गूगल तेज पेमेंट एप्प क्या है - What is Google Tez Payment App
गूगल तेज पेमेंट एप्प (Google Tez Payment App) UPI पर काम करता है यूपीआई यानी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) पैसे भेजने का एक सिस्टम है। यह बहुत सरल है बस आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते सेे लिंंक होना चाहिये इसके अलावा और किसी चीज की आवश्यकता नहीं है, पैसा बैंक अकाउंट से सीधा बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर होगा यहॉ पेटीएम और फीचार्ज एप्प की तरह कोई मोबाइल वॉलेट नहीं है। अगर देखा जाये तो यह भीम एप्लीकेशन का एडवांस वर्शन है, गूगल तेज पेमेंट एप्प (Google Tez Payment App) ऐक्सिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एयरटेल पेंमेट बैंक, जैसे लगभग 55 सरकारी और प्राइवेेट बैंक के साथ्ा काम कर रही है
गूगल तेज पेमेंट एप्प (Google Tez Payment App) सुविधायें
- सभी टांजैक्शन Tez Shield से सुरक्षित होंगे
- Audio QR दिया गया है अल्ट्रासोनिक पर आधारित है यानि अगर आपके पास कोई दूसरा फोन है तो इसमें कोई पेयर करने की जरूरत नहीं है चाहे कोई भी फोन हो पैसा ट्रांसफर हो जायेगा
- Tez ऐप से किए गए सभी पेमेंट्स UPI PIN और गूगल पिन से सुुुरिक्षित किया जायेगा
- ऑफर के तहत कस्टमर्स को रिवॉर्ड भी दिए जाएंगे. रेफरल स्कीम भी है जिसके जरिए किसी दूसरे को आप रेफर करेंगो और वो इस लिंक से इसे इंस्टॉल करेगा तो 51 रुपये का रिवॉर्ड मिलेगा. रेफर करने की कोई लिमिट नहीं है आप जितने लोगों को चाहें रेफर कर सकते हैं यह ऑफर 1 अप्रेल 2018 तक है
tag - Google Launches New Payments App Tez For India, About Tez Payment App Hindi, Tez Payment App by Google
No comments:
Post a Comment