क्या है ( हाई फाई ) हाई फिडेलिटी टेक्नोलॉजी - What is Hi Fi Technology

असल में हाई फिडेलिटी ( High Fidelity ) शब्द आज ऑडियाे या साउण्ड से जुडा हुआ है, इस तकनीक में ऑडियाे की गुणवत्ता में उच्च स्तर का सुधार किया जाता है, जिससे उसे आपके सुनने लायक बनाया जा सके, लेकिन इसमें हमेशा सुधार की गुंंजाइश रहती है, यह तकनीक तक से चली आ रही हैै जब से स्पीकर बने हैं -
उदाहरण के लिये वर्ष 1960 में रिलीज हुई ऐतिहासिक फिल्म मुगले-ए-आजम को कलर करने के बाद उसके साण्उड को डिजिटल किया गया, क्योंकि उस मूवी में रिकार्डेट ऑडियो आज के समय के स्पीकर के हिसाब से ठीक नहीं था, उसमें काफी सारी खामियां थी, लेकिन उस समय के हिसाब से वही साण्उड ठीक था। यानि ( हाई-फाई ) हाई फिडेलिटी पर काम बहुत समय से चल रहा है।
तो आखिर क्या होती है ( हाई-फाई ) हाई फिडेलिटी साउण्ड (high fidelity sound) , इसे ऐसे कह सकते हैंं कि हम अगर आप ऑख बंंद करके स्पीकर से साउण्ड सुनें तो आपको ऐसा लगे कि आप वास्तविकता में उसी जगह पर हैं जिसकी आप आवाज सुन रहे हैं न कि कोई रिकॉर्डिंग।
इसी तकनीक का इस्तेमाल कर आज के दौर के स्पीकर ( speaker) हेडफोन ( Headphones ) और साउंड सिस्टम (Stereo Systems) बनाये जा रहे हैं, जो आपको वास्तविक साउंड ( Real Sound ) का अनुभव करा रहे हैं। जिससे कभी ध्वनि भ्रम (real sonic illusion) की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।
Tag - hifi forum, Home Theater and High Fidelity, Next Generation of Hi-Fi Stereo Systems, Hi-fi - definition
No comments:
Post a Comment