कंप्यूटर रिफ्रेश करने से क्या होता है - Computer Refresh Karane Se Kya Hota Hai

Computer को Refresh करने के लिये माउस से Right Click किया जाता है और मेन्यू में से Refresh को सलेक्ट किया जाता हैै या कीबोर्ड से Shortcut Key " F5 " का प्रयोग कर Refresh किया जाता है, बहुत से लोगों को केवल यही पता है कि Computer में Refresh करने का Option केवल Desktop पर ही होता है, लेकिन ऐसा नहीं है Refresh का Option Computer में उन सभी जगह होता है जहॉ उसकी जरूरत होती है, Desktop पर किसी Folder के अंदर यहॉ तक कि कंट्रोल पैनल (Control Panel) में भी, ऐसा क्यों ?
- कंप्यूटर हार्डवेयर सीखें
- 5 टिप्स सेकेंड हैंड या पुराना कंप्यूटर खरीदने के लिये
- इन टिप्स से कंप्यूटर को बनाएं सुपरफास्ट
लेकिन 90% लोग यही करते हैं आप भी right-click – refresh’ .. ‘right-click – refresh’ जब भी खाली हों बस ‘right-click – refresh’ पर सोचा है इससे होता क्या है, चलिये बताते हैं -
पुराने कंप्यूटर (Old Computer) बहुत स्लो हुआ करते थे, जब उनमें कोई नया फोल्डर या फाइल बनायी जाती थी या कोई अन्य बदलाव किया जाता था तो वह इतनी जल्दी दिखाई नहीं देेता था, लेकिन रिफ्रेश करने से वह बदलाव तुरंंत दिखाई दे जाता था।
अगर तकनीकी भाषा में कहें तो जब प्रोसेसर (Processor) और रैम (RAM) लंबे समय तक कार्य करने के बाद कंप्यूटर स्लो हो जाते हैं, कंप्यूटर को अपडेट (Update) नहीं कर पाते हैं और जब आप Refresh करते हैं तो प्रोसेसर सक्रिय हो जाता है अौर रैम फ्री हो जाती है, एक प्रकार से इससे आपको स्पीड बढने का एहसास होता है लेकिन असल में F5 या Refresh करने की प्रक्रिया आपके रैम और प्रोसेसर की स्थिति को up-to-date करने के लिये होती है।
आज के कंप्यूटर अपने आप अपडेट (Update) हो जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता है लेकिन अगर ऐसा न हो तो आप F5 या Refresh कर सकते हैं और यह ऑप्शन है भी इसलिये।
Tag - what is the use of refresh button in computer, use of refresh button in windows, why we use refresh in computer, what does refresh do in windows 7, what does refresh do in windows 8, right click refresh, why do we refresh our computer desktop, why refresh desktop
No comments:
Post a Comment