Pages

Saturday, 26 August 2017

कंप्यूटर क्विज फॉर आई.बी.पी.एस क्लर्क परीक्षा


  1. TCPका पूरा नाम क्या है:


(1) Transmission Control Protocol

(2) Total Control Protocol

(3) Transmission Control Program

(4) Totaling Control Program

(5) इनमें से कोई नहीं

 

  1. __एक समान्य एड्रेस देता है और पूरे इन्टरनेट पर डाटा के पैकेट के अनुसार चलता है?


(1) आई.पी

(2) टी.सी.पी

(3) यू.डी.पी

(4) ए.एल.यू

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. साइबरस्पेस, ____ नामक कानून एवं विनिमयन प्रणाली द्वारा नियंत्रित किया जाता है|


(1) सिविल कानून

(2) आपराधिक कानून

(3) इलेक्ट्रॉनिक कानून

(4) साइबर कानून

(5) साइबर प्राधिकरण

  1. टेक्स्ट लाइन के आरम्भ में जाने के लिए किस बटन का प्रयोग करते हैं?


(1) होम

(2) कंट्रोल (Ctrl)

(3) स्पेस

(4) इंटर

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. फॉण्ट और स्टाइल बदलने के लिए किस मेन्यू पर जाते हैं?


(1) टूल्स

(2) फाइल

(3) फॉर्मेट

(4) एडिट

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. कम्प्यूटर को शुरू करना और कार्यान्वयन हेतु ऑपरेटिंग सिस्टम लोड करना, क्या कहलाता है?


(1) इनीश्लाइजेशन

(2) रिट्राइविंग

(3)लोडिंग

(4) सर्चिंग

(5) बूटिंग

  1. प्राथमिक मेमोरी का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?


(1) प्रयोक्ता

(2) इनपुट उपकरण

(3) सी.पी.यू

(4) उपरोक्त सभी

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. एक डिस्क में,एक डाटा का प्रत्येक खंड किसमें लिखा जाता है?


(1) एक सेक्टर

(2) तीन सेक्टर

(3) दो सेक्टर

(4) दो अथवा अधिक सेक्टर

(5) दो अथवा तीन सेक्टर

  1. पेंटियम प्रोसेसर में क्या शामिल है-


(1) 10 के गुणांक में हज़ार ट्रांजिस्टर

(2) सौ हज़ार  ट्रांजिस्टर

(3) हजारों  ट्रांजिस्टर

(4) कई मिलियन ट्रांजिस्टर

(5) सौ ट्रांजिस्टर

  1. आज हम __ को इन्टरनेट के अग्रदूत के रूप में जानते हैं?


(1) आरपानेट (ARPANET)

(2) यूजनेट (USENET)

(3) टेलनेट (TELNET)

(4) डी.बी.एम्.एस (DBMS)

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से क्या एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?


(1) डी. ओ.एस

(2) ओर्कल

(3) लीनक्स

(4) विन्डोज़

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. वर्ड में आप पूरे शब्द को हटाने के लिए बटन का किस संयोजन का प्रयोग करेंगे?


(1) Ctrl + del

(2) Alt + del

(3) Shift + Backspace

(4) Shift + Alt + del

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. हार्डवेयर जो दो संख्याएं जोड़ता है:


(1) कंट्रोल यूनिट

(2) इंटरनल सी.पी.यू

(3) ए.एल.यू

(4) बराउज़र

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. तीव्र गति से आई.डी एक्सेस के लिए कुछ मेमोरी की आवश्यकता होती है जिसे ___ कहते हैं?


(1) रजिस्टर

(2) कैच

(3) रैम (RAM)

(4) रोम (ROM)

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. एक बाईट निम्नलिखित में से किस समूह को प्रस्तुत करता है?


(1) 10 बिट्स                          (2) 40 बिट्स

(3) 16 बिट्स                    (4) 18 बिट्स

(5) 8 बिट्स

उत्तर :












































1


165112

2


173125

3


28413

3


419414

2


5310115

5


No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...