle of side 42 cm is :111. 42 सेमी. भुजा के समबाहु त्रिभुज के अंतः वृत्त का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a)  cm2  (b) 231 cm2(a)  cm2  (b) 231 cm2
(c) 462 cm2 (d) 924 cm2(c) 462 cm2 (d) 924 cm2
112. The sides of a triangle are 6 cm, 11 cm and 15 cm. The radius of its incircle is:           112. एक त्रिभुज की भुजायें 6 सेमी., 11 सेमी., 15 सेमी. हैं तो उसके अंतः वृत्त की त्रिज्या क्या होगी?
(a)  cm  (b)(a)  cm  (b)
(c)   (d) cm(c)   (d) cm
113. The perimeter of a triangle is 30 cm and the circumference of its incircle is 88 cm. The area of the triangle is:113. एक त्रिभुज का परिमाप 30 सेमी. तथा उसके अंतः वृत्त की परिधि 88 सेमी. है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 70 cm2 (b) 140 cm2(a) 70 cm2 (b) 140 cm2
(c) 210 cm2 (d) 420 cm2(c) 210 cm2 (d) 420 cm2
114. If in a triangle, the area is numerically equal to the perimeter, then the radius of the inscribed circle of the triangle is:114. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल आंकिक रूप से उसके परिमाप के बराबर है तो उसके अंतः वृत्त की त्रिज्या क्या होगी।
(a) 1   (b) 1.5(c) 2    (d) 3(a) 1   (b) 1.5(c) 2    (d) 3
115. An equilateral triangle, a square and a circle have equal perimeters. If T denotes the area of the triangle, S, the area of the square and C, the area of the circle, then:                 115. एक समबाहु त्रिभुज एक वर्ग तथा एक वृत्त के परिमाप समान है। यदि त्रिभुज का क्षेत्रफल ज् और वर्ग का क्षेत्रफल ै और वृत्त का क्षेत्रफल ब् हो तो।
(a) S < T < C  (b) T < C < S(a) S < T < C  (b) T < C < S
(c) T < S < C  (d) C < S < T(c) T < S < C  (d) C < S < T
116. If an area enclosed by a circle or a square or an equilateral triangle is the same, then the maximum pediment is possessed by:116. यदि किसी वृत्त, वर्ग तथा समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफल समान हों तो उनमें परिमाप किसका ज्यादा होगा।
(a) circle   (b) square(a) वृत्त   (b) वर्ग
(c) equilateral triangle(d) triangle and square have equal perimeters greater than that of circle.(c) समबाहु त्रिभुज(d) त्रिभुज तथा वर्ग के परिमाप समान है जो वृत्त से ज्यादा होते हैं।
117.The are of the largest triangle that can be inscribed in semi-circle of radius r, is :117. त त्रिज्या के किसी अर्द्ध वृत्त के अंदर बने अधिकतम क्षेत्रफल का त्रिभुज क्या होगा?
(a) r2   (b) 2r2(a) r2   (b) 2r2
(c) r3 (d) 2r3(c) r3 (d) 2r3
118. If the radius of a circle is increased by 75%, then its circumference will increase by:118. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या 75ः बढ़ा दी जाये तो उसकी परिधि कितने प्रतिशत बढ़ जायेगी।
(a) 25%  (b) 50%(a) 25%  (b) 50%
(c) 75% (d) 100%(c) 75% (d) 100%
119. A can go round a circular path 8 times in 40 minutes. If the diameter of the circle is increased to 10 times the original diameter, then the time required by A to go round the new path once, travelling at the same speed as before, is :119. । किसी वृत्ताकार मार्ग के आठ चक्कर 40 मिनट में लगा लेता है। यदि  उस मार्ग का व्यास पहले का 10 गुना कर दिया जाये तो नये मार्ग का एक चक्कर पूरा करने मंे कितना समय लगेगा। यदि चाल समान रहे।
(a) 20 min. (b) 25 min.(a) 20 min. (b) 25 min.
(c) 50 min. (d) 100 min. (c) 50 min. (d) 100 min. 
120. If the radius of a circle is increased by 6%, then the area is increased by:120. एक वृत्त की त्रिज्या 6ः बढ़ा दी जाये तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जायेगा।
(a) 6%  (b) 12%(a) 6%  (b) 12%
(c) 12.36% (d) 16.64%(c) 12.36% (d) 16.64%
121. If the radius of a circle is diminished by 10%, then its area is diminished by:121. एक एक वृत्त की त्रिज्या 10ः घटा दी जाये तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत घट जायेगा?
(a) 10%  (b) 19%(a) 10%  (b) 19%
(c) 20%(d) 36%(c) 20%(d) 36%
122. If the radius of a circle is doubled, its area is increased by:        122. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या दो गुनी कर दी जाये तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ेगा।
(a) 100%  (b) 200%(a) 100%  (b) 200%
(c) 300%(d) 400%(c) 300%(d) 400%
123. If the circumference of a circle increases from 4 to 8 what change occurs in its area?123.किसी वृत्त की परिधि 4च से 8च कर दी जाये तो क्षेत्रफल में कितना परिवर्तन होगा।
(a) Its is halved.   (b) It doubles.(a) आधा हो जायेगा   (b) दो गुना हो जायेगाण्
(c) It triples(d) It quadruples. (c) तीन गुना हो जायेगा(d) चार गुना हो जायेगा
124. Three circles of radius 3.5 cm are placed in such a way that each circle touches the other two. The area of the portion enclosed by the circle is.124. तीन वृत्त जिनकी त्रिज्या 3.5 सेमी. है उनको इस प्रकार रखा गया वे सभी एक दूसरे को स्पर्श करें तो उनके बीच में बना क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 1.967 cm2  (b) 1.975 cm2(a) 1.967 cm2  (b) 1.975 cm2
(c) 19.67 cm2(d) 21.21 cm2(c) 19.67 cm2(d) 21.21 cm2

Percentage (Maths) Test in Hindi & English Language (Part-1)










































































































































































































































































































































































































































































































1.   The ratio 5 : 4 expressed as a percent equals :1. अनुपात 5: 4 को प्रतिशत में लिखे-
(a) 12.5%  (b) 40%(a) 12.5%  (b) 40%
(c) 80%(d) 125%(c) 80%(d) 125%
2.   3.5 can be expressed in terms of percentage as:2. 3.5 को कितने प्रतिशत में व्यक्त किया सकता है।
(a) 0.35%(b) 3.5%(a) 0.35%(b) 3.5%
(c) 35%(d) 350%(c) 35%(d) 350%
3.   Half of 1 percent written as a decimal is:3.  एक प्रतिशत के आधे को दशमलव में व्यक्त करें।
(a) 0.005(b) 0.05  (a) 0.005(b) 0.05 
(c) 0.02(d) 0.2(c) 0.02(d) 0.2
4.   What is 15 percent of Rs. 34 ?4. 34 का 15 प्रतिशत कितना होगा
(a) Rs. 3.40(b)  Rs. 3.75(a) Rs. 3.40(b)  Rs. 3.75
(c) Rs. 4.50(d)  Rs. 5.10   (c) Rs. 4.50(d)  Rs. 5.10  
5.   80% of 370 + 24% of 210 – ? = 1185.   80% का 370 + 24% का 210 – ? = 118
(a) 256(b) 258  (a) 256(b) 258 
(c) 268(d) 358(c) 268(d) 358
6.   860% of 50 + 50% of 860 = ?6.   860% का 50 + 50% का 860 = ?
(a) 430(b) 516(a) 430(b) 516
(c) 860(d) 960(c) 860(d) 960
7.   45% of 750 – 25% of 480 = ?7.   45% का 750 – 25% का 480 = ?
(a) 216(b) 217.50  (a) 216(b) 217.50 
(c) 236.50(d) 245(c) 236.50(d) 245
8.   40% of 1640 + ? = 35% of 980 + 150% of 8508.   40% का 1640 + ? = 35% का 980 + 150% का 850
(a) 372(b) 842(a) 372(b) 842
(c) 962(d) 1052(c) 962(d) 1052
9.   60% of 264 is the same as: 9. 264 का 60 प्रतिशत निम्न में किसके बराबर है
(a) 10% of 44(b) 15% of 1056  (a) 10% of 44(b) 15% of 1056 
(c) 30% of 132(d) None of these(c) 30% of 132(d) इनमें से कोई नहीं।
10.  0.01 is what percent of 0.1?10. 0.01, 0.1 का कितने प्रतिशत है
(a) (b)   (a) (b)   
(c) 10(d) 100(c) 10(d) 100
11.  What percent of Rs. 2650 is Rs. 1987.50?11. 2650 का 1987.50 कितना प्रतिशत है
(a) 60%(b) 75%  (a) 60%(b) 75% 
(c) 80%(d) 90%(c) 80%(d) 90%
12.  What percent of a day is 3 hours?12. दिन का कितना प्रतिशत 3 घण्टे के बराबर होगा।
(a) (b)   (a) (b)   
(c) (d)  (c) (d) 
13.  If costs Re. 1 to photocopy a sheet of paper. However, 2% discount is allowed on all photocopies done after first 1000 sheets. How much will it cost to copy 5000 sheets of paper?13. पेपर की 1 फोटो काँपी का मूल्य 1 रू0 है जबकि 1000 फोटो काॅपी करने के बाद सभी फोटो काॅपियों पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाती है तो 5000 फोटो काॅपी का बिल कितना होगा।
(a) Rs. 3920(b) Rs. 3980(a) Rs. 3920(b) 3980
(c) Rs. 4900(d) Rs. 4920(c) Rs. 4900(d) Rs. 4920
14.  A housewife saved Rs. 2.50 in buying an item on sale. If she spent Rs. 25 for the item, approximately how much percent she saved in the transaction?14. एक गृहणी ने एक वस्तु को खरीदने में 2.50 रू. की बचत की यदि उसने वस्तु का मूल्य 25 रू. चुकाया हो तो लगभग कितने प्रतिशत की बचत की।  
(a) 8%(b) 9%  (a) 8%(b) 9% 
(c) 10%(d) 11%(c) 10%(d) 11%
15.  Rajeev buys goods worth Rs. 6650. He gets a rebate of 6% on it. After getting the rebate, he pays sales tax @ 10%. Find the amount he will have to pay for the goods.15. राजीव ने 6050 में कुछ सामान खरीदा और उसने 6 प्रतिशत की छूट ली। छूट लेने के बाद उसने 10 प्रतिशत बिक्री कर चुकाया तो उसने सामान का कुल कितना मूल्य दिया।
(a) Rs. 6876.10(b) Rs. 6999.20  (a) Rs. 6876.10(b) Rs. 6999.20 
(c) Rs. 6654(d) Rs. 7000(c) Rs. 6654(d) Rs. 7000
16.  Which one of the following shows the best percentage?16. निम्न में से कौन सी संख्या सार्थक प्रतिशत को दर्शाती है।
(a) (b)   (a) (b)   
(c) (d) (c) (d)
17.  0.15% of  of Rs. 10,000 is 17. 10ए000 का 15ः का  कितना होगा।
(a) Rs. 0.05(b) Rs. 5(a) Rs. 0.05(b) Rs. 5
(c) Rs. 105(d) Rs. 150(c) Rs. 105(d) Rs. 150
18.  ?% of 360 = 129.6  18.  ?% का 360 = 129.6 
(a) 36(b) 64  (a) 36(b) 64 
(c) 72(d) 77(c) 72(d) 77
19.  ?% of 932 + 30 = 309.6 19.  ?% का 932 + 30 = 309.6
(a) 25(b) 30(a) 25(b) 30
(c) 35(d) 40(c) 35(d) 40
20.  45% of 1500 + 35% of 1700 = ?% of 317520.  45% का 1500 + 35% का 1700 = ?% का 3175
(a) 30  (b) 35  (a) 30  (b) 35 
(c) 45(d) None of these  (c) 45(d) इनमें से कोई नहीं
21.  65% of ? = 20% of 422.50 21.  65% का ? = 20% का 422.50
(a) 84.5(b) 130  (a) 84.5(b) 130 
(c) 139.425(d) 200(c) 139.425(d) 200
22.  If Rs. 2800 is percent of the value of a house, the worth of the house (in Rs.) is:22. किसी मकान के मूल्य का  प्रतिशत 2800 हो तो मकान का मूल्य कितना है।
(a) 8,00,000(b) 9,80,000  (a) 8,00,000(b) 9,80,000 
(c) 10,00,000(d) 12,00,000(c) 10,00,000(d) 12,00,000
23.  If 120 is 2.0% of a number, then 120% of that number will be:23. किसी संख्या का 20 प्रतिशत 120 हो तो उस संख्या का 120 प्रतिशत कितना है-
(a) 8,00,000(b) 7200  (a) 8,00,000(b) 7200 
(c) 10,00,000(d) 12,00,000(c) 10,00,000(d) 12,00,000
24.  Two-fifth of one-third of three- seventh of a number is 15. What is 40 percent of that number?24. किसी संख्या के 3/7 का 1/3 का 2/5 भाग 15 है तो उस संख्या का 40 प्रतिशत कितना है-
(a) 72(b) 84(a) 72(b) 84
(c) 136(d) 140(c) 136(d) 140
(e) None of these (e) इनमें से कोई नहीं 
25.  The difference between a number and its two-fifth is 510. What is 10% of that number? 25. किसी संख्या और उसके 2/5 भाग के बीच अन्तर 510 का है तो उस संख्या का 10 प्रतिशत कितना होगा-
(a) 12.75(b) 85(a) 12.75(b) 85
(c) 204(d) None of these(c) 204(d) इनमें से कोई नही
26.  If 35% of a number is 12 less than 50% of that number, then the number is:          26. किसी संख्या के 50 प्रतिशत और 35 प्रतिशत के बीच अन्तर 12 का है तो संख्या क्या होगी-
(a) 40(b) 50(a) 40(b) 50
(c) 60(d) 80(c) 60(d) 80
27.  The number which exceeds 16% of it by 42 is:27. कोई संख्या स्वयं के 16 प्रतिशत से 42 अधिक है तो संख्या क्या है।
(a) 50(b) 52(a) 50(b) 52
(c)  58(d) 60(c)  58(d) 60
28.  What percentage of numbers from 1 to 70 have squares that end in the digit 1?28. 1 से 70 तक ऐसी संख्या का प्रतिशत कितना होगा जिनके वर्ग के इकाई के स्थान पर 1 आये-
(a) 1(b) 14(a) 1(b) 14
(c) 20(d) 21(c) 20(d) 21
29.  If a number x is 10% less than another number y and y is 10% more than 125, then x is equal to: 29. 1 संख्या गए ल से 10 प्रतिशत कम है और लए 125 से 10 प्रतिशत ज्यादा है तो ग का मान क्या है।
(a) 123.75(b) 140.55(a) 123.75(b) 140.55
(c) 143(d) 150(c) 143(d) 150
30.  If 75% of a number is added to 75, then the restful is the number itself. The number is:30. किसी संख्या के 75 प्रतिशत को 75 में जोड़ा जाये तो  योगफल संख्या के बराबर हो जाता है तो संख्या क्या होगी
(a) 50(b) 60(a) 50(b) 60
(c) 300(d) 400(c) 300(d) 400

Hindu Newspaper Vocabulary for SBI PO 2017

1.Labyrinth

Meaning: a complicated irregular network of passages or paths in which it is difficult to find one's way; a maze

Synonym: maze, rabbit warren, warren

Sentence: a complex labyrinth of tunnels and chambers


2.Pusillanimous

Meaning: showing a lack of courage or determination; timid.

Synonym: cowardly, recreant, spineless, unheroic

Antonym: audacious, bold, brazen,

Sentence: pusillanimous politicians who vote according to whichever way the political wind is blowing


3.Pliability

Meaning: Adaptability of mind or character

Synonym: flexible, ductile, elastic

Antonym: not flexible, hard

Sentence:"he was valued for his reliability and pliability"


4.Enormity

Meaning: Horribleness

Synonym: depravity, evil

Antonym: delight, esteem

Sentence: He turned over and closed his eyes, as if to reflect on its enormity.

 

5.Alms

Meaning: Money or goods contributed to the poor

Synonym: dole, donation, assistance

Antonym: hindrance, injury

Sentence: She stopped, gave him an alms and then continued on her way.


6.Motley

Meaning: incongruously varied in appearance or character; disparate

Synonym: miscellaneous, disparate, diverse

Antonym: homogeneous, uniform

Sentence:"a motley crew of discontents and zealots"


7.Vicissitude

Meaning: a change of circumstances or fortune, typically one that is unwelcome or unpleasant.

Synonym: mutation, modification, transition

Sentence: "her husband's sharp vicissitudes of fortune"

 

8.Alacrity

Meaning: brisk and cheerful readiness

Synonym: eagerness, willingness, readiness

Sentence: "she accepted the invitation with alacrity"


9.Agnostic

Meaning: a person who believes that nothing is known or can be known of the existence or nature of God

Synonym: sceptic, doubter,

Sentence: After my husband became agnostic, he stopped going to church because of his doubt about god's existence


10.Punctilious

Meaning: showing great attention to detail or correct behaviour.

Synonym: meticulous, conscientious, careful, diligent, attentive,

Antonym: careless, easy-going, slapdash

Sentence: "he was punctilious in providing every amenity for his guests"


Computer Awareness For SBI PO 2017

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर दोनों एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटर की सुविधाओं को दर्शाती है?  
(a) हाइब्रिड कंप्यूटर  
(b) मिनी कंप्यूटर
(c) लैपटॉप  
(d) मेनफ़्रेम कंप्यूटर  
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. 1 जेबीबाइट किसके बराबर है-  
(a) 250 बाइट्स
(b) 260 बाइट्स
(c) 270 बाइट्स
(d) 290 बाइट्स
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. मैमोरी(RAM या ROM) की क्षमता को __________ में मापा जाता है.   
(a) बाइट्स
(b) बिट्स
(c) गीगाबाइट
(d) मेगाबाइट
strong>(e) हर्टज़

Q4. विंडोज एक्स्प्लोरर को ___________ के रूप में भी जाना जाता है.
(a) यु एस बी
(b) फ़ाइल मैनेजर
(c) वेब ब्राउज़र
(d) इंटरनेट सर्वर
(e) नेटवर्क  

Q5. DOS का क्या अर्थ है?  
(a) Digital Operating Session
(b) Disk Operating System
(c) Digital operating System
(d) Disk Opening System
(e) Digital Open System

Q6. जब आप एक पीसी को बूट करते है, तो क्या होता है?  
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम का भाग डिस्क से मैमोरी में कॉपी हो जाता हैं
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम का भाग मैमोरी से डिस्क में कॉपी हो जाता हैं
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम के भाग संकलित होते हैं
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम के भाग अनुकरण होते हैं
(e) पीसी बंद हो जाता है

Q7. dbase III प्लस ज्यादातर निम्नलिखित में से किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) ऑफिस ऑटोमेशन
(b) डाटाबेस मैनेजमेंट की समस्याओं
(c) वैज्ञानिक समस्याओं
(d) केवल गणना
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से क्या एक DBMS सॉफ्टवेर नहीं है?
(a) dBASE
(b) FoxPro
(c) Oracle
(d) SyBase
(e) Data base 2000

Q9. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे बड़े से छोटे की व्यवस्था एक डेटाबेस के संदर्भ में सही है?  
(a) करैक्टर, बाइट फील्ड, फ़ाइल, डेटाबेस
(b) डाटाबेस, रिकॉर्ड, फ़ाइल, करैक्टर
(c) करैक्टर, रिकॉर्ड, फील्ड, डेटाबेस
(d) करैक्टर, फील्ड, रिकॉर्ड, फ़ाइल, डेटाबेस
(e) करैक्टर, फील्ड, डेटाबेस

Q10. निम्नलिखित मे से कौन सा हैडिंग एलिमेंट टेक्स्ट को एक HTML दस्तावेज़ में लिखे टेक्स्ट के ही आकार के रूप में प्रदर्शित करता है?
(a) <H1>
(b) <H2>
(c) <H3>
(d) <H4>
(e) <H5>

Q11. URL का क्या अर्थ है?  
(a) Uniform Reserve Location
(b) Universal Resolution Location
(c) Universal Resource Locator
(d) Universal Re-Engineering Location 
(e) Uniform Resource Locator

Q12. निम्नलिखित में से क्या एक ई-मेल सेवा प्रदाता नहीं है?  
(a) हॉटमेल
(b) जीमेल
(c) बिंग
(d) याहू मेल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. एक ई-मेल का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र प्राप्तकर्ताओं की पहचान छुपाता है?
(a) To
(b) From
(c) CC
(d) Bcc
(e) Subject

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा नेटवर्क डिवाइस अलग प्रोटोकॉल का उपयोग कर नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) हब
(b) स्विच
(c) रूटर
(d) गेटवे
(e) रिपीटर

Q15. निम्नलिखित मे से क्या एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है?
(a) विंडोज
(b) सोलारिस
(c) मैक
(d) एंड्रॉयड
(e) ब्राउज़र

उत्तर 

  1. Ans.(a)



  1. Ans.(c)



  1. Ans.(c)



  1. Ans.(b)



  1. Ans.(b)



  1. Ans.(a)



  1. Ans.(b)



  1. Ans.(e)



  1. Ans.(d)



  1. Ans.(d)



  1. Ans.(e)



  1. Ans.(c)



  1. Ans.(d)



  1. Ans.(d)



  1. Ans.(e)

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...