Pages

Monday, 28 August 2017

कंप्यूटर क्विज

1.OCR का विस्तृत रूप क्या है?

1)  Optical Character Recognition

2)   Optical CPU Recognition

3)   Optimal Character Rendering

4)   Other Character Restoration

5) इनमें से कोई नहीं

2.यदि एक नया डिवाइस को कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है जैसे प्रिंटर या स्कैनर तो डिवाइस के प्रयोग किये जाने के पहले उसका ____इनस्टॉल करना जरुरी होता है|

1)बफर
2) ड्राईवर
3) पेजर
4) सर्वर
5) इनमें से कोई नहीं

3.सॉफ्टवेयर जो यूजर को इंटरनेट सर्फ करने की अनुमति देता है उसे ____कहते हैं|

1) सर्च इंजन

2) इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी)

3) मल्टीमीडिया आवेदन

4) ब्राउज़र

5)इनमें से कोई नहीं

4.एक्सेल में _______ में एक या अधिक वर्कशीट होती हैं|

1) टेम्पलेट
2) वर्कबुक
3) सक्रिय सेल

4) लेबल
5) इनमें से कोई नहीं

5.निम्न में से कौन मल्टीमीडिया वेब पेजोंवेबसाइटोंऔर वेब आधारित एप्लीकेशन के विकास के लिए एक लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है?

1) COBOL
2) Java
3) BASIC

4) Assembler
5) इनमें से कोई नहीं

6.वेब साईट के पहले पेज को ____कहते हैं|

1) होम पेज
2) इंडेक्स

3) जावा स्क्रिप्ट
4) बुक मार्क

5) इनमें से कोई नहीं

7.एक वेब पेज में एक वर्ड जिसके क्लिक करने पर एक अन्य डॉक्यूमेंट खुलता है उसे ____कहते हैं|

1) एंकर
2)यूआरएल
3) हाइपरलिंक
4) रिफरेन्स
5) इनमें से कोई नहीं

  1. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फ़ाइल बनाई जाती है?


1) डाटाबेस फाइल
2) स्टोरेज फाइल

3) वर्कशीट फाइल
4) डॉक्यूमेंट फाइल

5) ग्राफिकल फाइल

9.डिफ़ॉल्ट रूप से आपके डॉक्यूमेंट _____मोड में मुद्रित होते हैं|

1) लैंडस्केप
2) पोर्ट्रेट
3) पृष्ठ सेटअप

4) मुद्रण दृश्य
5) इनमें से कोई नहीं

10.कंट्रोल, शिफ्ट और ऑल्ट ______की हैं|

1) एडजस्टमेंट
2) फंक्शन
3) मोडीफायर

4) अल्फानुमेरिक
5) इनमें से कोई नहीं

उत्तर

1-1

2-2

3-4

4-2

5-2

6-1

7-3

8-4

9-2

10-3

No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...