
दरअसल ऑडियो क्यूआर (Audio QR) अल्ट्रासाउंड तरंगों (Ultrasound waves) का प्रयोग करता है यह अल्ट्रासाउंड तरंगों का एक कोड जनरेट करता है जिसे केवल दूसरा फोन ही सुुुन पाता है इसका दायरा सीमित होता है यानि किसी फोन के पास ले जाने पर और दोनों फोन में ऑडियो क्यूआर (Audio QR) एक्टिव करने पर ही ये काम करता है, ये फोन आवाज तो पैदा करता है लेकिन इसे आप यानि मनुष्य नहीं सुन पाते हैं, कोई भी आवाज हम तक तरंगों या सीधी भाषा में कहें तो कंपनों के माध्यम से पहुचती है इसे hertz में मापा जाता है मनुष्य 20 से 20000 कंपन प्रति सेकेण्ड (hertz) की ध्वनि को आसानी से सुन सकता है, लेकिन अल्ट्रासाउंड तरंगों (Ultrasound waves) की आवृत्ति (Frequency) 20000 कंपन प्रति सेकेण्ड (hertz) से बहुत ज्यादा होती है जिसे आपके कान नहीं सुुन पाते हैं लेकिन फोन का स्पीकर इस ध्वनि का उत्पन्न कर सकता है और दूूसरे फोन का माइक्रोफोन इसे सुन सकता है इस तरह बिना शोर किये ऑडियो क्यूआर (Audio QR) काम करता है इस फीचर का उपयोग तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप अपने फोन नंबर, वर्चुल पेमेंट एड्रेस और बैंक डिटेल को जाहिर नहीं करना चाहते।
Tag - AUDIO QR CODE HINDI, About Audio QR Hindi, uses sound to transfer money, audio qr kya hai
No comments:
Post a Comment