Pages

Saturday, 4 March 2017

Most Important Questions of Simple Intrest for SBI PO

Q1. A,B से साधारण ब्याज दर पर 5000 रूपये की राशि उधार लेता है. 4 वर्ष बाद, B को A को उधार दी गयी राशि से 1000 रूपये अधिक प्राप्त होते है. ब्याज दर ज्ञात कीजिये? 
(a) 5%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 4%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2.  वह राशि ज्ञात कीजिये जो 5% प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर ब्याज एक रूप में प्रतिदिन 1रूपये प्रदान करें.
(a) 3650रूपये
(b)36500 रूपये
(c)730 रूपये
(d)7300 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. एक आदमी 15% प्रतिवर्ष की दर पर एक बैंक में 4000 रूपये जमा करता है और दुसरे बैंक में 16% प्रतिवर्ष की दर पर 6000 रूपये जमा करता है. पूरी राशि पर ब्याज की दर ज्ञात कीजिये?
(a) 15.86%
(b) 31%
(c) 14.6%
(d) 15.6%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. एक राशि पर अर्जित साधारण ब्याज मूलधन के बराबर है और वर्षो की संख्या वार्षिक ब्याज दर के बराबर है. ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
(a) 25%
(b) 100%
(c) 10%
(d) संभव नहीं है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. कितनी वार्षिक राशि 3 वर्षो में 3% प्रतिवर्ष की दर से 9270 रूपये का ऋण प्रदान करेगी?
(a)3000 रूपये
(b) 2000 रूपये
(c) 2500 रूपये
(d) 3500 रूपये
Q6. एक निश्चित राशि एक निश्चित समय के लिए निवेश की जाती है. यह 10% प्रतिवर्ष से 400 रूपये प्रदान करती है. यदि समान राशि को 4% प्रतिवर्ष की दर से निवेश किया जाता है, यह 200 रूपये प्रदान करती है. समय ज्ञात कीजिये?
(a) 100 वर्ष
(b) 75 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) 60 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. सुदर्शन के पास 1500रुपये है, इस राशि के  एक भाग को वह 3% की दर से और शेष को 2% की दर से उधार देता है. यदि कुल राशि पर अर्जित ब्याज की राशि 32रूपये है. तो 2% पर उधार दी गयी राशि ज्ञात कीजिये?  
(a) 200 रूपये
(b)1300 रूपये
(c)300 रूपये
(d)1200 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. 1200 रूपये की एक राशि 4 वर्षो में एक निश्चित ब्याज दर पर 1,632  हो जाती है. यदि ब्याज की दर 1% बढ़ जाती है, तो यह कितनी राशि प्रदान करेगी?
(a) 1635 रूपये
(b) 1644 रूपये
(c) 1670 रूपये
(d) 1680 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. सुधीर एक योजना में 16000 रूपये का निवेश करता है, जो उसे 15% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज प्रदान करती है. दो वर्ष बाद, वह मूलधन और ब्याज दोनों निकाल कर एक नयी योजना में निवेश करता है जो उसे 12% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज प्रदान करती है. 4 वर्ष के अंत में सुधीर द्वरा अर्जित कुल ब्याज कितना है?  
(a) 9792 रूपये
(b) 10152.11 रूपये
(c) 9012.14 रूपये
(d) 6,000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक निश्चित राशि कुछ समय में 9% की दर से 1020 हो जाती है, जिसमें 720 रूपये 4% की दर से 880 रूपये हो जाते है. साधारण ब्याज दर पर राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 680 रूपये
(b) 780 रूपये
(c) 700 रूपये
(d) 580 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. 7930 रूपये की एक राशि को तीन भागो में इस प्रकार बांटा जाता है कि क्रमश: 2,3, और 4 वर्षों में 5% प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज पर तीनों राशि बराबर हो जाती है. अधिकतम राशि और न्यूनतम राशि के बीच अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 250 रूपये
(b) 230 रूपये
(c) 280 रूपये
(d)330 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. एक निश्चित राशि सधारण ब्याज दर पर 20 वर्षो में 586.40 रूपये हो जाती है और 10 वर्षो में साधारण ब्याज पर 696.35 रूपये हो जाती है. ब्याज की दर ज्ञात कीजिये?
(a) 3%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 8%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. राकेश एक बैंक से 3500 रूपये की एक राशि सधारण ब्याज पर उधार लेता है, तीन वर्ष के अंत में वह बैंक को 1500 रूपये की राशि का भुगतान करता है और उधार लेने से पांच वर्ष बाद वह सब कुछ चुकता करने के लिए 2725 रूपये का भुगतान करता है. ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
strong>(a) 10%
(b) 5%
(c) 2.5%
(d) 4%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. एक निश्चित राशि में से, 1/3 राशि को 3% पर, 1/6 राशि को 6% पर, और शेष को 8% पर निवेश किया जाता है. यदि इन सभी निवेश के लिए 2 वर्षो में साधारण ब्याज 600 रूपये है, पूरी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 5000 रूपये
(b) 6000 रूपये
(c) 5200 रूपये
(d) 5500 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. 3000 रूपये की एक राशि को 6% प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर निवेश करने पर, कुछ वर्षो के ब्याज के रूप में 900 रूपये का भुगतान किया जाता है. समान वर्षो में 4000 रूपये की राशि से ब्याज के रूप में 1600 रूपये अर्जित करने के लिए, साधारण ब्याज दर कितनी होगी?  
(a)7%
(b) 8%
(c) 9%
(d) अपर्याप्त डेटा
(e) इनमें से कोई नहीं

No comments:

Post a Comment

Major Technological Inventions And Inventors - प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक

आप तो जानते है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" लेकिन इन आविष्कार को करने के लिये आविष्कारक भी होने चाहिये, अगर ये आविष्कारक (...