Pages

Wednesday, 30 August 2017

मार्केटिंग क्विज

1.संबंध विक्री का अर्थ होता है-

1)संबंधियों के एक सूची तैयार करना

2)क्रॉस-सेलिंग

3)संबंधियों को विक्री

4)अजनबी को विक्री

5)टेलीमार्केटिंग

2.आंतरिक मार्केटिंग का अर्थ होता है-

(1)स्वयं के लिए विपणन

(2)परिवार के सदस्यों के लिए विपणन

(3)साथी सदस्यों के लिए विपणन

(4)भारत के अन्दर विपणन

(5)भारत के बाहर विपणन

3.मार्केटिंग का आधुनिक तरीका है-

(1) टेलीमार्केटिंग

(2) वेब मार्केटिंग

(3) नेट पर विज्ञापन

(4) ई-मेल

(5)उपरोक्त सभी

4.एक अच्छे और प्रभावी डीएसए को चाहिए?

(1)प्रतिद्वंद्वी कंपनी की नक़ल

(2)प्रतिद्वंद्वी कंपनी की आलोचना

(3)प्रतिद्वंद्वी कंपनी में शामिल होना

(4)निष्क्रिय होना

(5)प्रतिद्वंद्वी कंपनी से अधिक प्रभावी होना

4.एक मार्केटिंग सर्वेक्षण के लिए आवश्यकता होता है-

(1)मार्केटिंग रणनीतियों का निर्णय

(2)उत्पाद रणनीतियों का निर्णय

(3)मूल्य निर्धारण की रणनीतियों का निर्णय

(4)उपरोक्त सभी

(5)उपरोक्त में से कोई नहीं

5.क्रॉस-सेलिंग का अर्थ होता है-

(1)विपरीत चेहरे के साथ विक्री

(2)क्रॉस कंट्री विपणन

(3)मौजूदा ग्राहकों के लिए अन्य उत्पाद की विक्री

(4)मित्र को विक्री

(5)कर्मचारियों को विक्री

6.बचत जमा खाता के लिए लक्षित समूह _____होते हैं|

(1) नवजात शिशु

(2) छात्र

(3) माता-पिता

(4) व्यापारी

(5) 2 और 3

7.बाजार सूचना का अर्थ है-

(1)उद्योगों का ज्ञान

(2)परिवारों का ज्ञान

(3)साथियों का ज्ञान

(4)ग्राहकों के स्वाद का ज्ञान

(5)उपरोक्त सभी

8.बैंकाअशुँरेन्स का अर्थ है-

(1)बैंक ऋण देने का वादा करता है

(2)बैंक ब्याज का भुगतान करने का वादा करता है

(3)बैंक इन्शुरन्स उत्पाद की विक्री करता है

(4)कर्ज चुकाने के लिए आश्वासन

(5)उपरोक्त में से कोई नहीं

9.AIDA का विस्तृत रूप क्या है?

(1) Advertisement, Interest, Demand, Acquire

(2) Advertisement, Interest, Desire, Attention.

(3) Attention, Interest, Desire Action.

(4) Action, Interest, Demand, Attention.

(5) इनमें से कोई नहीं

10.‘क्लोज ए कॉल’ अर्थ क्या है-

(1)वार्तालाप समाप्त करने के लिए

(2)फ़ोन रखने के लिए

(3)दरवाज़ा बंद करने के लिए

(4)कड़ी बिक्री करने के लिए

(5)व्यवसाय बंद करने के लिए

11.कौन सा कथन सत्य है?

(1) वितरण चैनल ग्राहकों के लिए उत्पाद पहुँचाने के लिए जिम्मेदार हैं|

(2) कुछ उत्पादों को इंटरनेट के माध्यम से पहुँचाया जा सकता है।

(3) ईमेल ऑफर का उपयोग एक तेज और अधिक ध्यान केंद्रित दृष्टिकोण प्रदान करता है

(4) सभी          

(5) इनमें से कोई नहीं

Tuesday, 29 August 2017

मार्केटिंग क्विज

1. हमारे देश में बैंक डिपाजिट के लिए इन्शुरन्स कवर किसके द्वारा उपलब्ध कराया जाता है?
(1) एसबीआई
(2) भारत सरकार
(3) जीआईसी
(4) एलआईसीआई
(5) डीआईसीजीसी

2. बहुत ही न्यून राशि का ऋण जो कम आय वाले समूह को दिया उसे क्या कहते हैं? 
(1) कैश क्रेडिट
(2) माइक्रो क्रेडिट
(3) सिंपल ओवरड्राफ्ट
(4) नो फ्रिल लोन
(5) रूरल क्रेडिट

3. जब एक बैंकर सीडीआर के बारे में बात करता है तो वह निम्न में किसके बारे में बात करता है? 
(1) Corporate Debt Restructuring
(2) Corporate Debt Rollover
(3) Company Debt Rollover
(4) Corporate Deposit Restructuring
(5) Company Deposit Restructuring

4. बैंकिंग/फाइनेंस सेक्टर में एएलएम शब्द का विस्तार क्या होता है? 
(1) Asset Liability Management
(2) Asset Liability Maturity
(3) Asset Liability Mismatch
(4) Asset Liability Manpower
(5) Asset Liability Maintenance

5. कैश रिज़र्व रेश्यो (CRR) और सांविधिक तरलता अनुपात (SLR) निम्नलिखित में से कौन सी इंडस्ट्री/मार्किट से अधिक नज़दीक से संबंध रखता है? 
(1) कैपिटल मार्किट
(2) बैंकिंग इंडस्ट्री
(3) कमोडिटी मार्किट
(4) मनी मार्किट
(5) म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री

6. हमारे देश में बैंक द्वारा आमतौर पर घरेलु टर्म डिपाजिट को स्वीकार किया जाता है, उसके लिए अधिकतम अवधि क्या होती है?  
(1) 3 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 7 वर्ष
(4) 10 वर्ष
(5) 12 वर्ष

7. एलएएफ में एल का अर्थ क्या होता है? 
(1) Liquidity
(2) Least
(3) Liabilities
(4) Long
(5) Liquid

8. बैंकिंग लोकपाल होता है- 
(1) बसों के लिए बैंक ऋण का प्रभारी
(2) ऋण के लिए ब्याज दर निर्धारित करता है
(3) ग्राहकों की शिकायतों का निपटारा करता है
(4) नयी बैंक शाखाओं को लाइसेंस जारी करता है
(5) सभी राष्ट्रीकृत बैंकों का प्रेमी होता है

9. आर्थिक नीति की एक शाखा के रूप में मौद्रिक नीति किसके द्वारा प्रशासित की जाती है? 
(1) भारत सरकर
(2) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(3) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(4) संबंधित राज्य सरकारें
(5) इनमें से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक का प्राथमिक कार्य नहीं है? 
(1) ग्रंटिंग लोन
(2) कलेक्टिंग चेक/ड्राफ्ट कस्टमर
(3) माल के आयात को सुगम बनाना
(4) बैंक ड्राफ्ट जारी करना
(5) सोने/चांदी के सिक्कों को बेचना

1. 5
2. 2
3. 1
4. 1
5. 2
6. 4
7. 1
8. 3
9. 2
10. 3

Monday, 28 August 2017

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी

निर्देश (1-5) :नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए. कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी. दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए. 
उस रोज बहुत से लोग एक साथ थे - मैदान में बैठे, गुनगुनी धूप का आनन्द लेते हुए, ढलते सूरज के साथ बौद्ध-स्तूप की लम्बी होती छाया धूप के एक बड़े हिस्से को लपक चुकी थी. कुछ देर धूप सेक लेने के बाद पीठ पर चींटियों का अहसास जिन्हें होने लगता, बौद्ध-स्तूप की छाया में सिमट आते. कई युवा जोडे़ छाया की ठंडक का हाथ पकड़ते हुए स्तूप की जड़ तक सरक आए थे. स्तूप के भीतर नंगे पैर चलने के कारण शरीर के भीतर तक घुस चुकी ठंड को बाहर फेंकने के लिए पारिवारिक किस्म के समूहों ने मैदान के उन हिस्सों पर, जहां धूप अपने पूरे ताप के साथ गिर रही थी, दरी बिछाकर खाने के छोटे-बड़े न जाने कितने ही डिब्बे खोले हुए थे. इतना कुछ एक साथ था कि हवा को हवा की तरह अलग से पहचानना भी मुश्किल था. स्कूली बच्चों के कितने ही समूह अध्यापिकाओं के दिशानिर्देश पर पंक्तिबद्ध होकर भी अपने को धूप का हिस्सा होने से बचा नहीं पा रहे थे. तभी न जाने कहां से, स्तूप की कौन सी दीवार से उठती एक आवाज उस बौद्ध-विहार में विहार करने के नियम कायदे निर्देशित करने लगी - लड़का-लड़की मैदान में एक साथ न बैठें! बिना लय ताल के उच्चारित होते कितने ही दोहरावों की एकरसता चुभने वाली थी. दोहराने वाली आवाज को भी उसका बेसुरापन अखरा या नहीं, कहा नहीं जा सकता. पर मात्राओं को घटाते बढ़ाते हुए निर्देश का मजमून थोड़ा बदल चुका था - लड़के-लडकियों का मैदान में बैठना एक साथ मना है. कितने ही युवा जोड़े इस कर्कश उद्घोषणा रूपी गीत के स्थायी के बाद कर्णकटु होकर उठते अंतरे को सुनने से पहले ही खड़े हो चुके थे और यूं ही टहलने लगे थे. यूं ही टहलते हुए एक दूसरे से अचानक सट जाने या अनचाहे टकरा जाने वाली स्थितियाँ भी उन्हें सचेत करने लगी थीं कि नियम की कोई नयी धारा प्रताड़ना की तरह उनके कानों में न पड़ जाए.


 
लेकिन गोद में सिर रखकर लेटा वह लड़का जो अपने पेट पर लैपटॉप रखे हुए है; लैपटॉप की पीठ उसके मुडे़ हुए घुटनों पर टिकी हुई है; आंखें बौद्ध मंत्रों की पीडीएफ फाइल पर जमी हुई हैं, वह वैसे ही लेटे-लेटे अपनी साथिन को मंत्रों के अर्थ बता रहा है. काफी देर से सुन रहे बौद्ध मंत्रों से विषयांतर करते हुए साथिन एक किस्सा बयां करने लगी थी कि एक बार, यह किसी और जगह की बाह है, दो घुटे सिर वाले मुझे लाइन मार रहे थे. लड़के के पास समय भरपूर था. वह साथिन के साथ का हर छोटे से छोटा क्षण भी स्मृतियों में कैद कर लेना चाहता था. पेट और घुटनों के बीच खुली बौद्ध मंत्रों की पीडीएफ फाइल को उसने एक क्लिक से हटा दिया और तिरछी निगाहों से साथिन को ताकने लगा. समय तो साथिन के पास भी भरपूर था पर लड़का उसकी आंखों में एक तरह की हड़बड़ाहट को देख रहा था. लड़के को लगा कि शायद साथिन साथ नहीं. क्या उसके मन को भी उद्घोषणा के तीर ने बींध दिया है या साथिन का मन विहग कहीं गगन विहार करने लगा है? वह उठ कर बैठ गया और चलहकदमी करते दूसरे युवा जोड़ों को देखने लगा. अब जाकर उद्घोषणा के अर्थ उसके भीतर स्पष्ट होने लगे थे. अकस्मात् उसे प्रतीत हुआ उसे पराई दुनिया में फेंक दिया गया है. यहां अशांति है. कोई कुछ बोल नहीं रहा लेकिन युवा मन की खदबदाहट का रव मानो कर्णपटों को चाक कर देगा.


1. चींटियों के एहसास से क्या तात्पर्य है? 

(a) लोग चींटियों की तरह थे

(b)चुनचुनाहट होना

(c) घास में चींटिया थीं

(d) धूप काट खाती थी

(e) इनमें से कोई नहीं


2. हवा को हवा की तरह पहचानना क्यों मुश्किल था? 

(a) कई कुछ एक साथ था

(b) हवा चल नहीं रही थी

(c) हवा तेज थी धूप मंद

(d) धूप तेज थी हवा मंद

(e) इनमें से कोई नहीं


3. स्कूली बच्चे किससे खुद को बचा नहीं पा रहे थे? 

(a) पंक्ति से बाहर होने से

(b) धूल धूसरित होने से

(c) अध्यापकों के निर्देशों से

(d) उपरोक्त (a)एवं (d)

(e) उपरोक्त (a), (b) एवं (c) तीनों


4. उद्घोषणा में ‘अंतरे’ का क्या अर्थ है?

(a) गीत का दूसरा सुर छिड़ना

(a) थोड़े अंतराल पर उद्घोषणा होना

(c) आगे होने वाली और उद्घोषणा

(d) प्रताड़ना

(e) इनमें से कोई नहीं


5. लड़का किसकी गोद में सिर रखे हुए था? 

(a) घास

(b) स्तूप

(c) बांह

(d) साथिन

(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश (6-10) : नीचे (a), (b), (c), (d),(e)और (f) में छः कथन दिए गए हैं। इन छहों कथनों को इस तरह व्यवस्थित करिए कि उनसे एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए. फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 

(A) उसने कॉफी वाले को कुछ कहा और दस का नोट दिया.

(B) बच्ची ने इशारे से कुछ कहा,

(C) कॉफी वाले ने अजीब सी मुस्कान फेंकी और बड़बड़ाया अब देखना, सारा कुनबा आ धमकेगा,

(D) नजर घुमाई तो एक छोटी सी बच्ची थी, भोला चेहरा, उलझे बाल और फटे कपड़े

(E) स्टेशन पर उसने कॉफी वाले से कॉफी खरीदी और खड़े खडे़ पीने लगा

(F) उसने महसूस किया कि किसी ने बगल से उसके कुर्ते को खींचा


6. पुनर्व्यवस्था के बाद पहला वाक्य कौन सा होगा? 

(a)A

(b)F

(c)E

(d)C

(e) D


7. पुनर्व्यवस्था के बाद तीसरा वाक्य कौन सा होगा? 

(a)D

(b)B

(c)F

(d)C

(e)A


8. पुनर्व्यवस्था के बाद दूसरा वाक्य कौन सा होगा? 

(a)D

(b)B

(c)C

(d)A

(e)F


9. पुनर्व्यवस्था के बाद पांचवां वाक्य कौन सा होगा? 

(a)D

(b)A

(c)B

(d)F

(e)C


10. पुनर्व्यवस्था के बाद चौथा वाक्य कौन सा होगा? 

(a)D

(b)F

(c)C

(d)B

(e)A


निर्देश (11-15) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गये हैं. उनके साथ पाँच ऐसे शब्द दिये गये हैं जो पूरे वाक्यांश या शब्द समूह का अर्थ एक शब्द में स्पष्ट कर देते हैं. आपको वह शब्द ज्ञात कर उसको उत्तर के रूप में दर्शाना है. 


11. जो व्यर्थ की बातें करता हो-

(a) बहुभाषी

(b) कुवक्ता

(c) वाचाल

(d) वाकपटु

(e) इनमें से कोई नहीं


12. जो देखने में प्रिय लगता हो- 

(a) समदर्शी

(b) प्रियदर्शी

(c) प्रियपात्र

(d) दर्शनप्रिय

(e) इनमें से कोई नहीं


13. अहसान न मानने वाला- 

(a) कृतज्ञ

(b) कृतघ्न

(c) विश्वासघाती

(d) परोपजीवी

(e) इनमें से कोई नहीं


14. जिसे कठिनाई से जीता जा सके-

(a) विजित

(b) अज्ञेय

(c) अजेय

(d) दुर्जेय

(e) इनमें से कोई नहीं


15. बचपन और जवानी के बीच की अवस्था-

(a) नवयुवा

(b) नवोढ़ा

(c) वयः संधि

(d) वयस्कता

(e) इनमें से कोई नहीं

 
Solution


S1. Ans(b)
S2. Ans(a)
S3. Ans(b)
S4. Ans(b)
S5. Ans(d)
S6. Ans(c)
S7. Ans(a)
S8. Ans(e)
S9. Ans(e)
S10. Ans(d)
S11. Ans(c)
S12. Ans(b)
S13. Ans(b)
S14. Ans(d)
S15. Ans(c)

मार्केटिंग क्विज


  1. आधुनिक समय की मार्केटिंग में बिक्री का लाभ किसे मिलता है?


(1) केवल उत्पाद और सेवाओं को

(2) केवल बिक्री पश्चात् सेवाओं को

(3) क्रेता के साथ जीवन-भर का साथ होता है

(4) उपरोक्त सभी

(5) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

  1. क्रेता के साथ सस्टेन्ड रिलेशनशिप के लिए निम्न में से एक आवश्यक है


(1) कंटिन्यूटी                             (2) कंसिस्टेंसी

(3) अंडरस्टैंडिंग                          (4) एम्पैथी

(5) ये सभी

  1.      'आउट सोर्सिंग'का अर्थ है _____ द्वारा दी  गयी सेवाएं|


(1) बाहरी एजेंसियों

(2   कंपनियों के अन्य विभागों

(3) सेल्स व्यक्तियों के आलावा कर्मचारियों

(4) मार्केटिंग विभाग

(5) उपरोक्त सभी

  1. सेल्स-पर्सन का प्रदर्शन कैसे बढाया जा सकता है


(1) बिक्री प्रोत्साहन बढ़ा कर

(2) बेचे जाने वाले उत्पादों की संख्या बढ़ाकर

(3) समुचित प्रशिक्षण

(4) उपरोक्त सभी

(5) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. बिक्री संवर्धन में क्या शामिल होता है?


(1) उत्पाद जागरूकता निर्मित करना

(2) रूचि उत्पन्न करना

(3) सूचना उपलब्ध कराना

(4) नए उत्पाद डिजाइन कराना

(5) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. बैंक में निम्न में से किसके लिए विपणन जरूरी है?


(1) नए ग्राहक पाने के लिए

(2) वर्तमान ग्राहकों को बनाये रखने के लिए

(3) उधार देने के लिए

(4) जमा राशियों को स्वीकार करने के लिए

(5) उपरोक्त सभी

  1. सेवा विपणन  और______दोनों एक ही हैं|


(1) संबंध विपणन

(2) ट्रांजैक्शन विपणन

(3) आन्तरिक विपणन

(4) ये सभी

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. मार्किट साइज का अर्थ है|


(1) मार्केटिंग स्टाफ का साइज

(2) संगठन का साइज

(3) लाभ के लिए गुंजाइश

(4) मार्केटिंग के लिए गुंजाइश

(5) उपरोक्त  में से कोई नहीं

  1. बाजार हिस्से का अर्थ है


(1)  शेयरों की बाजार कीमत

(2)  सेंसेक्स

(3)  शेयर बाजार

(4)  समान स्तर की कम्पनियों के बीच कारोबार का हिस्सा

(5)  बाजार के उतार चढाव

  1.  “close a call” का अर्थ है


  (1)  विक्रय पक्का करना

(2)  विक्रय छोड़ना

(3)  कारोबार गंवाना

(4)  ग्राहक को छोड़ना

(5)  सेल्स टीम से बहार होना

उत्तर-
1. 4
2. 5
3. 1
4. 4
5. 3
6. 1
7. 1
8. 5
9. 4
10.1

कंप्यूटर क्विज

1.OCR का विस्तृत रूप क्या है?

1)  Optical Character Recognition

2)   Optical CPU Recognition

3)   Optimal Character Rendering

4)   Other Character Restoration

5) इनमें से कोई नहीं

2.यदि एक नया डिवाइस को कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है जैसे प्रिंटर या स्कैनर तो डिवाइस के प्रयोग किये जाने के पहले उसका ____इनस्टॉल करना जरुरी होता है|

1)बफर
2) ड्राईवर
3) पेजर
4) सर्वर
5) इनमें से कोई नहीं

3.सॉफ्टवेयर जो यूजर को इंटरनेट सर्फ करने की अनुमति देता है उसे ____कहते हैं|

1) सर्च इंजन

2) इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी)

3) मल्टीमीडिया आवेदन

4) ब्राउज़र

5)इनमें से कोई नहीं

4.एक्सेल में _______ में एक या अधिक वर्कशीट होती हैं|

1) टेम्पलेट
2) वर्कबुक
3) सक्रिय सेल

4) लेबल
5) इनमें से कोई नहीं

5.निम्न में से कौन मल्टीमीडिया वेब पेजोंवेबसाइटोंऔर वेब आधारित एप्लीकेशन के विकास के लिए एक लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है?

1) COBOL
2) Java
3) BASIC

4) Assembler
5) इनमें से कोई नहीं

6.वेब साईट के पहले पेज को ____कहते हैं|

1) होम पेज
2) इंडेक्स

3) जावा स्क्रिप्ट
4) बुक मार्क

5) इनमें से कोई नहीं

7.एक वेब पेज में एक वर्ड जिसके क्लिक करने पर एक अन्य डॉक्यूमेंट खुलता है उसे ____कहते हैं|

1) एंकर
2)यूआरएल
3) हाइपरलिंक
4) रिफरेन्स
5) इनमें से कोई नहीं

  1. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फ़ाइल बनाई जाती है?


1) डाटाबेस फाइल
2) स्टोरेज फाइल

3) वर्कशीट फाइल
4) डॉक्यूमेंट फाइल

5) ग्राफिकल फाइल

9.डिफ़ॉल्ट रूप से आपके डॉक्यूमेंट _____मोड में मुद्रित होते हैं|

1) लैंडस्केप
2) पोर्ट्रेट
3) पृष्ठ सेटअप

4) मुद्रण दृश्य
5) इनमें से कोई नहीं

10.कंट्रोल, शिफ्ट और ऑल्ट ______की हैं|

1) एडजस्टमेंट
2) फंक्शन
3) मोडीफायर

4) अल्फानुमेरिक
5) इनमें से कोई नहीं

उत्तर

1-1

2-2

3-4

4-2

5-2

6-1

7-3

8-4

9-2

10-3

Sunday, 27 August 2017

कंप्यूटर क्विज फॉर आई.बी.पी.एस क्लर्क परीक्षा

1. Extension name of flash file is ___.1) .pdf
2) .swf
3) .pmd
4) .prd
5) इनमें से कोई नहीं  

2. Who invented world wide web?
1) Mosaic corporation
2) Opera corporation
3) Tim berner lee
4) Vint cert
5) इनमें से कोई नहीं  

3. URL stands for ____.
1) Uniform Resource Locator
2) Universal resource locator
3) Address bar
4) All 1, 2 & 3 are correct
5) इनमें से कोई नहीं  

4. A thing present in real world in physical form is called____.
1) DBMS
2) Entity
3) Modulation
4) Keywords
5) इनमें से कोई नहीं  

5. BUG is -
1) To find error in any software testing
2) To find error in any software code
3) logical error of any program
4) both 1 & 2
5) इनमें से कोई नहीं  

6. Which of the following is not a type of key?
1) Alphabetic Keys
2) Numeric keys
3) Function keys
4) Toggle keys
5) इनमें से कोई नहीं  

7. If a previously saved file is edited ___?
(1) it cannot be saved again
(2) the changes will automatically be saved in the file
(3) the file will only have to be saved again if it is more than one page in length
(4) its name must be changed
(5) the file must be saved again to store the changes

8. Which of the following converts all the कथन  in a program in a single batch and the resulting collection of instructions is placed in a new file?
(1) Compiler
(2) Interpreter
(3) Converter
(4) Instruction
(5) इनमें से कोई नहीं  

9.A program that generally has more user-friendly interface than a DBMS is called a ____?
(1) front end
(2) repository
(3) back end
(4) form
(5) इनमें से कोई नहीं  

10.When you install new programs on your computer, it is typically added to the ___?
(1) All programs
(2) Select programs
(3) Start programs
(4) Desktop programs
(5) इनमें से कोई नहीं  

11. Which of the following कथन  is FALSE concerning file names?
(1) Files may share the same name or the same extension but not both
(2) Every file in the same folder must have a unique name
(3) File extension is another name for file type
(4) The file extension comes before the dot (.) followed by the file name
(5) इनमें से कोई नहीं  

12. Which of the following is the key function of a firewall?
(1) Monitoring
(2) Deleting
(3) Record
(4) Copying
(5) Moving

13. Programming language built into user programs such as Word and Excel are known as____?
(1) 4GLs
(2) macro languages
(3) object-oriented languages
(4) visual programming languages
(5) इनमें से कोई नहीं  

14. In MS Word Key F12 opens ____?
(1) Save dialog box
(2) print dialog box
(3) New dialog box
(4) Save as dialog
(5) none

15. What is gutter margin?
(1) Margin that is added to the left margin when printing
(2) Margin that is added to right margin when printing
(3) Margin that is added to the binding side of page when printing
(4) Margin that is added to the outside of the page when printing
(5) इनमें से कोई नहीं  

ANSWERS
1. 2
2. 3
3. 1
4. 2
5. 3
6. 5
7. 5
8. 1
9. 1
10. 1
11.  4
12. 1
13. 4
14. 4
15. 3

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी

निर्देश (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

शीलयुक्त व्यवहार मनुष्य की प्रकृति और व्यक्तित्व को उद्घटित करता है. उत्तम, प्रशंसनीय और पवित्र आचरण ही शील है. शीलयुक्त व्यवहार प्रत्येक व्यक्ति के लिए हितकर है. इससे मनुष्य की ख्याति बढ़ती है. शीलवान् व्यक्ति सबका हृदय जीत लेता है. शील-युक्त व्यवहार से कटुता दूर भागती है. इससे शंका और संदेह की स्थितियाँ कभी उत्पन्न नहीं होती. इससे सुखद वातावरण सृजित होता है जिसमें सभी प्रसन्नता का अनुभव करते हैं. शीलवान् व्यक्ति अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगां को सुप्रभावित करता है. शील इतना प्रभुत्वपूर्ण होता है कि किसी कार्य के बिगड़ने की नौबत ही नहीं आती.

अधिकारी-अधीनस्थ, शिक्षक-शिक्षार्थी, छोटे-बड़ों आदि सभी के लिए शीलयुक्त व्यवहार समान रूप से आवश्यक है. शिक्षार्थी में शील का अभाव है तो यह अपने शिक्षक से वांछित शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकता. शीलवान् अधिकारी या कर्मचारी में आत्मविश्वास की वृद्धि स्वतः ही होने लगती है और साथ-ही-साथ उसके व्यक्तित्व में शालीनता आ जाती है. इस अमूल्य गुण की उपस्थिति में अधिकारी वर्ग और अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच, शिक्षकगण और विद्यार्थियों के बीच तथा शासक और शासित के बीच मधुर एवं प्रगाढ़ संबंध स्थापित होते हैं और प्रत्येक वर्ग की कार्यकुशलता में वृद्धि होती है. इस गुण के माध्यम से छोटे-से छोटा व्यक्ति बड़ों की सहानुभूति अर्जित कर लेता है.

शील कोई दुर्लभ और दैवी गुण नहीं है. इस गुण को अर्जित किया जा सकता है. पारिवारिक संस्कार इस गुण को विकसित और विस्तारित करने में बड़ी भूमिका अदा करते हैं. मूल भूमिका तो व्यक्ति स्वयं अदा करता है। चिंतन, मनन, सत्संगति, स्वाध्याय और सतत अभ्यास से इस गुण की सुरक्षा और इसका विकास होता है. सुसंस्कृत मनुष्य के चरित्र का यह शील अभिन्न अंग है. यह गुण मनुष्य को सच्चे अर्थों में मानव बनाता है. इस अमूल्य गुण को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना प्रत्येक मनुष्य का परम कर्त्तव्य है. इससे मनुष्य की गरिमा बढ़ती है और उससे व्यक्तित्व में चार चाँद लग जाते हैं.


1. शीलवान् व्यक्ति अपने संपर्क में आने वाले लोगों को कैसे प्रभावित करता है? 

(a) साधन सुलभ कराने के द्वारा प्रभावित करता है

(b) लोगां की निःस्वार्थ सेवा द्वारा प्रभावित करता है

(c) सबको गर्मजोशी से स्वागत द्वारा प्रभावित करता है

(d) सुखद वातावरण के सृजन द्वारा प्रभावित करता है

(e) इनमे से कोई नहीं


2. शील-गुण के कारण आधिकारियों और कर्मचारियों में-

(a) मधुर एवं प्रगाढ़ संबंध स्थापित होता है

(b) कटुता एवं वैमनस्य स्थापित होता है

(c) परस्पर संदेह बढ़ता है

(d) स्नेह घटने लगता है

(e) इनमे से कोई नहीं


3. शील-गुण किस प्रकार अर्जित किया जा सकता है? 

(a) मित्रां के साथ समय बिताने से

(b) प्रतिदिन नियमित व्यायाम से

(c) स्वयं के चिंतन, मनन, सत्संगति एवं सतत अभ्यास से

(d) ख्याली पुलाव पकाने से

(e) इनमे से कोई नहीं


4. शीलयुक्त व्यवहार प्रत्येक व्यक्ति के लिए हितकर है क्योंकि इससे 

(a) बहुत अधिक सम्पत्ति मिलती है

(b) कटुता दूर होती है

(c) दीर्घ आयु प्राप्त होती है

(d) पुण्य प्राप्त होता है

(e) इनमे से कोई नहीं


5. सुसंस्कृत मनुष्य के चरित्र का शील किस प्रकार अभिन्न अंग है.

(a) क्योकि इससे मनुष्य की गरिमा बढ़ती है

(b) क्योकि इससे धन प्राप्त होता है.

(c) क्योकि यह गुण मनुष्य को सच्चे अर्थों में मानव बनाता है

(d) क्योकि उससे व्यक्तित्व में चार चाँद लग जाते हैं

(e) इनमे से कोई नहीं



निर्देश (6-10): निम्नलिखित अनुच्छेदों में रिक्त स्थान दिए गए है प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच विकल्प दिए गए है. अनुच्छेद के विषय को समझने के लिए उसे सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 


महँगाई की समस्या का ............(6)............ करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए ..........(7).......... को बढ़ाने के लिए भरसक ...........(8)............ किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए ..............(9)............. दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया .............(10)............. किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है.

6. (a) समाधान

(b) संधान

(c) लोप

(d) शोध

(e) इनमे से कोई नहीं

7. (a) निर्माण

(b) उत्पादन

(c) सृजन

(d) निष्पादन

(e) इनमे से कोई नहीं


8. (a) परिवर्तन

(b) सायाम

(c) उद्यम

(d) प्रयत्न

(e) इनमे से कोई नहीं


9. (a) प्रोत्साहन

(b) उत्साह

(c) साहस

(d) प्रेरणा

(e) इनमे से कोई नहीं


10. (a) सम्मेलन

(b) विस्थापन

(c) उन्मूलन

(d) भेदन

(e) इनमे से कोई नहीं


निर्देश (11-15) :नीचे प्रत्येक प्रश्न में (a), (b), (c) और (d) क्रमांक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से एक में वर्तनी संबंधी त्रुटि हो सकती है। उस त्रुटियुक्त शब्द का क्रमांक ही आपका उत्तर होगा। यदि चारों शब्दों की वर्तनी सही है तो उत्तर दीजिए (5) अर्थात् ‘सभी सही है’। 

11. (a) खलासी

(b) गामिनी

(c) इकयासी

(d) किलकारी

(e) सभी सही हैं


12. (a) कुंडलिनी

(b) गठीला

(c) जामिनी

(d) ऐतिहासिक

(e) सभी सही हैं


13. (a) काबुली

(b) अगाही

(c) चितवन

(d) ठगिनी

(e) सभी सही हैं


14. (a) अतीव्रष्टी

(b) कलूटा

(c) गोपिका

(d) क्षमित

(e) सभी सही हैं


15. (a) चमत्कारित

(b) छलित

(c) किर्तीमान

(d) ऊसुल

(e) सभी सही हैं



Solution


S1. Ans.(d)

S2. Ans.(a)

S3. Ans.(c)

S4. Ans.(b)

S5. Ans.(c)

S6. Ans.(a)

S7. Ans.(b)

S8. Ans.(d)

S9. Ans.(a)

S10. Ans.(c)

S11. Ans.(c)

S12. Ans.(e)

S13. Ans.(b)

S14. Ans.(a)

S15. Ans.(c)

मार्केटिंग क्विज


  1.  विपणन (मार्केटिंग)______ है|


(1)  एक कुशल व्यक्ति का कार्य

(2) एक दिन का कार्यक्रम

(3)  एक समय का कार्य

(4)  की आवश्यकता मात्र तब होती है जब नया उत्पाद शुरू होता है|

(5)  उपरोक्त में से कोई नहीं

 

  1. बाजार हिस्से का अर्थ है|


   (1)  शेयरों की बाज़ार कीमत

(2)  सेंसेक्स

(3)  समान स्तर की कम्पनियों के बीच कारोबार का हिस्सा

(4)  शेयर बाजार

(5)  बाजार के उतार-चढाव

  1.  सेवा विपणन और _________दोनों एक ही हैं|


(1)  इन्टरनेट विपणन

(2)  टेलीविपणन

(3)  आंतरिक विपणन

(4)  संबंध विपणन

(5) उपरोक्त सभी

  1.  खरीददार के प्रतिरोध का हल कैसे प्राप्त किया जा सकता है?


(1)  विक्रेता और खरीदार के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध

(2)  अच्छा मोल-भाव

(3)  प्रेरक संवाद

(4)  विक्री के बाद की अच्छी सेवाएं

(5)  उपरोक्त सभी

  1.  क्रॉस सेलिंग किसके प्रचार के लिए अनिवार्य है?


(1)  चालू खाता

(2)  सावधि जमा खाता

(3)  छात्र ऋण

(4)  कार ऋण

(5)  उपरोक्त सभी

  1.  विपणन भाग क्या निर्धारित करने में सहायक होता है?


(1) लक्षित समूह

(2) क्रय मूल्य

(3) लाभ स्तर

(4) उत्पाद जीवन चक्र

(5) उपरोक्त सभी

  1.  कार ऋण का लक्षित समूह क्या है


(1)  ऑटोमोबाइल उत्पादक कम्पनी

(2)  कार विक्रेता

(3)  टैक्सी चालक

(4)  कार खरीददार

(5)  उपरोक्त सभी

  1.  किसी भी विपणन में सबसे उत्तम प्रचार उपकरण क्या है?


(1)  ई- प्रमोशन

(2)  पब्लिक रिलेशन

(3)  वायरल मार्केटिंग

(4)  जुबानी प्रचार का शब्द

(5)  विज्ञापन

  1. अनुकूलन परिमाण कहाँ आता है?


(1)  ग्राहक पलायन

(2)  ग्राहक धारणा

(3)  ग्राहक शिकायत

(4)  उपरोक्त सभी

(5)  इनमें से कोई नहीं

  1. बैंक विपणन का क्या अर्थ है?


(1)    बैंक की विक्री

(2)    बैंक की खरीददारी

(3)    बैंक का विलय

(4)    बैंक की सेवाओं और उत्पादों की विक्री

(5)    बैंक में विभिन्न वस्तुओं की विक्री

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

Q1. __________ एक परिसंपत्ति, जिसमे लीस परिसंपत्तियां शामिल है, बैंक के लिए आय उत्पन्न करना समाप्त करने पर एक गैर निष्पादित परिसंपत्ति हो जाता है.

(a) NPA

(b) KCC

(c) NPV

(d) GDP

(e) GNP


Q2. NPA से तात्पर्य है - 

(a) National ­performing Assets

(b) New ­performing Assets

(c) Non ­production Assets

(d) Non ­performing Assembly

(e) Non ­performing Assets


Q3. MUDRA एक वित्तीय संस्थान है जिसकी स्थापना भारत सरकार ने माइक्रो यूनिटों उद्यमों के विकास और पुनर्वित्त के लिए किया है. MUDRA में "A" से क्या तात्पर्य है?

(a) Agency

(b) Association

(c) Assembly

(d) Agent

(e) Alert


Q4. MUDRA से क्या तात्पर्य है - 

(a) Micro Units Development & Refinance Agent

(b) Medium Units Development & Refinance Association

(c) Micro Units Department & Refinance Agency

(d) Micro Units Development & Refinance Agency

(e) Micro Unique Development & Refinance Assembly


Q5. भारत, एशिया में पहला ऐसा देश है जिसने निर्यात को बढ़ावा देने में ईपीजेड मॉडल की प्रभावशीलता को पहचाना. EPZ से क्या तात्पर्य है -

(a) Export Point Zone

(b) External Processing Zone

(c) Export Production Zone

(d) Export Processing Zone

(e) Export Processing Zonal


Q6. न्यू डेवलोपमेंट बैंक (एनडीबी) का उद्देश्य ब्रिक्स, उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों में विकास परियोजनाओं के लिए संसाधनों को एकत्र करना है. न्यू डेवलोपमेंट बैंक (एनडीबी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) डरबन, दक्षिण अफ्रीका

(b) ब्रासीलिया, ब्राजील

(c) मास्को, रूस

(d) शंघाई, चीन

(e) नई दिल्ली भारत


Q7. 912.7 मिलियन डॉलर की प्रारंभिक राशी के साथ, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ(International Development Association) की शुरुआत ____________ को की गयी.

(a) 24 सितम्बर 1960

(b) 17 दिसम्बर1920

(c) 22 नवम्बर 1959

(d) 23 मई 1919

(e) 15 अक्टूबर 1945


Q8. एनआईबीएम(NIBM) ____________________ में, बैंक प्रबंधन में अनुसंधान, प्रशिक्षण, शिक्षा और परामर्श के लिए एक स्वायत्त शीर्ष संस्थान के रूप में, भारत सरकार के परामर्श पर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्थापित किया था.

(a) 1982

(b) 1949

(c) 1921

(d) 1934

(e) 1969


Q9. एनआईबीएम भारत में बैंकिंग उद्योग को नई दिशा देने और उद्योगो को राष्ट्रीय विकास के लिए एक अधिक लागत प्रभावी उपकरण बनाने के लिए एक वृहद् दृष्टिकोण का हिस्सा है. NIBM से क्या तात्पर्य है-

(a) Non-Organisation Institute of Bank Management

(b) National Institute of Bureau Management

(c) National Investment of Bank Management

(d) National Institute of Bank Management

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q10. एनआईबीएम, एक स्वायत्त शैक्षणिक संस्था है जोकि एक बोर्ड द्वारा संचालित है, और यह उच्चतम नीति निर्धारित करने वाली संस्था है. NIBM का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) नासिक, महाराष्ट्र

(b) पुणे, महाराष्ट्र

(c) मुंबई, महाराष्ट्र

(d) कोल्हापुर, महाराष्ट्र

(e) नागपुर, महाराष्ट्र


Q11. ‘मुद्रा’ कितनी क्षेणीयों में ऋण प्रदान करता है?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) चार

(e) छ:


Q12. इनमें से कौन सा मुद्रा बैंक की ऋण श्रेणी नहीं है?

(a) शिशु

(b) अरुण

(c) किशोर

(d) तरुण

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q13. आर्थिक विकास के लिए एसईजेड को एक शीर्ष संस्था बनाने के उद्देश्य से एसईजेड नीति _________ में घोषित की गई थी, जिसके अंतर्गत एकल खिड़की पर सभी क्लियरेंस के साथ केंद्रीय और राज्य स्तर पर गुणवत्ता के बुनियादी ढांचे और एक आकर्षक राजकोषीय पैकेज को समर्थन कारना है.

(a) दिसम्बर 1999

(b) अक्टूबर 2010

(c) जनवरी 2005

(d) जुलाई 1991

(e) अप्रैल 2000


Q14. SEZ अधिनियम का मुख्य उद्देश्य है-

(a) अतिरिक्त आर्थिक गतिविधि का निर्माण

(b) माल और सेवाओं के निर्यात का प्रचार

(c) घरेलू और विदेशी स्रोतों से निवेश का प्रचार

(d) रोजगार के अवसरों का सृजन

(e) उपरोक्त सभी


Q15. 31 मार्च 2005 से प्रभावी,  एक ______________ होगा, जो 12 महीनों से कम या उसके समान अवधि के लिए एनपीए रहा है. 

(a) अधीनस्थ संपत्ति(Sub­standard Assets)

(b) लाभ परिसंपत्तियां (Profit Assets)

(c) संदेहास्पद परिसंपत्तियां (Doubtful Assets)

(d) हानि परिसंपत्तियां (Loss Assets)

(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है





Solutions



S1. Ans.(a)

Sol. Non ­performing Assets (NPA) is an asset, including a leased asset, becomes non­ performing when it ceases to generate income for the bank.


S2. Ans.(e)

Sol. NPA stands for Non ­performing Assets.


S3. Ans.(a)

Sol. MUDRA, which stands for Micro Units Development & Refinance Agency Ltd, is a financial institution being set up by Government of India for development and refinancing micro units’ enterprises.


S4. Ans.(d)

Sol. MUDRA, which stands for Micro Units Development & Refinance Agency Ltd, is a financial institution being set up by Government of India for development and refinancing micro units’ enterprises. It was announced by the Hon’ble Finance Minister while presenting the Union Budget for FY 2016. The purpose of MUDRA is to provide funding to the non-corporate small business sector through various Last Mile Financial Institutions like Banks, NBFCs and MFIs.


S5. Ans.(d)

Sol. India was one of the first in Asia to recognize the effectiveness of the Export Processing Zone (EPZ) model in promoting exports, with Asia's first EPZ set up in Kandla, Gujarat in 1965.


S6. Ans.(d)

Sol. Shanghai, China is the headquartered of New Development Bank (NDB).


S7. Ans.(a)

Sol. With an initial funding of $912.7 million, IDA was launched on September 24, 1960 with 15 signatory countries - Australia, Canada, China, Germany, India, Italy, Malaysia, Norway, Pakistan, Sudan, Sweden, Thailand, United Kingdom, United States, and Vietnam.


S8. Ans.(e)

Sol. National Institute of Bank Management (NIBM) was established in 1969 by the Reserve Bank of India, in consultation with the Government of India, as an autonomous apex institution for research, training, education and consultancy in bank management.


S9. Ans.(d)

Sol. NIBM stands for National Institute of Bank Management.


S10. Ans.(b)

Sol. Pune, Maharashtra is the headquartered of National Institute of Bank Management (NIBM).


S11. Ans.(c)

Sol. MUDRA gives loan in three categories. The categories have been named ‘Shishu’, ‘Kishor’ and ‘Tarun’.


S12. Ans.(b)

Sol. Arun is not a loan category of MUDRA bank.


S13. Ans.(e)

Sol. India was one of the first in Asia to recognize the effectiveness of the Export Processing Zone (EPZ) model in promoting exports, with Asia's first EPZ set up in Kandla, Gujarat in 1965. With a view to overcome the shortcomings experienced on account of the multiplicity of controls and clearances; absence of world-class infrastructure, and an unstable fiscal regime and with a view to attract larger foreign investments in India, the Special Economic Zones (SEZs) Policy was announced in April 2000.


S14. Ans.(e)

Sol. The main objectives of the SEZ Act are-

(a) Generation of additional economic activity

(b) Promotion of exports of goods and services;

(c) Promotion of investment from domestic and foreign sources;

(d) Creation of employment opportunities;

(e) Development of infrastructure facilities


S15. Ans.(a)

Sol. With effect from 31 March 2005, a sub­standard asset would be one, which has remained NPA for a period less than or equal to 12 months. In such cases, the current net worth of the borrower/guarantor or the current market value of the security charged is not enough to ensure recovery of the dues to the banks in full.

Fiscal System of India | Questions 101 – 180


  1. The 'gilt-edged' market deals in : [UP PCS 2002]


(a) worn and torn currency notes                     (b) bullion

(c) Govt. securities                                          (d) Corporate bonds

Ans: (b)

  1. How does the consumer benefit with VAT? [CPO SI 2003]


(a) It removes tax on tax and thus reduces price-rise

(b) It reduces the cost of production

(c) With the abolition of the sales tax

(d) Due to the exemption of small Businesses from the tax within certain limits prescribed by the State

Ans: (a)

  1. Investment in public works is known as :


(a) revenue expenditure                       (b) capital expenditure

(c) current expenditure                        (d) either (a) or (b)

Ans: (b)

  1. The rising prices in India can be checked through:

  2. Budgetary policy 2. Monetary policy

  3. Increasing production 4. Increasing income levels


Choose your answer from:

(a) 1 and 2                   (b) 1, 2 and 3               (c) 1, 2, 3 and 4                       (d) 2 and 3

Ans: (b)

  1. A budgetary deficit means:


(a) total expenditure is more than total revenue

(b) current expenditure is more than current revenue

(c) capital expenditure is more than capital revenue

(d) total expenditure is more than current revenue

Ans: (a)

  1. Fiscal deficit in the budget means: [CDS 1999]


(a) Revenue deficit plus the net borrowings of the government

(b) Budgetary deficit plus the net borrowings of the government

(c) Capital deficit plus revenue deficit

(d) Primary deficit minus capital deficit

Ans: (b)

  1. Fiscal deficit in the Union Budget means: [IAS 1994]


(a) the difference between current expenditure and current revenue

(b) net increase in Union Government's borrowings from the Reserve Bank of India

(c) the sum of budgetary deficit and net increase in internal and external borrowings

(d) the sum of monetised deficit and budgetary deficit

Ans: (c)

  1. Among the structural changes which of the following is not wholly welcome?


(a) Increase in the share of construction in the GNP

(b) Relative contribution of agriculture to our GNP is declining

(c) Marked improvement in the contribution of manufacturing to the GNP

(d) Substantial increase in the percentage contribution of public administration and defence to GDP

Ans: (d)

  1. Net factor income from abroad added to GDP gives:


(a) GNP                       (b) NNP                      (c) NDP                       (d) per capita income

Ans: (a)

  1. Gross National Income is always more than Net National Income because it includes:


(a) foreign income                               (b) capital consumption allowance

(c) indirect taxes                                  (d) direct taxes

Ans: (b)

  1. Gross National Product at market prices is defined as : [CPO AC 2003]


(a) the market value of all final goods and services produced in an economy taking into ccount net factor income from abroad

(b) the market value of all final goods and services produced in an economy

(c) the market value of all final goods and services produced in an economy plus indirect taxes

(d) the market value of all final goods and services produced in an economy plus indirect taxes minus subsidies

Ans: (a)

  1. National income refers to: [CPO SI 2002]


(a) money value of goods 'and services produced in a country during a year.

(b) money value of stocks and shares of a country during a year.

(c) money value of capital goods produced by a country during a year.

(d) money value of consumer goods produced by a country during a year.

Ans: (a)

  1. National income calculated at current prices in India has shown a tendency to rise at a faster rate than national income at constant prices. This is because:


(a) India's population has been rising fast

(b) General price level in the economy has been rising rapidly

(c) Statistically manipulations are employed by the Planning

(d) Base year chosen is an abnormal year

Ans: (b)

  1. The measure of a worker's real wage is : [CPO SI 2002]


(a) the change in his productivity over a given time

(b) his earning after deduction at source

(c) his daily earnings

(d) the purchasing power of his earnings

Ans: (d)

  1. Real national income denotes:


(a) national income at constant prices                          (b) per capita income

(c) national income at current prices                            (d) net factor income

Ans: (a)

  1. Under VAT, how many slabs are there?


(a) 3                 (b) 4                 (c) 2                 (d) 5

Ans: (b)

  1. Which one of the following forms the largest share of deficit in Govt. of India budget? [UP PCS 2002]


(a) Primary deficit                    (b) Fiscal deficit                       (c) Revenue deficit      (d) Budgetary deficit

Ans: (b)

  1. Gross National Product is less than Gross Domestic Product depending upon whether:


(a) indirect taxes are more than subsidies

(b) depreciation is included or not

(c) net factor income from abroad is positive or negative

(d) indirect taxes are less than subsides

Ans: (c)

  1. One of the following leads to underestimation of national income in India:

  2. Inflation 2. Devaluation 3. Non-Monetary consumption

  3. Large unorganized sector


Choose correct answer from:

(a) 1, 2, 3 and 4                       (b) 1, 3 and 4               (c) 3 and 4                   (d) 2, 3 and 4

Ans: (c)

  1. Match the following:

  2. Fiscal Deficit 1. Difference between Total Expenditure and total receipts

  3. Budget Deficit 2. Difference between Revenue Expenditure and Revenue Receipt

  4. Revenue Deficit 3. Difference between Total Expenditure and Revenue Receipts plus non-debt creating capital receipts

  5. Primary Deficit 4. Difference between Total Expenditure and Revenue Receipts plus non-debt creating capital receipts minus interest payments


A B C D

(a) 3 1 2 4                    (b) 4 3 2 1                    (c) 1 3 2 4                    (d) 3 1 4 2

Ans: (a)

  1. Which of the following schemes was intended to tap the black money?


(a) SBI Deposit Scheme                                  (b) UTI Bonds

(c) Long term Operations Scheme                   (d) India Development Bonds

Ans: (d)

  1. According to the law of demand, when:


(a) price increases demand decreases              (b) price decreases demand decreases

(c) price increases demand increases               (d) price decreases demand does not change

Ans: (a)

  1. Which one of the following situations makes a firm most efficient? [CDS 2002]


(a) Falling average costs                      (b) Rising average costs

(c) Constant average costs                   (d) Lowest average costs

Ans: (d)

  1. National Income total reveals:

  2. Production side of the economy 2. Distribution side of the economy

  3. Expenditure side of the economy


Choose your answer from

(a) 1 only                     (b) 2 only                     (c) 1, 2 and 3               (d) 3 only

Ans: (b)

  1. Octroi is levied and collected by:


(a) Centre                                (b) State Government

(c) local bodies                        (d) all the above

Ans: (c)

  1. What is meant by 'Underwriting', the term frequently used in financial sector? [Punjab & Sindh Bank 2011]


(1) Under valuation of the assets.

(2) The Act of taking on a risk for a fee.

(3) Giving a Guarantee that a loan will not become a bad loan.

(4) The act of permission to float an IPO.

(5) None of the above

Ans: (1)

  1. What is a fiscal deficit? [Punjab & Sindh Bank 2011]


(1) It is a gap between the values of the exports and imports

(2) It is a gap between exports and imports minus external borrowings

(3) It is a gap between total expenditure and total receipts of the Govt.

(4) It is a gap between total receipts minus External Borrowing

(5) None of the above

Ans: (3)

  1. Which one of the following organizations/agencies' are involved in drafting the Union Budget of India? [Punjab & Sindh Bank 2011]


(1) The Planning Commission only

(2) The Comptroller and Auditor General only

(3) Administrative Ministries only

(4) (1) & (2) only

(5) All (1), (2) & (3)

Ans: (3)

  1. The highest weight in the revised Whole Sale Price Index, implemented from September 2010 is given to which of the following item? [Corporation Bank PO 2011]


(1) Fuel                        (2) Food items             (3) Manufactured items

(4) Primary Articles     (5) All of these

Ans: (2)

  1. Which one of the following is the updated base for Wholesale Price Index (WPI) ? [Corporation Bank PO 2011]


(1) 2002-2003             (2) 2003-2004             (3) 2004-2005             (4) 2005-2006

(5) 2006-2007

Ans: (3)

  1. Under increasing returns the supply curve is [SSC (10+2) 2010]


(a) positively sloped from left to right              (b) negatively sloped from left to right

(c) parallel to the quantity-axis                                    (d) parallel to the price-axis

Ans: (a)

  1. Development is : [CDS 1999]


(a) synonymous with economic growth                      (b) narrower than economic growth

(c) wider than economic growth                                  (d) not related to economic growth

Ans: (c)

  1. In the short run, a producer continues his production as long as he covers: [Asstt Grade 1992]


(a) variable cost                       (b) fixed cost

(c) average cost                       (d) marginal cost

Ans: (b)

  1. Invisible trade is a trade: [IAS 1992]


(a) of government with public institutions

(b) of the services like the bank, marine companies and shipping companies

(c) of corporate and financial institutions with government

(d) of government with other countries

Ans: (b)

  1. What is 'Recession'?

  2. a) Rise in the cost of production, especially because of wage increase


(b) Increase in money supply without a matching increase in production

(c) Reduction in production and employment for want of sufficient demand for goods

(d) None of these

Ans: (c)

  1. A Multinational is: [CDS 1991]


(a) a company operating in several countries

(b) a company having shareholders from more than one country

(c) a company which does charitable work in poor countries

(d) a company that operates only in those countries that do not have import restrictions

Ans: (a)

  1. The Indian budget includes:


(a) revised estimates for the current year         (b) budget estimates for the following year

(c) actual figures of the preceding year            (d) all of these

Ans: (d)

  1. Funds belonging to Government of India are kept in:

  2. Consolidated Fund of India 2. Public Account Fund of India

  3. Contingency Fund of India


(a) 1 and 2                   (b) 2 and 3                   (c) 1 and 3                   (d) 1, 2 and 3

Ans: (d)

  1. A deflator is a technique of: [IAS 1992]


(a) adjusting for changes in price level            (b) adjusting for change in commodity

(c) accounting for higher increase of GNP      (d) accounting for decline of GNP

Ans: (a)

  1. Buyer's market denotes the place where:


(a) the supply exceeds the demand                  (b) the demand exceeds the supply

(c) the demand and supply are well balanced  (d) commodities are available at competitive rates

Ans: (b)

  1. Deficit financing is spending:


(a) by getting foreign aid                                 (b) less than what is needed

(c) in excess of revenue                                   (d) by borrowing from abroad

Ans: (c)

  1. Main bearers of the burden of indirect tax are:


(a) manufacturers                     (b) traders                    (c) consumes

(d) tax payers

Ans: (c)

  1. A tax that takes away a higher proportion of one's income as the income rises is termed as [I. Tax & Central Excise 1990]


(a) indirect tax                         (b) progressive tax                   (c) regressive tax

(d) proportional tax

Ans: (b)

  1. The Indian income tax is :

  2. direct 2. Progressive 3. Indirect                    4. proportional


(a) 1and 2                    (b) 1and 4                    (c) 2 and 3                   (d) 3 and 4

Ans: (a)

  1. Excise Duties are taxes on :


(a) sale of commodities                        (b) export of commodities

(c) production of commodities (d) import of commodities|

Ans: (c)

  1. The minimum effect of Direct Taxes is on :


(a) food price                           (b) consumer goods                 (c) capital goods          (d) income

Ans: (d)

  1. Companies pay Corporation Tax on their: [UDC 1993]


(a) investment              (b) production              (c) sales proceeds                    (d) incomes

Ans: (d)

  1. In a country like India, why should an increase of direct taxes be preferred to an increase in indirect taxes?


(a) Direct taxes serve the end of Socialism by taking away the excessive wealth from the rich

(b) Direct taxes involve the well-off sections of the society while indirect taxes affect the masses

(c) It is easy to realise direct taxes and is thus useful in a country troubled by tax evasion

(d) All of the above

Ans: (d)

  1. Fresh evalution of every item of expenditure from the very beginning of each financial year is called: [SBI PO 1991]


(a) fresh Budgeting                  (b) deficit Budgeting               (c) performance Budgeting

(d) zero-based Budgeting

Ans: (d)

  1. The rate of growth of per capita income is equal to:


(a) Rate of growth of national income divided by the rate of growth of population

(b) Growth in national income divided by the increase in population

(c) Rate of growth of national income minus the rate of growth of population

(d) Rate of growth of national income

Ans: (c)

  1. Consider the following statements relating to estimation of National Income :

  2. Foreigners working in Indian Embassies are normal residents of India.

  3. Foreigners working in the office of WHO, World Bank. UNO etc. located in India are not normal residents of India.

  4. Indians working in foreign embassies in India are not normal residents of India.


Which of the statements given above is/are correct? [CDS 2010]

(a) 1 only                     (b) 1 and 2                   (c) 3 only                     (d) 1, 2 and 3

Ans: (b)

  1. Consider the following items of wholesale price index: [Asstt Commt 2010]

  2. Primary articles 2. Fuel, power, lights and lubricants

  3. Manufacturing products


Arrange the above items in descending order in terms of their weightage in calculating wholesale price index

(a) 1, 2, 3                     (b) 1, 3, 2                     (c) 3, 1, 2                     (d) 3, 2, 1

Ans: (b)

  1. When the Reserve Bank of India announces an increase of the Cash Reserve 'Ratio, what does it mean? [IAS 2010]


(a) The commercial banks will have less money to lend

(b) The Reserve Bank of India will have less money to lend

(c) The Union Government will have less money to lend

(d) The commercial banks will have more money to lend

Ans: (a)

  1. In India, the tax proceeds of which one of the following as a percentage of gross tax revenue has significantly declined in the last five years? [IAS 2010]


(a) Service tax                         (b) Personal income tax

(c) Excise duty                        (d) Corporation tax

Ans: (c)

  1. Consider the following statements:


In India, taxes on transactions in Stock Exchanges and Futures Markets are

  1. levied by the Union 2. collected by the States


Which of the statements given above is/are correct? [IAS 2010]

(a) 1 only                     (b) 2 only                     (c) Both 1 and 2          (d) Neither 1 nor 2

Ans: (a)

  1. With reference to Indian economy, consider the following statements:

  2. The Gross Domestic Product (GDP) has increased by four times in the last 10 years.

  3. The percentage share of Public Sector in GDP has declined in the last 10 years.


Which of the statements given above is/are correct? [IAS 2010]

(a) 1 only                     (b) 2 only                     (c) Both 1 and 2                      (d) Neither 1 nor 2

Ans: (b)

  1. Which of the following statements is/are correct?

  2. If a country is experiencing increase in its per capita GDP, its GDP must necessarily be growing.

  3. If a country is experiencing negative inflation, its GDP must be decreasing.


Select the correct answer using the code given below: [CDS 2012]

(a) 1 only                     (b) 2 only                     (c) Both 1 and 2                      (d) Neither 1 nor 2

Ans: (d)

  1. National income ignores [CDS 2012]


(a) sales of firm                        (b) salary of employees

(c) exports of the IT sector      (d) sale of land

Ans: (b)

  1. An individual's actual standard of living can be assessed by [SSC Grad 2011]


(a) Gross National Income                  (b) Net National Income

(c) Per Capita Income                          (d) Disposable Personal Income

Ans: (d)

  1. Consider the following statements about Sinking Fund:

  2. It is a method of repayment of public debt.

  3. It is created by the government out of budgetary revenues every year.


Which of the statements given above is/are correct? [CDS 2011]

(a) 1 only                     (b) 2 only                     (c) Both 1 and 2                      (d) Neither 1 nor 2

Ans: (c)

  1. Which one among the following is not a component of fiscal policy? [Asstt Commdt 2011]


(a) Taxation policy                  (b) Public debt policy              (c) Trade policy

(d) Public expenditure policy

Ans: (c)

  1. The total value of goods and services, produced' in a country during a given period is [CPO SI 2011]


(a) Disposable income                         (b) National income                 (c) Per capita income

(d) Net national income

Ans: (b)

  1. In the context of Indian economy, consider the following statements:

  2. The growth rate of GDP has – steadily increased in the last five years.

  3. The growth rate in per capita income has steadily increased in the last five years.


Which of the statements given above is/are correct? [CSAT2011]

(a) 1only                      (b) 2 only                     (c) Both 1and 2                       (d) Neither 1 nor 2

Ans: (d)

  1. Economic growth is usually coupled with [CSAT 2011]


(a) deflation                 (b) inflation                  (c) stagflation                           (d) hyperinflation

Ans: (b)

  1. In terms of economy, the visit by foreign nationals to witness the XIX Common Wealth Games in India amounted to [CSAT 2011]


(a) Export                    (b) Import                    (c) Production                          (d) Consumption

Ans: (a)

  1. Which one of the following statements appropriately describes the "fiscal stimulus"? [CSAT 2011]


(a) It is a massive investment by the Government in manufacturing sector to ensure the supply of goods to meet the demand surge caused by rapid economic growth

(b) It is an intense affirmative action of the Government to boost economic activity in the country

(c) It is Government's intensive action on financial institutions to ensure disbursement of loans to agriculture and allied sectors to promote greater food production and contain food inflation

(d) It is an extreme affirmative action by the Government to pursue- its policy of financial inclusion

Ans: (b)

  1. Consider the following actions which the Government can take:

  2. Devaluing the domestic currency. 2. Reduction in the export subsidy.

  3. Adopting suitable policies which attract greater FDI and more funds from FIIs.


Which of the above action/actions can help in reducing the current account deficit? [CSAT 2011]

(a) 1 and 2                   (b) 2 and 3                   (c) 3 only                     (d) 1 and 3

Ans: (d)

  1. A rapid increase in the rate of inflation is sometimes attributed to the "base effect". What is "base effect"? [CSAT 2011]


(a) It is the impact of drastic deficiency in supply due to failure of crops

(b) It is the impact of the surge in demand due to rapid economic growth

(c) It is the impact of the price levels of previous year on the calculation of inflation rate

(d) None of the statements (a), (b) and (c) given above is correct in this context

Ans: (c)

  1. Which one of the following is not a feature of "Value Added Tax"? [CSAT 2011]


(a) It is a multi-point destination-based system of taxation

(b) It is a tax levied on value addition at each stage of transaction in the productiondistribution chain

(c) It is a tax on the final consumption of goods or services and must ultimately be borne by the consumer

(d) It is basically a subject of the Central Government and the State Governments are only a facilitator for its Successful implementation

Ans: (d)

  1. The National Income is more at current prices than at constant prices because: [CDS 1992]


(a) increase in price is equal to increase in production

(b) increase in price is more than production

(c) increase in production is more than increase in price

(d) of decrease in production only

Ans: (c)

  1. The first estimate of national income in India was made by:


(a) Mahalanobis                                               (b) V.K.R.V. Rao

(c) Dadabhai Naoroji                                       (d) Prof. Sheroi

Ans: (c)

  1. The per capita income is obtained by:


(a) summing up the income of all the citizens of the country

(b) dividing national income by the population

(c) estimating the minimum income of individual citizens

(d) dividing the total national capital with the profit earned

Ans: (b)

  1. Which of the following is correct regarding the Gross Domestic Saving In India? [Asstt Grade 1992]


(a) Contribution of Household sector is the largest

(b) Contribution of Government sector is the largest

(c) Contribution of Corporate sector is the largest

(d) None of these

Ans: (a)

  1. Which of the following is not required while computing Gross National Product (GNP)? [Asstt Grade 1992]


(a) Net foreign investment                                           (b) Private investment

(c) Per capita income of citizens                                  (d) Purchase of goods by government

Ans: (c)

  1. National income is the same as:


(a) Net Domestic Product at market price                    (b) Net Domestic Product at cost factor

(c) Net National Product at market price                     (d) Net National Product at factor cost

Ans: (d)

  1. The sum total of incomes received for the services of labour, land or capital in a country is called:


(a) gross domestic product                                           (b) national income

(c) gross domestic income                                           (d) gross national income

Ans: (b)

  1. Which of the following is not shared by the Centre and the States?


(a) Sales Tax                                       (b) Corporation Tax

(c) Income Tax                                    (d) Union Excise Duties

Ans: (a)

  1. Which of the following taxes is not levied by the Union Government?


(a) Wealth Tax                                    (b) Excise Duty

(c) Profession Tax                               (d) Income Tax

Ans: (c)

  1. The principal source of revenue to the State Government in India is :


(a) Income Tax                                                (b) Sales Tax

(c) State Excise Duties                                    (d) Land Revenue

Ans: (b)

  1. Which of the following is an indirect tax?


(a) Corporation Tax                                         (b) Excise Duty

(c) Wealth Tax                                                (d) Capital Gains Tax

Ans: (b)

Saturday, 26 August 2017

कंप्यूटर क्विज फॉर आई.बी.पी.एस क्लर्क परीक्षा


  1. TCPका पूरा नाम क्या है:


(1) Transmission Control Protocol

(2) Total Control Protocol

(3) Transmission Control Program

(4) Totaling Control Program

(5) इनमें से कोई नहीं

 

  1. __एक समान्य एड्रेस देता है और पूरे इन्टरनेट पर डाटा के पैकेट के अनुसार चलता है?


(1) आई.पी

(2) टी.सी.पी

(3) यू.डी.पी

(4) ए.एल.यू

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. साइबरस्पेस, ____ नामक कानून एवं विनिमयन प्रणाली द्वारा नियंत्रित किया जाता है|


(1) सिविल कानून

(2) आपराधिक कानून

(3) इलेक्ट्रॉनिक कानून

(4) साइबर कानून

(5) साइबर प्राधिकरण

  1. टेक्स्ट लाइन के आरम्भ में जाने के लिए किस बटन का प्रयोग करते हैं?


(1) होम

(2) कंट्रोल (Ctrl)

(3) स्पेस

(4) इंटर

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. फॉण्ट और स्टाइल बदलने के लिए किस मेन्यू पर जाते हैं?


(1) टूल्स

(2) फाइल

(3) फॉर्मेट

(4) एडिट

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. कम्प्यूटर को शुरू करना और कार्यान्वयन हेतु ऑपरेटिंग सिस्टम लोड करना, क्या कहलाता है?


(1) इनीश्लाइजेशन

(2) रिट्राइविंग

(3)लोडिंग

(4) सर्चिंग

(5) बूटिंग

  1. प्राथमिक मेमोरी का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?


(1) प्रयोक्ता

(2) इनपुट उपकरण

(3) सी.पी.यू

(4) उपरोक्त सभी

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. एक डिस्क में,एक डाटा का प्रत्येक खंड किसमें लिखा जाता है?


(1) एक सेक्टर

(2) तीन सेक्टर

(3) दो सेक्टर

(4) दो अथवा अधिक सेक्टर

(5) दो अथवा तीन सेक्टर

  1. पेंटियम प्रोसेसर में क्या शामिल है-


(1) 10 के गुणांक में हज़ार ट्रांजिस्टर

(2) सौ हज़ार  ट्रांजिस्टर

(3) हजारों  ट्रांजिस्टर

(4) कई मिलियन ट्रांजिस्टर

(5) सौ ट्रांजिस्टर

  1. आज हम __ को इन्टरनेट के अग्रदूत के रूप में जानते हैं?


(1) आरपानेट (ARPANET)

(2) यूजनेट (USENET)

(3) टेलनेट (TELNET)

(4) डी.बी.एम्.एस (DBMS)

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से क्या एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?


(1) डी. ओ.एस

(2) ओर्कल

(3) लीनक्स

(4) विन्डोज़

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. वर्ड में आप पूरे शब्द को हटाने के लिए बटन का किस संयोजन का प्रयोग करेंगे?


(1) Ctrl + del

(2) Alt + del

(3) Shift + Backspace

(4) Shift + Alt + del

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. हार्डवेयर जो दो संख्याएं जोड़ता है:


(1) कंट्रोल यूनिट

(2) इंटरनल सी.पी.यू

(3) ए.एल.यू

(4) बराउज़र

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. तीव्र गति से आई.डी एक्सेस के लिए कुछ मेमोरी की आवश्यकता होती है जिसे ___ कहते हैं?


(1) रजिस्टर

(2) कैच

(3) रैम (RAM)

(4) रोम (ROM)

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. एक बाईट निम्नलिखित में से किस समूह को प्रस्तुत करता है?


(1) 10 बिट्स                          (2) 40 बिट्स

(3) 16 बिट्स                    (4) 18 बिट्स

(5) 8 बिट्स

उत्तर :












































1


165112

2


173125

3


28413

3


419414

2


5310115

5


IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी

निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए. कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी. दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए.

 

मैथिलीशरण गुप्त गांधी युग के प्रतिनिधि कवि हैं- अपने जीवन के प्रौढ़काल में ही वे इस गौरव के अधिकारी हो गए थे. गांधी युग का प्रतिनिधित्व एक सीमा तक सम्पूर्ण आधुनिक काल का प्रतिनिधित्व भी माना जा सकता है. गांधी युग की प्रायः समस्त मूल प्रवृत्तियां-राष्ट्रीय, सामाजिक और सांस्कृतिक आंदोलन-गुप्तजी के काव्य में प्रतिफलित हैं. यह प्रतिफलन प्रत्यक्ष भी है और परोक्ष भी. कुछ रचनाओं में युग-जीवन का स्वर मुखर है और उनमें वातावरण की हलचल का प्रत्यक्ष चित्रण किया गया हैं. इनमें कवि राष्ट्रकवि के दायित्व का भी पालन करता है. कुछ अन्य रचनाओं में युग-चेतना अत्यंत प्रखर है परंतु वह प्रच्छन्न है। गुप्तजी के संस्कार मूलतः सामंतीय थे और उनके घर का वातावरण वैष्णव था, तथापि वे समय के साथ चलने का निरन्तर प्रयत्न करते थे तथा देश के विभिन्न आंदोलनों को समझने का भी प्रयत्न करते थे. उनकी प्रतिक्रिया प्रायः प्रखर और प्रबल होती थी. गांधी युग की समस्याओं का चित्रण प्रेमचंद ने भी किया और अपने ढंग से प्रसाद ने भी. प्रेमचंद की दृष्टि बहिर्मुखी थी, उनकी चेतना सामाजिक-राजनीतिक थी. प्रसाद की दृष्टि अंतर्मुखी थी और उनकी चेतना एकांत रूप में सांस्कृतिक थी-गांधी युग की प्रायः सभी प्रमुख समस्याओं को उन्होंने ग्रहण किया, परंतु उनके बहिरंग में उनकी रूचि नहीं थी. अपने नाटकों में प्रसाद ने उन्हें पूर्णतः सांस्कृतिक रूप में प्रस्तुत किया है और कामायनी में आध्यात्मिक धरातल पर. अपने उपन्यासों में प्रसाद उन्हें राजनीतिक-सामाजिक धरातल पर ग्रहण करते हैं परंतु शीघ्र ही उनके बहिरंग रूपों को भेदकर उनमें निहित सांस्कृतिक तत्वों का चित्रण भी करने लगते हैं. गुप्तजी की स्थिति मध्यवर्ती है, उनका दृष्टिकोण राष्ट्रीय-सांस्कृतिक है. उनमें न तो प्रेमचंद के समान व्यावहारिकता का आग्रह है और न प्रसाद की तरह दार्शनिकता का. उनमें सगुण तत्व अधिक है. प्रेमचंद में धर्म-भावना का अभाव है तो प्रसाद में लोकभावना का. गुप्तजी में लोक चेतना का प्रतिनिधित्व अपेक्षाकृत अधिक मिलता है.


1. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक है-

(a) गांधी-युग की काव्य चेतना

(b) मैथिलीशरण गुप्त का काव्य

(c) प्रेमचंद का साहित्य

(d) आधुनिक हिन्दी काव्य की मूल प्रवृत्तियां

(e) इनमें से कोई नहीं


2. सही वक्तव्य कौन-सा है?

(a) प्रसाद गांधी- युग के प्रतिनिधि कवि हैं?

(b) मैथिलीशरण गुप्त एक सीमा तक संपूर्ण आधुनिक काल का प्रतिनिधित्व करते हैं

(c) प्रेमचंद के साहित्य में गांधी युग की समस्त मूल प्रवृत्तियों का प्रतिफलन है

(e) गुप्तजी की रचनाओं में वातावरण की हलचल का परोक्ष चित्रण है

(e) इनमें से कोई नहीं


3. गद्यांश में इस शब्द का प्रयोग नहीं है-

(a) प्रच्छन्न

(b) जन-काव्य

(c) बहिरंग

(d) लोक-चेतना

(e) इनमें से कोई नहीं


4. सही वक्तव्य कौन-सा है?

(a) प्रसाद के घर का वातावरण वैष्णव था

(b) गुप्तजी के संस्कार सामंतीय थे

(c) प्रेमचंद में युग-चेतना अत्यंत प्रखर है

(d) गांधी युग की एक मूल प्रवृत्ति धार्मिक आंदोलन की थी

(e) इनमें से कोई नहीं


5. सही वक्तव्य कौन-सा है?

(a) प्रेमचंद की दृष्टि सांस्कृतिक थी

(b) प्रसाद देश की विभिन्न आंदोलनों को समझने का प्रयत्न करते थे

(c) प्रेमचंद अपने समय के साथ चलने का प्रयत्न करते थे

(d) गुप्तजी के काव्य में गांधीयुग की प्रवृतियों का परोक्ष प्रतिफलन भी है

(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान दिया गया है और उसके नीचे पांच शब्द दिए गए हैं. इनमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन सकता हैं, सही शब्द ज्ञातकर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन कीजिये.


6. लोकतंत्र राज्य जनता में राष्ट्रीय भावना ............. रूप से जागरित करता है.

(a) स्वाभाविक

(b) अस्वाभाविक

(c) संकीर्ण

(d) अनिरंजित

(e) इनमें से कोई नहीं


7. अन्न की बचत करना देश की उन्नति में ................ होना है।

(a) बाधक

(b) साधक

(c) सहायक

(d) अवरोधक

(e) इनमें से कोई नहीं


8. भारतीय कलाकारों ने जीवन के अत्यन्त ..................... चित्र उतारे हैं.

(a) मनोरम

(b) निर्मम

(c) कोमल

(d) निरापद

(e) इनमें से कोई नहीं


9. गांधीजी का अर्थशास्त्र धर्म और ................. पर आधारित है.

(a) राज्य

(b) न्याय

(c) प्रशासन

(d) यश

(e) इनमें से कोई नहीं


10. पुरूषों को स्त्रियों का प्रेम ............... प्राप्त है.

(a) वर-स्वरूप

(b) कर-स्वरूप

(c) धन-स्वरूप

(d) ऋण-स्वरूप

(e) इनमें से कोई नहीं


निर्देश (11-15) : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बाँटा गया है (a), (b), (c), और (d) क्रमांक दिए गए हैं. आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है. त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी. उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है. अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) दीजिए।


11. भारतीय किसान आजीवन-भर (a)/ पूरी मेहनत करता है (b)/ पर साहुकारों के चंगुल से (c)/ नहीं निकल पाता (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)


12. साहित्यकार का दायित्व (a)/बल्कि उनके कारणों का (b)/ विवेचन करते हुए श्रेयस मार्ग की ओर ले जाना है (c)/ वस्तुस्थिति का यथातथ्य चित्रण मात्र प्रस्तुत कर देना ही नहीं (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)


13. जनसंख्या में (a)/ हम अपने जीवन को (b)/ सुखी और संतुष्ट नहीं बना सके (c)/ असाधारण वृद्धि के कारण (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)


14. स्वार्थ के वशीभूत होकर (a)/ मानव रह बात को (b)/ अपने मनोनुकूल (c)/ देखना चाहता है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)


15. सामज-सुधारकों के (a)/ दहेज प्रथा ने (b)/ प्रयत्नों के बावजूद (c)/ अत्यन्त विकट रूप धारण कर लिया है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)


Solution


S1. Ans.(b)

S2. Ans.(b)

S3. Ans.(b)

S4. Ans.(b)

S5. Ans.(d)

S6. Ans.(a)

S7. Ans.(c)

S8. Ans.(a)

S9. Ans.(b)

S10. Ans.(a)

S11. Ans.(a)

S12. Ans.(d)

S13. Ans.(d)

S14. Ans.(c)

S15. Ans.(b)

मार्केटिंग क्विज 1


  1. बेंचमार्क का अर्थ होता है?


(1) एक बेंच पर क़तर में लगे उत्पाद

(2) एक बेंच पर बैठे विक्रेता

(3)मानकों का निर्धारण

(4) बेंच पर निशान

(5) इनमें से कोई नहीं

  1. DSA का विस्तार रूप क्या है?


(1) Directly Selling Authority

(2) Direct Selling Agent

(3) Direct Shifting Authority

(4) Domestic Seller Agent

(5) Distributors and Selling Agencies

  1. एक प्रस्तुतिकरण का अर्थ होता है-


(1) उत्पादों को दिखाना

(2) उत्पादों की उपयोगिता की व्याख्या

(3) एक उपहार

(4) संचार कौशल का प्रदर्शन

(5) सभी

  1. विपणन शेयर का अर्थ होता है-


(1) शेयरों का बाजार मूल्य

(2) सेंसेक्स

(3) शेयर बाजार

(4) कंपनी की बाज़ार में हिस्सेदारी

(5) विपणन अस्थिरता

  1. सर्विस विपणन (मार्केटिंग) ______के समान होता है|


(1) संबंध विपणन

(2) ट्रांसेक्शन विपणन

(3) आंतरिक विपणन

(4) सभी

5) इनमें से कोई नहीं

  1. बैंक में विपणन ____के लिए आवश्यक होता है|


(1) नए ग्राहक प्राप्त करने के लिए

(2) मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखना

(3) उधार देना

(4) जमा स्वीकारना

(5) सभी

  1. इन्टरनेट विपणन का अर्थ है-

  2. स्वयं विपणन

  3. कोर ग्रुप मोनिटरिंग

  4. कर्मचारियों का विपणन

  5. सभी

  6. इनमें से कोई नहीं

  7. नवीनीकरण का अर्थ क्या है?

  8. उत्पाद डिजाइन

  9. नए विचार

  10. आवेग

  11. 1 और 2 दोनों


(5) इनमें से कोई नहीं

  1. एक अच्छे विक्रेता में निम्नलिखित कौन से गुण होना आवश्यक है?

  2. काम कीभक्ति

  3. विनम्र

  4. सहानुभूति

  5. सभी

  6. इनमें से कोई नहीं

  7. विपणन में प्रमोशन का अर्थ होता है-

  8. एक परीक्षा उत्तीर्ण करना

  9. एक ग्रेड से अन्य तक की ऊंचाई

  10. विभिन्न साधनों के माध्यम से उत्पादों की बिक्री

  11. विशिष्ट क्षेत्रों में उत्पाद बेचना


(5) इनमें से कोई नहीं

उत्तर

  1. 3

  2. 2

  3. 2

  4. 4

  5. 1

  6. 5

  7. 5

  8. 4

  9. 4

  10. 3

Thursday, 24 August 2017

अर्थव्यवस्था (वास्तुनिष्ठ प्रश्न)

अर्थव्यवस्था (वास्तुनिष्ठ प्रश्न)


1430. आर्थिक विकास की दृष्टि से भारत कैसा देश है? = अल्प विकसित।
1431. भारत मंे किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है? = संरचनात्मक।
1432. भारत में कुल भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर ही कृषि कार्य किया जाता है? = 41 प्रतिशत।
1433. भारत सरकार की प्रथम वन नीति कब घोषित हुई? = 1952 ई॰।
1434. भारत में औसत वार्षिक कितनी मि॰मि॰ होती है? = 1100 मि॰मि॰।

1435. राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना 1938 ई॰ में किसकी अध्यक्षता में हुई थी? = जवाहरलाल नेहरू की।
1436. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा कब दिया गया था? = 1970 के दशक के प्रारम्भ में।
1437. पहली पंचवर्षीय योजना किस माॅडल पर आधारित थी? = हैरोंड डोमर माॅडल पर।
1438. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस माॅडल पर आधारित थी? = महालनोविस माॅडल पर।
1439. द्वितीय पंचवर्षीय योजना सोवियत संघ के 1928 के किसके योजना माॅडल का अनुकरण करती थी? = फेल्डमैन के।
1440. पहली पंचवर्षीय योजना किस क्षेत्र पर विशेष बल देती थी?  = खाद्यान्न अर्थात् कृषि पर।
1441. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस पर विशेष बदल देती है?  = बड़े उद्योगो की स्थापना पर।
1442. प्रथम औद्योगिक नीति कब घोषित की गयी?  = अप्रैल, 1948 ई॰ में।

1443. भारतीय रूपये का अब तक कितनी बार अवमूल्यन हो चुका है? = तीन बार (1948, 1966 तथा 1991 ई॰)
1444. भारतीय अर्थव्यवस्था के पिछड़ेपन का सर्वप्रमुख कारण क्या है? = विशाल जनसंख्या।
1445. वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति आय की गणना का कार्य कौन करता है? = केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन।
1446. राष्ट्रीय आय की संशोधित अंकमाला किस वर्ष से प्रारम्भ की गई है?  = 1960-61
1447. राष्ट्रीय आय की अनुमान की रूढ़ अंकमाला किस वर्ष बंद की गयी? = 1967-68
1448. राष्ट्रीय आय का सामान्य अर्थ क्या होता है?  = साधन लागत पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद।
1449. बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है? = वह अर्थव्यवस्था जो अन्य देशों के साथ व्यापार नहीं करती है?
1450. भारत में प्रथम सुव्यवस्थित जनगणना किस वर्ष सम्पन्न हुई?। =  1881 ई॰ में।
1451. भारत की प्रथम जनगणना (1881 ई॰ में) के अनुसार भारत की जनसंख्या कितनी थी? = 25.4 करोड़।
1452. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् भारत में योजना आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया? = जवाहरलाल नेहरू की।
1453. प्रथम योजना आयोग के उपाध्यक्ष कौन थे? = गुलजारी लाल नंदा।
1454. किस पंचवर्षीय योजना का चार सरकारों ने अपने-अपने तरीके से प्रारूप तैयार किया था? = आठवीं पंचवर्षीय योजना।

1455. सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला विश्व का सबसे उद्यम कौन-सा है? = भारतीय रेल।
1456. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पायी जाने वाली सर्वप्रमुख बेरोजगारी कौन-सी है? = प्रच्छन्न बेरोजगारी।
1457. भारत में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के दर किस क्षेत्र में सर्वोच्च रही है। = निर्माण।
1458. भारत में किसी व्यक्ति को वष में कम-से-कम कितने दिन काम प्राप्त हो, तो उसे रोजगार में लगा हुआ माना जाता है? = 273 दिन 8 घ्ंाटे।
1459. भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम रोजगार गारंटी कार्यक्रम चलाया था। = महाराष्ट्र।
1460. ट्रायसेम किससे सम्बन्धित है? = स्वरोजगार हेतु ग्रामीण युवकों से।
1461. भारतीय सीमेंट निगम की स्थापना किस वर्ष की गई? = 1966-67 ई॰ में।
1462. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में सर्वाधिक कमाने वाला कौन सा क्षेत्र है? = पेट्रोलियम क्षेत्र।
1463. योजना आयोग का गठन कब हुआ था? = मार्च, 1950 में।
1464. योजना आयेाग क्या है? = संसदीय विधान द्वारा निर्मित एक निकाय।

1465. भारत में योजनावधि में कुल कितनी बार योजनावकाश आया है? = तीन बार।
1466. पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था कौन-सी है? = राष्ट्रीय विकास परिषद्।
1467. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी? = 1959 ई॰ में।
1468. पंचवर्षीय योजना के इतिहास में सर्वाधिक असफल योजना किसे माना जाता है? = तृतीय योजना।
1469. भारत में हरित क्रान्ति का आगमन किस योजना के दौरान हुआ था? = वार्षिक योजनाओं के।
1470. किस पंचवर्षीय योजना को उसकी समापन अवधि से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित कर दिया गया था? = पाँचवी पंचवर्षीय योजना।
1471. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत 10 सूत्रीय उद्देश्य निर्धारित किये गये थे? = छठी पंचवर्षीय योजना।

Wednesday, 23 August 2017

ANTONYMS

ANTONYMS


Directions :  Each of the following items consists of a word or a group of words in capital letters followed by four words or groups of words. Select the word or group of words that is farthest in meaning to the word in capital letters.



    1. REPLENISH
      (a) Deplete            (b) Increase                (c) Enlarge                         (d) Unprotect

    2. RELENTLESS
      (a) Ruthless           (b) Restless                (c) Be merciful                  (d) Be harsh

    3. RESILIENCE
      (a) Silence              (b) Buoyancy             (c) Rigidity                        (d) Emptiness

    4. QUERULOUS
      (a) Confident            (b) Cheerful               (c) Firm                             (d) Quarrelsome

    5. ACQUITTED
      (a) Neglected           (b) Discharged             (c) Arrested                       (d) Convicted

    6. AT THE ELEVENTH HOUR
      (a) At night             (b) At noon                    (c) Late                              (d) Early

    7. GRUDGING
      (a) Wholehearted       (b) Reluctant                (c) Convincing                  (d) Secretive

    8. DWULGE
      (a) Reveal                 (b) Hide                        (c) Tell                               (d) Inform

    9. GARRULOUS
      (a) Reticent               (b) Soft-spoken             (c) Peaceful                       (d) Kind

    10. REJUVENATED
      (a) Reaffirmed            (b) Reincarnated           (c) EThausted                    (d) Devastated







    1. THWARTED
      (a) Foiled                   (b) Opposed                 (c) Supported                    (d) Tightened

    2. BIGWIGS
      (a) Mangers-on            (b) Small fry                 (c) Riff-raff                       (d) Novices

    3. PRONE TO
      (a) Prior to                 (b) Preceding                (c) Immune to                   (d) Vulnerable to

    4. OBSEQUIOUS
      (a) Offensive              (b) Dignified                 (c) Irritating                       (d) Subservient

    5. FIGHT SHY OF
      (a) Welcome               (b) Avoid                     (c) Quarrel with                 (d) Feel shy of

    6. BY FITS AND STARTS
      (a) Regularly               (b) When in a fit                      (c) From time to time
      (d) Without steady application

    7. PAUCITY
      (a) Plenty                    (b) Pressure                 (c) Pause                            (d) Retention

    8. DIFFIDENCE
      (a) Confusion              (b) Confidence              (c) Contentment                (d) Dissatisfaction

    9. DELETERIOUS
      (a) Dilatory                  (b) Harmless                  (c) Being delicate              (d) Salubrious

    10. EXASPERATED
      (a) Encouraged             (b) Impressed               (c) Diverted                       (d) Delighted





  1. ON THE SLY
    (a) Openly                    (b) Secretly                 (c) Casually                       (d) Actively

  2. ESTEEM
    (a) Power                     (b) Guess                   (c) Contempt                     (d) Estimate

  3. SPURIOUS
    (a) Sumptuous               (b) Relevant               (c) Sporadic                       (d) Genuine

  4. CONVICTED
    (a) Charged                  (b) Relieved                 (c) Dismissed                    (d) Acquitted

  5. INTIMIDATING
    (a) Authoritative              (b) Casual                 (c) Non-serious                  (d) Friendly

Tuesday, 22 August 2017

ECONOMICS Test

1) राश्ट्रीय विकास का गठन किस तिथि को हुआ था, वह थी
1) 15 अगस्त 1947 2) 6 अगस्त 1952
3) 1 अपै्रल 1951 4) 15 मार्च 1950

2) न्यूनतम समर्थन मूल्य ;डैच्द्ध का निर्धारक है
1) ICAR 2) राज्य सरकार
3) CACP 4) इनमें से कोई नही

3) निम्न में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेष के लिये सर्वाधिक उपयुक्त माना जाता है
1) धान-मक्का-गेहॅॅू 2) मक्का-आलू-मूॅग
3) मक्का-तोरिया-गेहूॅ 4) कपास-गेहॅू-मूॅग

4) भारतीय अर्थव्यवस्था में कृशि का महत्व उसके निम्नाकिंत में से किस योगदान से जना जाता है
1) राश्ट्रीय आय तथा रोजगार
2) औधोगिक विकास तथा अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार
3) खाद्यान्न आपूर्ति 4) उपरोक्त सभी से

5) भारत में राश्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया
1) दादाभाई नौरोजी 2) एम0जी0 रानाडे
3) एस0एन0 बनर्जी 4) इनमें से कोई नही

6) भारतीय कृशि में निम्न उत्पादकता का कारण है
1) कृशि पर अधिक जनसंख्या दवाब
2) जोत का छोटा आकार 3) उत्पादन की पिछड़ी तकनीक
4) उपरोक्त सभी

7) भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था आधारित है
1) गाॅधीवादी व्यवस्था पर 2) समाजवादी व्यवस्था से
3) पूॅजीवादी व्यवस्था से 4) मिश्रित व्यवस्था से

8) मिश्रित कृशि का तात्पर्य है
1) ऐसी कृशि जिसमें कृशि के साथ-साथ पुषपालन भी हो
2) भिन्न-भिन्न फसलों को एक साथ करना
3) फल-फूल एवं सब्जियों की कृशि
4) उपर्युक्त सभी

9) कृशि क्षेत्र में साख प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था है
1) वाणिज्यिक बैंक 2) सहकारी बैंक
3) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 4) सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

10) निम्न में कौन सही सुमेलित नही है
1) एपीकल्चर - मधुमक्खी पालन
2) ओलेरीकल्चर- सब्जी विज्ञान
3) पोमोलाॅजी - फल विज्ञान
4) वर्मीकल्चर- अॅगूर की खेती

11) निम्न में से कौन सा कथन सही है
1) हरित क्रांति के दौरान सर्वाधिक लाभ चावल को हुआ
2) द्वितीय हरित क्रांति का उद्देष्य खाद्यान्न में तीन गुना वृद्वि करना है
3) राश्ट्रीय खाद्या सुरक्षा मिषन में चावल, गेहूॅ एवं दालों को सम्मिलित किया है
4) किसान क्रेडिट कार्ड वाणिज्यिक एवं RBI द्वारा ही जारी किये जाते है

12) राश्ट्रीय आय के सन्दर्भ में कौन सा कथन सही नही है
1) इसे साधन लागत पर निकाला जाता है तथा आधार वर्श 2004-05 है
2) राश्ट्रीय आय में योगदान अवरोही क्रम में क्रमषः सेवा, उद्योग एवं कृशि है
3) इसके आॅकड़े CSO जारी करता है
4) उपरोक्त सभी

13) ग्रीन जी0डी0पी0 का तात्पर्य है
1) समग्र उत्पादन का योग
2) ऐसा Growth जिसमें कृशि पर विषेश जोर दें
3) ऐसी वृद्वि जिसमें पर्यावरणीय पहलुओं का ध्यान रखा जाये
4) उपर्युक्त में से कोई नही

14) लारेन्ज वक्र सम्बन्धित है
1) बेरोजगारी एवं रोजगार के बीच के सम्बन्ध से
2) माॅग एवं पूर्ति के बीच सम्बन्ध से
3) आय की असमानता से सम्बन्धित
4) उपर्युक्त में से कोई नही

15) भूमि सुधार से सम्बन्धित नही है
1) मध्यस्थों को उन्मूलन 2) चकबंदी
3) काष्तकारी सुधार 4) इनमें से कोई नही

16) ट्रंक फार्मिंग निम्न में से किससे सम्बन्धित है
1) खाद्यान्न कृशि 2) ट्रक का प्रयोग खेती में करना
3) फल फूल सब्जी की खेती 4) उपर्युक्त सभी

17) निम्न में से कौन सही नही है
1) देष में प्रति व्यक्ति आय के मामलें में चण्डीगढ षीर्श पर है
2) राश्ट्रीय आय का आंकलन केवल उत्पाद विधि से होता है
3) बन्द अर्थव्यवस्था में GNP के बराबर GDP होता है
4) 1951 में राश्ट्र में योगदान अवरोही क्रम कृशि उद्योग एवं सेवा का था

18) निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नही है
बोर्ड मुख्यालय
1) तम्बाकू गुंटूर (आन्ध्र प्रदेष)
2) चाय गुवाहटी
3) रबर कोट्टायम
4) मषाल कोच्चि

19) निम्न में सही नही है
संस्थान                                  मुख्यालय विकास प्राधिकरण
1) भारतीय हीरा संस्थान                         सूरत
2) समुद्री उत्पाद निर्यात                          कोच्चि
3) ABEDA (एपेडा)                              मुम्बई
4) ICRA                                           नई दिल्ली

20) निम्न में से कौन सा कथन सही नही है
1) गेहूॅ की तुलना में चावल की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता अधिक है
2) दलहन कृशि क्षेत्र में पिछले दषकों की तुलना में गिरावट आयी है
3) खाद्यान्नों में सर्वाधिक उत्पादन वाली फसल गेहूॅ है।
4) क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़े क्षेत्र में बोयी गयी फसल धान है।

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...