सीजीआई (CGI)
सीजीआई (CGI) का पूरा अर्थ है (कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेज) इस तकनीक का प्रयोग आज कल की सभी फिल्मों में हो रहा है, वजह सीधी सी है सीजीआई (CGI) के प्रयोग से किसी भी प्रकार का सेट तैयार कर सकते हैं, जो देखने में बिलकुल असली जैसा होता है, इसे फिल्म में इस तरह से प्रयोग किया जाता है कि आप असली नकली में अंतर नहीं कर सकते हैं साथ ही आपका सेट बनाने का हजारों लाखों का खर्चा बच जाता है, अगर आपने अवतार मूवी देखी हो तो पूरी की पूरी मूवी में कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेज का प्रयोग किया गया है
सीजीआई (CGI) से क्या क्या कर सकते हैं
सीजीआई (CGI) से आप बडें बडें विशाल सेट बना सकते हैं, अतंरिक्ष जीव बना सकते हैं, डायनासोर बना सकते हैं, परमाणु विस्फोट बना सकते हैं और आपकी कल्पना शक्ति पर निर्भर करता है
वीएफएक्स (VFX)
कई बार फिल्मों के दृश्य देखकर हमारी सांसें थम जाती हैं। हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि कैसे शूट किया गया होगा, लेकिन यह कमाल है VFX तकनीक का वीएफएक्स (VFX) असल मेें होता है विजुअल इफेक्ट्स (Visual Effects) यह ऐसी तकनीक होती है जहां सीजीआई (CGI) से तैयार दृश्यों को वास्तविक दृश्यों से इस प्रकार जोडा जाता है कि दोनों में कोई अंतर दिखाई न दे, इसके इसके लिये ग्रीन या ब्लू स्क्रीन का प्रयोग किया जाता है, अब तो वीएफएक्स श्रेणी में ऑस्कर भी दिये जाते हैं लाइफ ऑफ पाई’ याद है ना जिसमें एक लडका नाव में एक शेर के साथ रहता है
Tag - Computer-Generated Imagery (CGI), What Is CGI VFX, Visual effects, What is the difference between VFX and CGI
No comments:
Post a Comment