Pages

Wednesday, 20 December 2017

क्‍या है ऑडियो क्‍यूआर - What is Audio QR in Hindi

अभी तक आपने क्‍यूआर कोड (Code) के बारे में तो सुुना ही होगा और प्रयोग भी किया होगा, दरअसल क्यूआर कोड (QR Code) बहुत सारे काले बिन्दु और लाइनों वाला एक छोटा सा चौकार चिञ होता है लेकिन यहां हम बात करने वाले हैं ऑडियो क्‍यूआर (Audio QR) के बारे में जहां पर आवाज के माध्‍‍‍यम से एक फोन से दूसरेे फोन को कनेक्‍ट किया जा सकता है तो आईये जानते हैं क्‍या है ऑडियो क्‍यूआर - What is Audio QR in Hindi


दरअसल ऑडियो क्‍यूआर (Audio QR) अल्ट्रासाउंड तरंगों (Ultrasound waves) का प्रयोग करता है यह अल्ट्रासाउंड तरंगों का एक कोड जनरेट करता है जिसे केवल दूसरा फोन ही सुुुन पाता है इसका दायरा सीमित होता है यानि किसी फोन के पास ले जाने पर और दोनों फोन में ऑडियो क्‍यूआर (Audio QR) एक्टिव करने पर ही ये काम करता है, ये फोन आवाज तो पैदा करता है लेकिन इसे आप यानि मनुष्‍य नहीं सुन पाते हैं, कोई भी आवाज हम तक तरंगों या सीधी भाषा में कहें तो कंपनों के माध्‍यम से पहुचती है इसे hertz में मापा जाता है मनुष्‍य 20 से 20000 कंपन प्रति सेकेण्‍ड (hertz) की ध्‍वनि को आसानी से सुन सकता है, लेकिन अल्ट्रासाउंड तरंगों (Ultrasound waves) की आवृत्ति (Frequency) 20000 कंपन प्रति सेकेण्‍ड (hertz) से बहुत ज्‍यादा होती है जिसे आपके कान नहीं सुुन पाते हैं लेकिन फोन का स्‍पीकर इस ध्‍वनि का उत्‍पन्‍न कर सकता है और दूूसरे फोन का माइक्रोफोन इसे सुन सकता है इस तरह बिना शोर किये ऑडियो क्‍यूआर (Audio QR) काम करता है इस फीचर का उपयोग तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप अपने फोन नंबर, वर्चुल पेमेंट एड्रेस और बैंक डिटेल को जाहिर नहीं करना चाहते।

 

Tag - AUDIO QR CODE HINDI, About Audio QR Hindi, uses sound to transfer money, audio qr kya hai

No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...