Pages

Wednesday, 16 August 2017

Most Important Questions of Probability for IBPS PO

Q1. एक बॉक्स में एक दर्जन संतरे है, जिसमें से एक तिहाई खराब हो जाते है. यदि बॉक्स में से 3 संतरों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है,तो निकाले गये 3 संतरों में से कम से कम किसी एक के सही होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  1/55

(b)  54/55

(c)  45/55

(d)  3/55
(e) इनमें से कोई नही


Q2. एक टोकरी में 5 सफ़ेद और 9 काली गेंद है.एक अन्य टोकरी में 7 सफ़ेद और 7 काली गेंद है. दोनों में से किसी एक टोकरी में से एक गेंद को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता हैनिकाली गयी गेंद के काले रंग के होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  3/7

(b)  5/7

(c)  4/7

(d)  8/15

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. एक बैग में 5 नीली और 4 काली गेंद हैतीन गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता हैनिकाली गयी गेंदों में से के नीले और 1 के काले रंग के होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  1/3

(b)  2/5

(c)  1/6

(d)  1/5  

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q4. एक बॉक्स में 9 लाल, 7 सफेद और 4 काली गेंदे है. एक गेंद को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है. निकाली गयी गेंद के लाल रंग के ना होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  1/11

(b)  9/20

(c)  2/11

(d)  11/20

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q5.  दो पासों को एक साथ फेंका जाता हैदोनों पासों से  10 या 11 का योग प्राप्त होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  7/12

(b)  5/36

(c)  1/6

(d)  1/4

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. दो पासो को एक साथ फेंका जाता है, दोनों पासो पर समान अंक ना आने की क्या प्रयिकता है?
(a)  1/6

(b)  2/3

(c)  5/6

(d)  1/3

(e) इनमें से कोई नहीं




Q7. 52 पत्तों की एक ताश की एक गड्डी में से एक पत्ते को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता हैनिकाले गये पत्ते के या तो लाल या बादशाह होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  6/13

(b)  1/2

(c)  7/13


(d)  27/52

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. एक बैग में 3 लाल, 5 पीली और 4 हरी गेंदे है. 3 गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है.निकाली गयी तीनों गेंदों के अलग अलग रंग के होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  4/15

(b)  3/11

(c)  1/12

(d)  5/14

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. एक बैग में 5 लाल, 7 पीली और 6 हरी गेंदें है. 3 गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है. निकाली गयी गेंदों में से 2 के हरे रंग के होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  14/68

(b)  13/68

(c)  15/91

(d)  15/68

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. एक बैग में 5 लाल, 6 पीली और 7 हरी गेंदे है. 3 गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता हैनिकाली गयी गेंदों में से किसी के भी लाल रंग के ना होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  55/282

(b)  55/272

(c)  143/408

(d)  143/406

(e) इनमें से कोई नहीं


Q11. एक बॉक्स में हरे, 5 पीले और 4 सफेद कंचे है. 3 कंचो को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता हैनिकाले गये तीनो कंचो के समान रंग के ना होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  9/143

(b)  134/143

(c)  8/143

(d)  135/143

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. एक बैग में लाल और काली गेंदे हैतीन गेंदों को दो बार निकाला जाता हैपहली बार गेंदे निकालने के बाद गेंदों को बदल दिया जाता हैपहली बार निकली गयी गेंदों के लाल रंग और दूसरी बार निकाली गयी गेंदों के काली रंग की होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  28/5445

(b)  25/5448

(c)  28/4554

(d)  25/4554

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. एक बैग में 9 लाल और 7 सफेद गेंद हैचार गेंदों को एक के बाद एक निकाला जाता है और बदला नहीं जाता हैउनके एक गेंद के बाद चुनी गयी अगली गेंद के अलग रंग के होने की क्या प्रायिकता है? 
(a)  9/65

(b)  6/65

(c)  9/130

(d)  8/130

(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. एक टोकरी में सफेद और 9 काली गेंदे हैएक अन्य टोकरी में सफेद और 7 काली गेंदे हैदोनों में से किसी भी टोकरी में से एक गेंद को निकाला जाता है.निकाली गयी गेंद के सफेद रंग के होने की क्या प्रायिकता है?
(a)  4/7

(b)  6/7

(c)  3/7

(d)  2/7

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. 8 व्यक्ति एक वृताकार टेबल के चारो ओर बैठे हैतीन निश्चित व्यक्तिओं के एक साथ बैठने की क्या प्रायिकता है?
(a)  2/7

(b)  1/7

(c)  3/14

(d)  3/14

(e) इनमें से कोई नही

No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...